Thursday 30 January 2014

जब दादामुनि का गाना किशोर कुमार ने गाया

अनोखी और दिलचस्प जानकारी - [24]
----------------------------------------------------- 

Fact About The Song : Koyi Hamdam Na Raha ... 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
1936-37 में बाम्बे टाकीज़ द्वारा निर्मित एवं अशोक कुमार और  देविका रानी के अभिनय से सजी फ़िल्म- 'जीवन नैया' प्रदर्शित हुयी थी ! फ़िल्म में सरस्वती देवी ने संगीत दिया था ! इसी फ़िल्म में अभिनेता अशोक कुमार ने एक गाना गाया था- 'कोई हमदम न रहा, कोई सहारा न रहा ...'

फ़िल्म- 'जीवन नैया' का यह गाना किशोर कुमार को बचपन से ही बहुत पसंद था ! उन्होंने अपने बड़े भाई दादामुनि यानि अशोक कुमार से कहा भी था कि एक दिन ये गाना मैं गाऊंगा और तुमसे अच्छा गाकर दिखाऊंगा ! पच्चीस वर्ष बाद जब 1961 में जब किशोर कुमार और मधुबाला की फ़िल्म- 'झुमरू' आयी, जिसका संगीत भी किशोर कुमार ने दिया था, उसमें उन्होंने अशोक कुमार का वही गाना गाया ! आईये आज दोनों गानों को सुनते हैं :
====================================================
End 
===================

Friday 24 January 2014

जब भारत के देश-भक्ति गीतों को पाकिस्तान ने चुराया

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 23]
----------------------------------------------------

वर्ष 1954 में देश भक्ति की भावना को जगाती फ़िल्म 'जागृति' प्रदर्शित हुयी थी ! वस्तुतः यह 1949 में सत्येन बोस द्वारा निर्देशित बांगला फ़िल्म 'परिबर्तन' पर आधारित थी ! अभि भट्टाचार्य, प्रणोति घोष, कनु राय, महमूद इत्यादि के अभिनय से सुसज्जित फ़िल्म 'जागृति' जब रिलीज हुयी तो सर्वत्र सराही गयी ! इस फ़िल्म के सभी गीतों को कवि प्रदीप जी ने लिखा था और संगीत हेमंत दा ने दिया था ! 

1957 में पाकिस्तान में रफ़ीक़ रिज़वी के निर्देशन में फ़िल्म 'बेदारी' का निर्माण हुआ, जिसमें भारतीय फ़िल्म 'जागृति' के तीन गानों का उपयोग कर लिया गया ! बस कवि प्रदीप जी के गीतों में थोड़े-बहुत मन मुताबिक़ परिवर्तन के साथ गाने बना लिए गए !

मजे की बात है कि प्रदीप जी के लिखे- 'हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के' गीत को बिगाड़ के फ़िल्म 'बेदारी' के दृश्य में बच्चों को प्रेरणा देते हुए इस तरह गाया गया - "लेना अभी कश्मीर है ये बात ना भूलो, कश्मीर पे लहराना है झंडा उछाल के, इस मुल्क को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के:-) पाकिस्तान के इन बच्चों ने मुल्क को ऐसा सम्भाला कि कश्मीर तो एक तरफ बांग्लादेश से भी हाथ धो बैठे, बाकी और भी जाने क्या-क्या गंवाने को तैयार बैठे हैं !

आईये हमारे तीनों गानों को और उनकी नक़ल को सुनते हैं :
[INDIA]
Hum Laaye Hain Tufan Se Kashti Nikaal Ke 
Is Desh Ko Rakhna Mere Bachchon Sambhaal Ke 
Film : Jagriti (1954)
Singer : Mohammed Rafi
Music : Hemant Kumar
Lyricist : Kavi Pradeep
[PAKISTAN]
Hum Laye Hain Tufan Se Kashti Nikaal Ke
Is Mulk Ko Rakhna Mere Bachchon Sambhaal Ke
Film : Bedari (1957)
Singer : Saleem Raza
Music : Fateh Ali Khan
Director : Rafiq Rizvi
==============================================================
[INDIA] 
Aao Bachchon Tumhe Dikhayen Jhankee Hindustan Kee
Singer : Kavi Pradeep
Film : Jagriti (1954)
[PAKISTAN]
Aao Bachchon Sair Karayen tum ko Pakistan Ki
Singer : Saleem Raza
Film : Bedari (1957)
=============================================================
[INDIA] 
Chalo Chale Maa Sapano Ke Gaanv Men Chalo Chalen Maa
Singer : Asha Bhosle
Film : Jagriti (1954)
[PAKISTAN]
Chalo Chale Maa Sapano Ke Gaanv Men Chalo Chalen Maa
Singer : Munnawar Sultana
Film : Bedari (1957)
==============================================================
End
====================

