Thursday 30 January 2014

जब दादामुनि का गाना किशोर कुमार ने गाया

अनोखी और दिलचस्प जानकारी - [24]
----------------------------------------------------- 

Fact About The Song : Koyi Hamdam Na Raha ... 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
1936-37 में बाम्बे टाकीज़ द्वारा निर्मित एवं अशोक कुमार और  देविका रानी के अभिनय से सजी फ़िल्म- 'जीवन नैया' प्रदर्शित हुयी थी ! फ़िल्म में सरस्वती देवी ने संगीत दिया था ! इसी फ़िल्म में अभिनेता अशोक कुमार ने एक गाना गाया था- 'कोई हमदम न रहा, कोई सहारा न रहा ...'

फ़िल्म- 'जीवन नैया' का यह गाना किशोर कुमार को बचपन से ही बहुत पसंद था ! उन्होंने अपने बड़े भाई दादामुनि यानि अशोक कुमार से कहा भी था कि एक दिन ये गाना मैं गाऊंगा और तुमसे अच्छा गाकर दिखाऊंगा ! पच्चीस वर्ष बाद जब 1961 में जब किशोर कुमार और मधुबाला की फ़िल्म- 'झुमरू' आयी, जिसका संगीत भी किशोर कुमार ने दिया था, उसमें उन्होंने अशोक कुमार का वही गाना गाया ! आईये आज दोनों गानों को सुनते हैं :
====================================================
End 
===================

Friday 24 January 2014

जब भारत के देश-भक्ति गीतों को पाकिस्तान ने चुराया

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 23]
----------------------------------------------------

वर्ष 1954 में देश भक्ति की भावना को जगाती फ़िल्म 'जागृति' प्रदर्शित हुयी थी ! वस्तुतः यह 1949 में सत्येन बोस द्वारा निर्देशित बांगला फ़िल्म 'परिबर्तन' पर आधारित थी ! अभि भट्टाचार्य, प्रणोति घोष, कनु राय, महमूद इत्यादि के अभिनय से सुसज्जित फ़िल्म 'जागृति' जब रिलीज हुयी तो सर्वत्र सराही गयी ! इस फ़िल्म के सभी गीतों को कवि प्रदीप जी ने लिखा था और संगीत हेमंत दा ने दिया था ! 

1957 में पाकिस्तान में रफ़ीक़ रिज़वी के निर्देशन में फ़िल्म 'बेदारी' का निर्माण हुआ, जिसमें भारतीय फ़िल्म 'जागृति' के तीन गानों का उपयोग कर लिया गया ! बस कवि प्रदीप जी के गीतों में थोड़े-बहुत मन मुताबिक़ परिवर्तन के साथ गाने बना लिए गए !

मजे की बात है कि प्रदीप जी के लिखे- 'हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के' गीत को बिगाड़ के फ़िल्म 'बेदारी' के दृश्य में बच्चों को प्रेरणा देते हुए इस तरह गाया गया - "लेना अभी कश्मीर है ये बात ना भूलो, कश्मीर पे लहराना है झंडा उछाल के, इस मुल्क को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के:-) पाकिस्तान के इन बच्चों ने मुल्क को ऐसा सम्भाला कि कश्मीर तो एक तरफ बांग्लादेश से भी हाथ धो बैठे, बाकी और भी जाने क्या-क्या गंवाने को तैयार बैठे हैं !

आईये हमारे तीनों गानों को और उनकी नक़ल को सुनते हैं :
[INDIA]
Hum Laaye Hain Tufan Se Kashti Nikaal Ke 
Is Desh Ko Rakhna Mere Bachchon Sambhaal Ke 
Film : Jagriti (1954)
Singer : Mohammed Rafi
Music : Hemant Kumar
Lyricist : Kavi Pradeep
[PAKISTAN]
Hum Laye Hain Tufan Se Kashti Nikaal Ke
Is Mulk Ko Rakhna Mere Bachchon Sambhaal Ke
Film : Bedari (1957)
Singer : Saleem Raza
Music : Fateh Ali Khan
Director : Rafiq Rizvi
==============================================================
[INDIA] 
Aao Bachchon Tumhe Dikhayen Jhankee Hindustan Kee
Singer : Kavi Pradeep
Film : Jagriti (1954)
[PAKISTAN]
Aao Bachchon Sair Karayen tum ko Pakistan Ki
Singer : Saleem Raza
Film : Bedari (1957)
=============================================================
[INDIA] 
Chalo Chale Maa Sapano Ke Gaanv Men Chalo Chalen Maa
Singer : Asha Bhosle
Film : Jagriti (1954)
[PAKISTAN]
Chalo Chale Maa Sapano Ke Gaanv Men Chalo Chalen Maa
Singer : Munnawar Sultana
Film : Bedari (1957)
==============================================================
End
====================

