Saturday, 12 September 2015

मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना : [Copied or Inspired Song - 31]

Copied or Inspired By Other Song [31]
-------------------- --------------------------------------

1992 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बेटा' में एक सुपर हिट गाना है - 'मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना' ! इस गाने को 'आनंद मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'अनुराधा पौडवाल और विपिन सचदेवा' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'अनिल  कपूर और माधुरी दीक्षित' पर फिल्माया गया था ! 

वास्तव में ये गाना 1974 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'यार मस्ताने' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'वजीर अफज़ल' के संगीत निर्देशन में गायिका 'नूरजहाँ' ने गाया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
जा अज तो मैं तेरी तू मेरा सजना वे जा
Jaa Az To Main Teri Too Mera Sajna Ve Jaa
Singer : Noor Jahan
Pakistani Movie : Yaar Mastanay(1974)
Music : Wazeer Afzal
Lyric : Hazeen Qadri
Star Cast : Naghma, Iqbal Hassan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना
अब तो मुझे है तुझे हर सुख देना
Main Teri Tu Mera Duniya Se Kya Lena  
Ab To Mujhe Hai, Tujhe Har Sukh Dena

Singer : Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva
Film : Beta (1992)
Music : Anand Milind
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है