Thursday 24 September 2015

गायक जगजीत सिंह : (गायकों का पहला / आखिरी गाना-14)

जन्म : 8 फरवरी, 1949
निधन : 10 अक्टूबर, 2011
Jagjit Singh : First / Last Song
----------------------------------------------------------------------
जगजीत सिंह का नाम बेहद लोकप्रिय ग़ज़ल गायकों में शुमार हैं। उनकी ग़ज़लों ने न सिर्फ़ उर्दू के कम जानकारों के बीच शेरो-शायरी की समझ में इज़ाफ़ा किया बल्कि ग़ालिब, मीर, मजाज़, जोश और फ़िराक़ जैसे शायरों से भी उनका परिचय कराया। जगजीत हकीकत में गजल सिंगर के रूप में एक संत थे। मंदिर, मस्जिद, गिरजा और गुरुद्वारे में विभाजित खुदा को उन्होंने नए सिरे से जोड़कर अपने दिल में बसा लिया था। उन्हें सन 2003 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। फरवरी 2014 में उनके सम्मान व स्मृति में दो डाक टिकट भी जारी किए गए !
 
जगजीत जी को बचपन मे अपने पिता से संगीत विरासत में मिला। आगे जाकर सैनिया घराने के उस्ताद जमाल ख़ान साहब से ख्याल, ठुमरी और ध्रुपद की बारीकियां सीखीं। जगजीत जी 1965 में मुंबई आ गए। उन दिनों तलत महमूद, मुकेश, रफ़ी, किशोर, मन्ना डे जैसे महारथियों के दौर में पार्श्व गायन का मौक़ा मिलना बहुत मुश्किल था। मशहूर म्यूज़िक कंपनी HMV ने जगजीत जी का पहला एलबम ‘द अनफ़ॉरगेटेबल्स (1976)’ रिलीज किया, जो कि हिट रहा। 
=====================================================
*******
जगजीत जी ने फिल्मों में पहला गाना एक गुजराती फ़िल्म 'बहुरूपी' में गाया  
गाना : लागी राम भजन नी लगनी 
Song : Laagi Ram Bhajan Ni Lagani 
Film : Bahuroopi (1966)  
Music : Ajit Merchant 
Lyrics : Venibhai Purohit
=========================================================
*******
हिंदी फिल्मों के लिए पहला गाना जगजीत जी ने फ़िल्म 'आविष्कार' के लिए गाया 
गाना - बाबुल मोरा नैहर छुटो जाए 
Song - Babul Moraa Nahiyar Chhuto Jaaye
Singers -
Jagjit- Chitra
Music Director - Kanu Roy
Movie - Aavishkar (1973)

Actors : Rajesh Khanna, Sharmila Tagore 
 

====================================================
*******
फिल्मों के लिए अंतिम गाना जगजीत जी ने फ़िल्म 'बन्दूक' के लिए गाया था
गाना - मृगतृष्णा मरुस्थल की छलती रेत रूप धर जल की 
Song : Marigtrishna Marusthal Ki Chhalti Ret Roop Dhar Jal Ki
Film : Bandook (2013)
Music : Nikhil Vinay 
 Lyrics : Shiv Sagar Singh, Aditya Om 
==================================================
*******
जगजीत सिंह जी ने अन्य अनेक फिल्मों जैसे फ़िल्म - 'तुम्हारा कल्लू' (1975),  'त्यागपत्र' (1978), तराना (1979), 'एक बार कहो' (1980), 'प्रेम गीत' (1981), 'अर्थ' (1982), 'साथ-साथ' (1982) के लिए भी गाने गाये !
=================================================
*******  
जगजीत सिंह जी के रिलीज एल्बम की लिस्ट :
---------------------------------------------------------------------------------
bar