Tuesday 21 January 2014

संगीतकार रवि के गाये फ़िल्मी गाने

अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 22
----------------------------------------------------
Musician Ravi As a Singer
---------------------------------------------------------------------------
जन्म : 3 मार्च 1926 /// मृत्यु : 7 मार्च 2012

अगर फ़िल्म जगत के सर्वाधिक सफल गीतों के सृजन की बात हो तो संगीतकार रवि जी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा ! कहानी की सिचुएशन और गीत के मुताबिक़ धुनें तैयार करने में उनका कोई सानी नहीं था ! रवि के संगीत निर्देशन में बनी ज्यादातर फिल्मों के लगभग सभी गीत सुपर हिट होते रहे। मिसाल के तौर पर ‘दिल्ली का ठग, ‘गुमराह’, ‘काजल’, ‘खानदान’, ‘हमराज’, ‘आंखें’, ‘दो बदन’, ‘चौदहवीं का चांद’ ‘वक्त’, ‘एक फूल दो माली’, ‘दस लाख’, ‘नील कमल’, ‘एक महल हो सपनों का’, ‘आदमी सड़क का’ और ‘निकाह’ जैसी बेशुमार फिल्मों के ज्यादातर गीत सुपर हिट रहे हैं। इन फिल्मों के ये गीत कभी भुलाए नहीं जा सकते।

दिलचस्प बात है कि संगीतकार रवि फ़िल्मी दुनिया में आए तो थे एक गायक बनने के लिए, लेकिन बन गए संगीतकार। इसीलिए तो कहा जाता है न क़िस्मत में जो लिखा है, वही होकर रहता है। क्या आप जानते हैं रवि जी ने कुछ फिल्मों में स्वयं भी गाने गाये थे ? आज हम आपको संगीतकार रवि के गाये कुछ गीतों को सुनवाते हैं, हालाँकि उनकी आवाज़ आम गायकों से हटकर थी, लेकिन एक अजीब सा आकर्षण और खिंचाव था उनकी आवाज़ में जो सुनने वाले को बाँध लेता था :

1- एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया 
मुझको मेरे खूबसूरत ख्वाब से चौंका दिया

2- मैं हूँ मजबूर मेरी मंजिल है दूर, कहीं रस्ते में शाम हो न जाए
3- मेरा दिल है प्यार का आशियाँ, यहाँ जी तो लूंगा क़रार से
मेरे आगे चमन का नाम न लो, मैं डरा हुआ हूँ बहार से 
4- मेहनत कर ले बन्दे मेहनत का फल मिलेगा
मेहनत से तूफानों में भी साहिल तुझे मिलेगा 
5- इंसान जी रहा है उम्मीद के सहारे, 
हर काम कर रहा है उम्मीद के सहारे

6- किस्मत के खेल निराले मेरे भैया, 
किस्मत का लिखा कौन टाले मेरे भैया  

1- Ek Bhuli Yaad Ne Fir Dil Mera Tadpa Diya
Film : Jogi (1982)
Singer & Music : Ravi
Lyricist : Shakeel Badayuni
2- Main Hun Majboor Meri Manjil Hai Door
Film : Padosi (1971)
Singer & Music : Ravi
Lyricist : Asad Bhopali
3- Mera Dil Hai Pyar Ka Aashiyan,
Yahan Jee To Lunga Qarar Se
Film : Umeed (1971)
Singer & Music : Ravi
Lyricist : Shakkel Badayuni
4- Mehnat Kar Le Bande, 
Mehnat Ka Fal Milega
Film : Padosi (1971)
Singer & Music : Ravi
 Lyricist : Ravi
5- Insan Jee Raha Hai Ummid Ke Sahare
Film : Umeed (1971)
Singer & Music & Lyricist : Ravi 
6- Kismat Ke Khel Nirale Mere Bhaiyya 
Film : Ek Phool Do Mali (1969)
Singer & Music & Lyricist : Ravi 
================================================================
End
==================