Tuesday 21 January 2014

संगीतकार रवि के गाये फ़िल्मी गाने

अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 22
----------------------------------------------------
Musician Ravi As a Singer
---------------------------------------------------------------------------
जन्म : 3 मार्च 1926 /// मृत्यु : 7 मार्च 2012

अगर फ़िल्म जगत के सर्वाधिक सफल गीतों के सृजन की बात हो तो संगीतकार रवि जी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा ! कहानी की सिचुएशन और गीत के मुताबिक़ धुनें तैयार करने में उनका कोई सानी नहीं था ! रवि के संगीत निर्देशन में बनी ज्यादातर फिल्मों के लगभग सभी गीत सुपर हिट होते रहे। मिसाल के तौर पर ‘दिल्ली का ठग, ‘गुमराह’, ‘काजल’, ‘खानदान’, ‘हमराज’, ‘आंखें’, ‘दो बदन’, ‘चौदहवीं का चांद’ ‘वक्त’, ‘एक फूल दो माली’, ‘दस लाख’, ‘नील कमल’, ‘एक महल हो सपनों का’, ‘आदमी सड़क का’ और ‘निकाह’ जैसी बेशुमार फिल्मों के ज्यादातर गीत सुपर हिट रहे हैं। इन फिल्मों के ये गीत कभी भुलाए नहीं जा सकते।

दिलचस्प बात है कि संगीतकार रवि फ़िल्मी दुनिया में आए तो थे एक गायक बनने के लिए, लेकिन बन गए संगीतकार। इसीलिए तो कहा जाता है न क़िस्मत में जो लिखा है, वही होकर रहता है। क्या आप जानते हैं रवि जी ने कुछ फिल्मों में स्वयं भी गाने गाये थे ? आज हम आपको संगीतकार रवि के गाये कुछ गीतों को सुनवाते हैं, हालाँकि उनकी आवाज़ आम गायकों से हटकर थी, लेकिन एक अजीब सा आकर्षण और खिंचाव था उनकी आवाज़ में जो सुनने वाले को बाँध लेता था :

1- एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया 
मुझको मेरे खूबसूरत ख्वाब से चौंका दिया

2- मैं हूँ मजबूर मेरी मंजिल है दूर, कहीं रस्ते में शाम हो न जाए
3- मेरा दिल है प्यार का आशियाँ, यहाँ जी तो लूंगा क़रार से
मेरे आगे चमन का नाम न लो, मैं डरा हुआ हूँ बहार से 
4- मेहनत कर ले बन्दे मेहनत का फल मिलेगा
मेहनत से तूफानों में भी साहिल तुझे मिलेगा 
5- इंसान जी रहा है उम्मीद के सहारे, 
हर काम कर रहा है उम्मीद के सहारे

6- किस्मत के खेल निराले मेरे भैया, 
किस्मत का लिखा कौन टाले मेरे भैया  

1- Ek Bhuli Yaad Ne Fir Dil Mera Tadpa Diya
Film : Jogi (1982)
Singer & Music : Ravi
Lyricist : Shakeel Badayuni
2- Main Hun Majboor Meri Manjil Hai Door
Film : Padosi (1971)
Singer & Music : Ravi
Lyricist : Asad Bhopali
3- Mera Dil Hai Pyar Ka Aashiyan,
Yahan Jee To Lunga Qarar Se
Film : Umeed (1971)
Singer & Music : Ravi
Lyricist : Shakkel Badayuni
4- Mehnat Kar Le Bande, 
Mehnat Ka Fal Milega
Film : Padosi (1971)
Singer & Music : Ravi
 Lyricist : Ravi
5- Insan Jee Raha Hai Ummid Ke Sahare
Film : Umeed (1971)
Singer & Music & Lyricist : Ravi 
6- Kismat Ke Khel Nirale Mere Bhaiyya 
Film : Ek Phool Do Mali (1969)
Singer & Music & Lyricist : Ravi 
================================================================
End
==================

Friday 17 January 2014

गायिका सुधा मल्होत्रा : [गायकों का पहला / आखिरी गाना- 13]

गायकों का पहला / आखिरी गाना- 13
--------------------------------------------------
Sudha Malhotra : First / Last Song
------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी फिल्मों की गायिका सुधा मल्होत्रा 30 नवम्बर,1936 को दिल्ली में पैदा हुई ! रेडिओ लाहौर में एक बाल कलाकार [गायिका] के रूप में काम शुरू किया ! 6 साल की उम्र में कानन बाला के गाने से स्टेज पर गाना शुरू किया था ! गुलाम हैदर जी ने उन्हें गाने के मंच पर पहला मौका दिया था !