ग़ज़ल ऍलबम

  • इन्तेहा (2009)
  • कोई बात चले (2006)
  • तुम तो नहीं हो (2003)
  • शहर (2000)
  • मरासिम (1999)
  • टूगेदर (Together) (1999)
  • सिलसिले (1998)
  • द प्लेबैक इअर्स (Playback Years, The) (1998)
  • लव इस ब्लाइड (Love is Blind) (1997)
  • एटर्निटी (Eternity) (1997)
  • उनीक (Unique) (1996)
  • जाम उठा (1996)
  • इन हारमोनी (In Harmony)
  • क्राई फॉर क्राई (Cry for Cry) (1995)
  • मिराज (Mirage)(1995)
  • इनसाइट (Insight) (1994)
  • डिसाइर्स (Desires) (1994)
  • एक्स्टसीज (Ecstasies) (1994)
  • अदा (1993)
  • एन्कॉर (Encore) (1993)
  • जगजीत सिंह के साथ लाइव (Live with Jagjit Singh) (1993)
  • फ़ेस टू फ़ेस (Face to Face) (1993)
  • इन सर्च (In Search) (1992)
  • विज़न्स (Visions) (1992)
  • रेयर जेम्स (Rare Gems) (1992)
  • सज्दा (1991)
  • होप (Hope) (1991)
  • कहकशां (1991)
  • समवन समवेहर (Someone Somewhere) (1990)
  • योर च्होस (Your Choice)
  • मिर्जा गालिब (1988)
  • बिआंड टाइम (Beyond Time) (1987)
  • पैशन - "ब्लैक मैजिक" के रूप में भी जाना जाता है (1987)
  • लाइव इन कॉन्सर्ट (1987)
  • द अनफोरगेटबलस (The Unforgettable) (1987)
  • ए सांउड अफेअर (Sound Affair, A) (1985)
  • इकॉस (Echoes) (1985)
  • लाइव एट रॉयल अल्बर्ट हॉल लाइव (Live at Royal Albert Hall) (1983)
  • द लेटेस्ट (The Latest) (1982)
  • लाइव इन कॉन्सर्ट एट वेम्बली (Live in Concert at Wembley) (1981)
  • मैं और मेरी तंहाई (1981)
  • अ माइलस्टोन (Milestone, A) (1980)
  • अनफोरगेटबलस (Unforgettables) (1976)

पंजाबी ऍलबम

  • बिरहा दा सुलतान - शिव कुमार बटालवी की गज़लें ((1995)
  • Ichhabal (Modern Punjabi Poetry)
  • इश्क दी माला (आशा भोसले के साथ)
  • जगजीत सिंह - पंजाबी हिट्स (1991)
  • मन जीते जग जीत (गुरबाणी)
  • सतनाम वाहेगुरु एही नाम है अधारा
  • द ग्रेटेस्ट पंजाबी हिट्स ऑफ जगजीत एंड चित्रा सिंह

भक्ति ऍलबम

  • हरे कृष्ण
  • हे गोविंद हे गोपाल Hey Gobind Hey Gopal
  • हे राम... हे राम .. राम धुन
  • कृष्ण भजन
  • सांवरा
------------------------------------------------------------------------------------

bar

Friday 18 September 2015

संगीतकार ओ पी नैय्यर की आवाज में कबीर वाणी

अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 26
---------------------------------------- 


16 जनवरी 1926 में लाहौर में जन्मे ओ पी नैय्यर ने विधिवत संगीत शिक्षा ग्रहण नहीं की थी ! यह उनकी नैसर्गिक प्रतिभा थी, जो इसके बावजूद उन्हें शीर्ष पर ले आयी ! न्यू थियेटर्स के संगीत से वे बचपन से ही प्रभावित रहे, उनकी आरंभिक कई रचनाओं में इसका असर दिखता है ! बचपन से ही बच्चों के कार्यक्रम में लाहौर रेडियो से वे गाने लगे थे ! प्रथम बार फिल्मों में गाने का मौका उन्हें रूप शोरी की फिल्म 'दूल्हा भट्टी' में मिला, जहाँ गोविन्दराम के संगीत निर्देशन में उन्हें गाने का अवसर प्राप्त हुआ ! परिवार से उन्हें इस संगीत प्रेम के लिए प्रोत्साहन नहीं मिला, पर नैय्यर का मन पढ़ाई में कम और संगीत में अधिक रमता था ! 

17 वर्ष की आयु में ही नैय्यर साहब ने एच एम वी के लिए खुद की कम्पोज की गयी 'कबीर वाणी' गाई ! 
आज हम आपको ओ पी नैय्यर साहब की आवाज में वही दुर्लभ रिकार्डिंग सुनवा रहे हैं :
  
******
******

==========================
End
==========================

Wednesday 16 September 2015

नजरें लड़ गईयाँ, लुट गई मैं सैंया : [Copied or Inspired Song - 41]

Copied or Inspired By Other Song [41]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

दिलचस्प कंट्रोवर्सी की बात  - 
जैसा कि पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया कि 1996 में दो फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हुयीं, और दोनों में एक गाना ऐसा था, जिसकी धुन एक समान थी ! दोनों ही फ़िल्म निर्माता और संगीतकारों के गुट एक-दुसरे पर धुन की चोरी का आरोप लगा रहे थे ! जबकि उन दोनों ही संगीतकारों ने नुसरत फतह अली खान के एक बहुत पुराने गाने की धुन चुराई थी !

पहला कॉपीड गाना तो आपने सुन ही लिया जो कि 1996 की फ़िल्म दरार का था, जिसे 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति और अभिजीत ने गाया था ! 