Friday 17 January 2014

गायिका सुधा मल्होत्रा : [गायकों का पहला / आखिरी गाना- 13]

गायकों का पहला / आखिरी गाना- 13
--------------------------------------------------
Sudha Malhotra : First / Last Song
------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी फिल्मों की गायिका सुधा मल्होत्रा 30 नवम्बर,1936 को दिल्ली में पैदा हुई ! रेडिओ लाहौर में एक बाल कलाकार [गायिका] के रूप में काम शुरू किया ! 6 साल की उम्र में कानन बाला के गाने से स्टेज पर गाना शुरू किया था ! गुलाम हैदर जी ने उन्हें गाने के मंच पर पहला मौका दिया था !

13 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ मुम्बई आयीं, तब संगीतकार अनिल बिस्वास जी ने उन्हें पहला पार्श्वगायन- 'मिला गये नैन, मिला गये नैन' फिल्म- 'आरजू' (1950) के लिए मौका दिया ! इसे शशिकला पर फिल्माया गया था ! पहला ही गाना बहुत लोकप्रिय हुआ और गौरतलब है कि शशिकला जी और तलत महमूद की भी यह पहली फिल्म थी :
- First Song - 
Mila Gaye Nain, Mila Gaye Nain
Jinako Jiyaa Tarase Chupke Chupke
Meri Nazar Se Milaa Gaye Nain
Singer : Sudha Malhotra
Film : Aarzoo (1950)
Music : Anil Biswas
Lyricist : Majrooh Sultanpuri
=================================================
इस बड़े ब्रेक के बाद उन्हें कई फिल्मों में गाने का मौका मिला ! संगीतकार हुस्नलाल जी के कहने पर पटियाला घराने से शास्त्रीय संगीत की तालीम ली ! फिल्म- 'बरसात की रात' (1960) में कव्वाली- 'न तो कारवां की तलाश है..' जिसकी लगातार 23 घंटे रिकॉर्डिंग हुई थी ! फ़िल्मी गीतों के अलावा उन्होंने बहुत से भजन और ग़ज़ल भी गाये हैं !

गीता जी के साथ फिल्म- 'काला बाज़ार' (1960) के लिए उनका गाया 'न मैं धन चाहूँ न रतन चाहूँ' बहुत लोकप्रिय भजन रहा ! शायर साहिर लुध्यानवी के प्रोत्साहन को वह अपने करियर के लिए बहुत बड़ा सहायक मानती हैं ! साहिर के लिखे  फ़िल्म- 'दीदी' (1959) के गीत 'तुम मुझे भूल भी जाओ' का संगीत भी सुधा मल्होत्रा जी ने खुद बनाया था ! यही उनका पहले दौर का आखिरी गीत था

वर्ष 1957 से 1960 तक उनका बहुत अच्छा सफ़र रहा ! 1960 में शादी के उपरान्त गाना छोड़ देने के बाद राज कपूर की फिल्म- 'प्रेम रोग' फिल्म के लिए 'ये प्यार था या और कुछ और था' गीत के साथ फिल्मों में वापसी की ! यही उनका फिल्मों में अब तक का आखिरी गाना है :
- Last Song - 
Ye Pyar Tha Ya Kuchh Aur Tha Na Tujhe Pata
Singers : Sudha Malhotra, Anwar
Film : Prem Rog (1982)
Music : Laxmikant Pyarelal
Lyricist : Santosh Anand
====================================================
साहिर के लिखे गीत 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' उन्होंने गीता दत्त के साथ खय्याम साहब के संगीत में चेतन आनंद की फिल्म के लिए गाया था, जो कभी पूरी बन नहीं सकी ! 78 वर्षीय सुधा जी इन दिनों मुम्बई के खार (पश्चिम) में अपने बेटे व नाती-पोतों के साथ रह रही हैं, 4 वर्ष पूर्व उनके पति गिरधर मोटवानी का निधन हो चुका है ! भारत सरकार ने 2013 में सुधा जी को हिंदी फ़िल्म संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
 ================================================
End
=====================