13 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ मुम्बई आयीं, तब संगीतकार अनिल बिस्वास जी ने उन्हें पहला पार्श्वगायन- 'मिला गये नैन, मिला गये नैन' फिल्म- 'आरजू' (1950) के लिए मौका दिया ! इसे शशिकला पर फिल्माया गया था ! पहला ही गाना बहुत लोकप्रिय हुआ और गौरतलब है कि शशिकला जी और तलत महमूद की भी यह पहली फिल्म थी :
- First Song - 
Mila Gaye Nain, Mila Gaye Nain
Jinako Jiyaa Tarase Chupke Chupke
Meri Nazar Se Milaa Gaye Nain
Singer : Sudha Malhotra
Film : Aarzoo (1950)
Music : Anil Biswas
Lyricist : Majrooh Sultanpuri
=================================================
इस बड़े ब्रेक के बाद उन्हें कई फिल्मों में गाने का मौका मिला ! संगीतकार हुस्नलाल जी के कहने पर पटियाला घराने से शास्त्रीय संगीत की तालीम ली ! फिल्म- 'बरसात की रात' (1960) में कव्वाली- 'न तो कारवां की तलाश है..' जिसकी लगातार 23 घंटे रिकॉर्डिंग हुई थी ! फ़िल्मी गीतों के अलावा उन्होंने बहुत से भजन और ग़ज़ल भी गाये हैं !

गीता जी के साथ फिल्म- 'काला बाज़ार' (1960) के लिए उनका गाया 'न मैं धन चाहूँ न रतन चाहूँ' बहुत लोकप्रिय भजन रहा ! शायर साहिर लुध्यानवी के प्रोत्साहन को वह अपने करियर के लिए बहुत बड़ा सहायक मानती हैं ! साहिर के लिखे  फ़िल्म- 'दीदी' (1959) के गीत 'तुम मुझे भूल भी जाओ' का संगीत भी सुधा मल्होत्रा जी ने खुद बनाया था ! यही उनका पहले दौर का आखिरी गीत था

वर्ष 1957 से 1960 तक उनका बहुत अच्छा सफ़र रहा ! 1960 में शादी के उपरान्त गाना छोड़ देने के बाद राज कपूर की फिल्म- 'प्रेम रोग' फिल्म के लिए 'ये प्यार था या और कुछ और था' गीत के साथ फिल्मों में वापसी की ! यही उनका फिल्मों में अब तक का आखिरी गाना है :
- Last Song - 
Ye Pyar Tha Ya Kuchh Aur Tha Na Tujhe Pata
Singers : Sudha Malhotra, Anwar
Film : Prem Rog (1982)
Music : Laxmikant Pyarelal
Lyricist : Santosh Anand
====================================================
साहिर के लिखे गीत 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' उन्होंने गीता दत्त के साथ खय्याम साहब के संगीत में चेतन आनंद की फिल्म के लिए गाया था, जो कभी पूरी बन नहीं सकी ! 78 वर्षीय सुधा जी इन दिनों मुम्बई के खार (पश्चिम) में अपने बेटे व नाती-पोतों के साथ रह रही हैं, 4 वर्ष पूर्व उनके पति गिरधर मोटवानी का निधन हो चुका है ! भारत सरकार ने 2013 में सुधा जी को हिंदी फ़िल्म संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
 ================================================
End
=====================

Wednesday 8 January 2014

कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा : [Copied or Inspired Song - 26]

Copied or Inspired By Other Song [26]
-------------------- --------------------------------------

आज हम जिस 'कॉपीड सांग' की बात कर रहे हैं, वो मेरा पसंदीदा गाना है ! अचानक ही जब इस गाने की असलियत सामने आयी तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये तो एक पाकिस्तानी फ़िल्म के गाने की नक़ल है और दिलचस्प बात ये भी है कि न सिर्फ गाना बल्कि फ़िल्म का पूरा 'सीन' ही उड़ा लिया गया ! 

1985 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'अलग अलग' में एक बेहद खूबसूरत गाना है - 'कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा' ! इस गाने को 'आर.डी.बर्मन' के संगीत निर्देशन में 'किशोर कुमार' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'राजेश खन्ना' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1982 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'मेहरबानी' से 'कॉपी' किया गया था ! 'मसरूर अनवर' के लिखे इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'अख़लाक़ अहमद' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कभी ख्वाहिशों ने लूटा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, हमें ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Khwahishon Ne Loota Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahi Hai, Hamen Zindagi Ne Maara
Singer : Akhlaq Ahmed
Pakistani Movie : Meharbani (1982)
Music : M.Ashraf
Lyrics : Masroor Anwar
Film Director : Parvez Malik
Star Cast : Nadeem, Mohammad Ali, Nayyer Sultana
================================================= 
[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, मुझे ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Bekasi Ne Maara, Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahin Hai, Mujhe Zindagi Ne Maara
Singer : Kishor Kumar
Film : Alag Alag (1985)
Music : R.D. Burman
Star Cast : Rajesh Khanna, Tina Munim

================================================== 
End
======================