अब दूसरी फ़िल्म और उसका गाना - 
6 सितम्बर 1996 को प्रदर्शित हुयी फ़िल्म 'बाल ब्रह्मचारी' में एक हिट गाना है - "नजरें लड़ गईयाँ, लुट गयी मैं सैंया, अब जो हो होना" .. इस गाने को बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में गायिका कविता कृष्णामूर्ति ने गाया था ! ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के उसी गाने की धुन से कॉपी किया गया था ! 

आईये अब कॉपी हुए गाने और नुसरत साहब के 'ओरिजिनल' दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अखियाँ लड़ गईयाँ , डूबदी तर गईयाँ, होवे जो होणा 
मैं यार यार कहणा, मैं प्यार प्यार कहणा  
Akhiyan Lad Gayian, Dubdi Tar Gayian, Hove Jo Hona 
 Main Yaar Yaar Kehna, Main Pyar Pyar Kehna 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  नजरें लड़ गईयाँ, लुट गई मैं सैंया, अब जो हो होना 
 मैं यार यार कहना, मैं बार बार कहना, मैं साथ साथ रहना पिया
Nazare Lad Gayiyan, Lut Gayi Mai Saiyya, Ab Jo Ho Hona 
 Main Yaar Yaar Kahna, Main Baar Baar Kahna Piya

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Bal Brahmachari (1996)
Music : Bappi Lahiri
Lyrics : Prakash Mehra
Star Cast : Karishma Kapoor, Puru Raajkumar

================================================== 
End
======================

ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है : [Copied or Inspired Song - 40]

Copied or Inspired By Other Song [40]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

इस बार बहुत दिलचस्प कंट्रोवर्सी की बात सुनिए - 
हुआ यूँ कि 1996 में दो फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हुयीं, और दोनों में एक गाना ऐसा था, जिसकी धुन एक समान थी ! दोनों ही फ़िल्म निर्माता और संगीतकारों के गुट एक-दुसरे पर धुन की चोरी का आरोप लगा रहे थे ! जबकि उन दोनों ही संगीतकारों ने नुसरत फतह अली खान के एक बहुत पुराने गाने की धुन चुराई थी, और कोई भी व्यक्ति धुन के असली मालिक नुसरत साहब के नाम का जिक्र नहीं कर रहा था ...  :-) 

5 जुलाई 1996 को फ़िल्म दरार रिलीज हुयी, इसका एक गाना हिट हुआ - "ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति और अभिजीत ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर ऋषि कपूर और जूही चावला के ऊपर फिल्माया गया ! 

दूसरी फ़िल्म और उसके कॉपी हुए गाने का जिक्र अगली पोस्ट में करेंगे ... आईये अभी इस फ़िल्म दरार के कॉपी हुए गाने और नुसरत साहब के 'ओरिजिनल' दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अखियाँ लड़ गईयाँ , डूबदी तर गईयाँ, होवे जो होणा 
मैं यार यार कहणा, मैं प्यार प्यार कहणा  
Akhiyan Lad Gayian, Dubdi Tar Gayian, Hove Jo Hona 
 Main Yaar Yaar Kehna, Main Pyar Pyar Kehna 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है 
 ये जीत हार क्या है बता, आँखे जो लड़ती हैं
Ye Pyar Pyar Kya Hai, Inkaar Yaar Kya Hai, 
 Yeh Jeet Har Kya Hai Bata, Aankhe Jo Ladti Hain

Singer : Kavita Krishnamurthy, Abhijeet
Film : Daraar (1996)
Music : Anu Malik
Lyrics : Rahat Indori
Star Cast : Juhi Chawla, Rishi Kapoor

================================================== 
End
======================

Tuesday 15 September 2015

साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम : [Copied or Inspired Song - 39]

Copied or Inspired By Other Song [39]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'कोयला' में एक गाना हिट हुआ - "साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम" ! इस गाने को 'राजेश रोशन' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया ! 

दरअसल ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के गाये एक पुराने गाने से कॉपी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम 
 अपने मन की मैं जानूं और पी के मन की राम  
Sanson Kee Maala Pe Simroon Main Pee Kaa Naam 
 Apne Man Kee Main Jaanu Aur Pee Ke Man Ki Raam 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम 
 प्रेम के पथ पर चलते चलते हो गयी मैं बदनाम
Saanso Kee Maala Pe Simaroon Main Pee Kaa Naam 
 Prem Ke Path Par Chalte Chalte Ho Gayi Main Badnaam

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Koyla (1997)
Music : Rajesh Roshan
Lyrics : Indeevar
Star Cast : Shahrukh Khan, Madhuri Dixit, Amrish Puri

================================================== 
End
======================