Wednesday 8 January 2014

कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा : [Copied or Inspired Song - 26]

Copied or Inspired By Other Song [26]
-------------------- --------------------------------------

आज हम जिस 'कॉपीड सांग' की बात कर रहे हैं, वो मेरा पसंदीदा गाना है ! अचानक ही जब इस गाने की असलियत सामने आयी तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये तो एक पाकिस्तानी फ़िल्म के गाने की नक़ल है और दिलचस्प बात ये भी है कि न सिर्फ गाना बल्कि फ़िल्म का पूरा 'सीन' ही उड़ा लिया गया ! 

1985 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'अलग अलग' में एक बेहद खूबसूरत गाना है - 'कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा' ! इस गाने को 'आर.डी.बर्मन' के संगीत निर्देशन में 'किशोर कुमार' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'राजेश खन्ना' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1982 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'मेहरबानी' से 'कॉपी' किया गया था ! 'मसरूर अनवर' के लिखे इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'अख़लाक़ अहमद' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कभी ख्वाहिशों ने लूटा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, हमें ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Khwahishon Ne Loota Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahi Hai, Hamen Zindagi Ne Maara
Singer : Akhlaq Ahmed
Pakistani Movie : Meharbani (1982)
Music : M.Ashraf
Lyrics : Masroor Anwar
Film Director : Parvez Malik
Star Cast : Nadeem, Mohammad Ali, Nayyer Sultana
================================================= 
[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, मुझे ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Bekasi Ne Maara, Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahin Hai, Mujhe Zindagi Ne Maara
Singer : Kishor Kumar
Film : Alag Alag (1985)
Music : R.D. Burman
Star Cast : Rajesh Khanna, Tina Munim

================================================== 
End
======================

Tuesday 7 January 2014

फिल्मी पैरोडी गीत : [विषय आधारित गाने]

विषय आधारित फ़िल्मी गाने - 8
-------------------------------------------- 
Complete List of 
Films Parody Songs 
---------------------------------------------------------------
Please Note
-------------------
Titles of all the songs are hyperlinked with YouTube links.
If you want  to see related video song, Just click on them.
We have done this for your convenience. Hope you appreciate our efforts ! 

=================================================
Film - Main Chup Rahoongi (1962)
Singers - Moh.Rafi, Lata, Balbir
Film - Mazey Le Lo (1975)
Singer - Mahesh Kumar (M/F Both Voice)
Film : Dushman Duniya Ka (1996)
Sengers : Mehmood 
=================================================
चल चल रे नौजवान, जीना तेरा काम नहीं, मरना तेरी शान
Chal Chal Re Naujawan, Jeena Tera Kaam Nahi, Marna Teri Shaan
Film - Ek Phool Do Mali (1969)
Singer - Moh.Rafi, Asha Bhosle
Film - Waris (1969)
Film - Railway Platform (1955) Singer - Moh. Rafi, Batish
=================================================
धीरे से जाना खटियन में, ओ खटमल धीरे से जाना खटियन में
Film - Chhupa Rustam (1973)
Singer - Kishor Kumar
 
This song is a parody of  Song Sung by S.D.Burman in 1940 
=================================================
Film - Chhoti Bhaabhi (1950)
Singers - Moh.Rafi, Shamshad Begam
Film - Raaz (1967)
Singer - Manna Day
=================================================
काटे नहीं तू क्यूँ अपनी मूंछ, लगती है जैसे चूहे की पूंछ
Kaate Nahi Tu Kyun Apni Moonchh Lagti Hai Jaise Chuhe Ki Poonchh
Film : King Uncle (1993)
Singers : Sudesh Bhosle, Sapna Mukherjee

================================================= 
क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरों की तरह, क्यों देखते हो मुझको बेसब्रों की तरह
Kyon Aage Pichhe Dolate Ho Bhanwaro Ki Tarah, Kyon Dekhte Ho Mujhko
Film : Golmaal (2006)

Singers : Shekhar, Sneha Pant
==================================================
मेरा नाम है उम्र जानी, खाँऊ रोटी इंग्लिस्तानी, देखूं रोज फ़िल्में हिंदी
Mera Naam Hai Umar Jaani, Khaaun Roti Inglistani Dekhun Roj Filme Hindi
Film - Johar in Kashmir (1966)
Film - Laakhon Mein Ek (1971)
Singers - Asha Bhonsle, Manna Dey
Film - Sharaarat (1972)
Singers - Rafi, Manhar Udhas, Shamshad Begam
=================================================
प्रेम के तांगे पे मैं उड़ जाऊं, तेरे हाथ ना आऊँ 
Prem Ke Taange Pe Main Ud Jaaun, Tere Haath Na Aaun
Film : Tigress (1948)
=================================================
प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई दारू नहीं पी
Pyaar Kiya To Darna Kya, Pyaar Kiya Koyi Daaru Nahin Pee
Film - Raaton Ka Raja (1970)
Film - Peepli Live (2010)
Singer - Raghubeer Yadav
=================================================
Film : Shatranj (1993)
Singers : Poornima, Sudesh Bhosle
=================================================
Film - Haseena Maan Jaayegi (1968)
Singers - Moh.Rafi, Mahesh Kumar
=================================================
तेरे पूजन को भगवान बनाऊं बैंक मैं आलीशान
Film - Shaadi (1962)
Singer - Moh.Rafi
This song is a parody of Song sung by Rattan Bai in 1935 
Film - Bharat ki beti
=================================================
Film - Main Sunder Hoon (1971)
Singers - Manna Dey, Mukesh, Asha Bhosle, Mehmood
=================================================

Songs Collection By : Prakash Govind & Alpana Verma

=================================
अगर दी गयी सूची से अलग भी कोई गाना
आपको याद आ रहा हो तो अवश्य बताएं !
हम उसे भी सूची में जोड़ देंगे !

साभार / धन्यवाद
==================================

Sunday 5 January 2014

बाजे पायल छुन छुन होके बेकरार : [Copied or Inspired Song - 25]

Copied or Inspired By Other Song [25]
-------------------------------------------------------------

फ़िल्म- 'छलिया' (1974) में एक बहुत ही मधुर गाना था - 'बाजे पायल छुन छुन होके बेकरार', जो कि संगीतकार कल्याणजी आनंदजी द्वारा संगीतबद्ध एवं गीतकार कमर जलालाबादी द्वारा लिखा गया था और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ से इस गाने को दिलकश बनाया था ! दरअसल ये गाना हॉलीवुड के गायक/संगीतकार 'रोनॉल्ड गुडविन' के गाये गीत- 'डेजर्ट हीरो' (1962) की धुन से हूबहू कॉपी किया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' किये दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
Song : Desert Hero
Composer : Ron GoodwinAnd His Concert Orchestra
[Ronald Alfred Goodwin was a British composer and conductor 
known for his film music]
Album : Music for an Arabian Night
===================================================

[Copied / Inspired Song]
--------------------------------------------------------------------
-  गाना - 
बाजे पायल छुन छुन हो कर बेकरार
जाने मेरा जिया करे किसका इन्तजार  
Baje payal chhun chhun hoke beqraar
jaane mera jiya kare kiska intzaar
Film : Chhalia (1960)
Singer : Lata Mangeshkar
Music : Kalyanji Anand ji.
Lyrics : Qamar Jalalabadi
===================================================
End 
==================

Saturday 4 January 2014

अभिनेता गोविंदा : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 23]

[नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 23]
-------------------------------------------------------
Actor Govinda As a Singer
----------------------------------------------------------------------------------
अभिनेता गोविन्दा की माँ निर्मला देवी भारत की प्रमुख शास्त्रीय गायिकाओं में से एक हैं। निर्मला देवा का विवाह उस समय (1940) के प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार अरुण आहूजा से हुआ था। उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली', 'बावर्ची' और 'शमा परवाना' आदि सहित 25 फ़िल्मों के लिए गीत गाये। उन्होंने वर्ष 1942 में फ़िल्म 'सवेरा' में अभिनय भी किया था। वे शास्त्रीय संगीत की ख़्याल, ठुमरी और कजरी आदि शैली को बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ गाती हैं। दिलचस्प तथ्य है कि गोविंदा ने भी बचपन में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा हासिल की थी !

सभी तरह की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके लोकप्रिय अभिनेता गोविंदा ने कुछ गाने भी गाये हैं ! 1994 में प्रदर्शित फ़िल्म 'दुलारा' में उन्होंने निखिल-विनय के संगीत निर्देशन में एक गाना गाया था ! अभी 2013 में रिलीज फ़िल्म 'दीवाना मैं दीवाना' में गोविंदा ने बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में भी एक गाना गाया था ! आईये ये दोनों गाने सुनते हैं :
- Song -
अरे एक है अनार यहाँ, कितने बीमार यहाँ
ये दिल में किस-किस को दूँ 
Ek Hai Anaar Yahan, Kitne Beemar Yahan
Ye Dil Main Kis Kis Ko Dun 
Singer : Govinda, Alka Yagnik
Film : Dulaara (1994)
Music : Nikhil - Vinay
Lyricist : Rani Malik
===================================================
- Song -
हमने एक रुपैया देके उसको झांका था झरोखे से
उसने देख के हमको खोला था दरवाजा भरोसे से 

Hamne Ek Rupaiya Dekar Jhanka Tha Jharokhe Se
Usne Dekh Ke Hamko Khola Tha Darwaza Bharose Se 
Film : Deewana Main Deewana (2013)
Singers : Govinda, Bappi Lahiri, ila Arun
Music : Bappi Lahiri 
 

Lyricist : K.C.Bokadia  
 

===================================================
Album Name : Gori Tere Naina
Song : Gori Tere Naina
Singer : Govinda 
Lyrics : Govinda
Star Cast : Govinda, Puja Banerjee
Video Director : Rakesh Patel
=====================================================
- Song - 
पीली शर्ट वाली लड़की, नीली शर्ट वाली लड़की
आ जा ना, भेल पूरी खाएं मिल के थियेटर में जाएँ
 Peeli Shart Wali Ladaki, Neeli Shart Wali Ladki Aa Ja Na
==================================================
End 
====================

अभिनेता संजय दत्त : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 22]

[नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 22] 
------------------------------------------------------
 Sanjay Dutt As a Singer
----------------------------------------------------------------------
Song - Ae Shivani ....
Film - Khoobsurat (1999
Singer - Sanjay Dutt, Sharda Pandit,
Lyricist - Sanjay Chhel
Music Director - Jatin Lalit
Artist - Sanjay Dutt, Urmila Mantodkar
======================================================
End
====================

अभिनेता अक्षय कुमार : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 21]

[नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 21] 
-------------------------------------------------------

Akshay Kumar As a Singer
---------------------------------------------------------------------------------

- Song - 
मुझ में तू , तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख्वाब सा 
Mujh Men Tu, Tu Hi Tu 
Naino Men Jaise Khwaab Sa
Movie : Special 26 (2013)
Singer : Akshay Kumar
Lyrics : Irshad Kamil
Music : M.M Kreem
[रिहर्सल]
===================================================
[फाइनल]
=====================================================
End
===================

Friday 3 January 2014

अभिनेता हृतिक रोशन : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 20]

[नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 20]
---------------------------------------------------------
Hritisk Roshan  As a singer
--------------------------------------------------------------------------------
 - Song- 
Kites in the sky
Film : Kites (2010)
Singer : Hritik Roshan & Suzzane D'Mello
Music Director : Rajesh Roshan
Lyricist : Anand Bakshi
====================================================
End
=====================

अभिनेता आमिर खान : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 19]

[नायक / नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 19]
---------------------------------------------------------
Amir Khan As a Singer
-----------------------------------------------------------------------------------------------
- Song -
ऐ क्या बोलती तू ..... आती क्या खंडाला
Aati Kya Khandala

FIlm : Ghulaam (1998)
Singers : Aamir Khan, Alka Yagnik
Music : Jatin-Lalit
Lyricist : Nitin Raikwar
=================================================
End 
==============