Tuesday 31 December 2013

नए साल पर केंद्रित गीत : [विषय आधारित फ़िल्मी गाने]

विषय आधारित फ़िल्मी गाने - 7
-------------------------------------------- 
Hindi Film's New Year Songs 
--------------------------------------------------------------------------------------



Please Note
-------------------
Titles of all the songs are hyper linked with YouTube links.
If you want  to see related video song, Just click on them.
We have done this for your convenience. Hope you appreciate our efforts ! 

==============================================
Aadhi Raat Aayi To Khayal Aaya Hai, Naya Saal Aaya Hai
Singer : Suresh Wadkar
Film : Bahaaron Ki Manzil (1991)
==============================================
Aane Wale Saal Ko Salaam, Pehla Jaam, Aapke Naam
Singer : Shabbir Kumar
Film : Aap Ke Sath (1986)
==============================================
Happy New Year, O Mere Yaar, Welcome To You
Singer : Kavita Krishnamurthi
Film : Maun (1996)
==============================================
Happy New Year To You, Kal Ke Taraane Huye Purane
Singer : Shailendra Singh
Film : Do Jasoos (1975)
==============================================
Naya Saal Aaye Tamase Dikhaye Kisi Ko Hasaye Kisi Ko Rulaye
Singer : Amit Kumar, Anwar, Asha Bhosle
Film : Nazrana Pyar Ka (1980)
==============================================
Naye Puraane Saal Men Ek Raat Baaki Hai
Singer : Asha Bhosle, Kishore Kumar
Film : Raksha (1981)
==============================================
Poochhiye Na Haal Ji, Palle Nahi Maal Ji, Bura Hai Ye Saal Ji
Singer : Mohammad Rafi
Film : Mukhda (1951)
==============================================
Saal Mubarak Saheb Ji, Lo Aaj Piyo Has Ke, Do Ghoont Som Ras Ke
Singer : Mohammed Rafi, Mukesh
Film : Do Jasoos (1975)
=============================================
Sabko mubarak naya saal, Naya saal ye naya saal
Singer : Hemant Kumar, Asha Bhosle
Film - Samrat (1954)
=============================================
Ye Raaten Nayi Purani, Aate Jaate, Kehti Hain Koyi Kahani
Singer : Lata Mangeshkar
Film : Julie (1975)
=============================================
Ye Saal Ki Aakhri Rat Hai, Jara Samjhne Wali Baat Hai
Singer : Chandrani Mukherjee, Shailendra Singh, Anuradha Paudwal
Film : Beraham (1980)
=============================================

--------------------------------
प्राईवेट एल्बम से
--------------------------------
Happy New Year
[English Song]
===========================================
Naya Saal Aa Gaya Hai, Aa Gaya Hai, Aa Gya Hai
===========================================
Mubarak Ho Sabko Naya Saal Aaya, Khuda Ki Rehmat
[Pakistani geet]
Singer - Javed saroya
===========================================
Naya Saal Aisa Ho Abke, Rang Bharen Jeevan Men Sabke
Singers - Jagjit Sing, Mehdi Hasan, Ghulam Ali, Runa Laila, Sonu Nigam Etc.
Music - Laxmikant Pyarelal
============================================
New Year Jab Aata Hai, Nasha Sa Chhaa Jaata Hai
Singer - Aamir Shaikh
============================================
Soch Rakha Hai Har Haal Men, Dil Lagayenge Naye Saal Mein
============================================
Ye Kaisa Naya Saal, Dil Ka Wahi Bura Haal
Singer : Bappi Lahiri
Album : Dance Dance Music Lover - 1985
============================================

Songs Collection By : Prakash Govind & Alpana Verma

=================================
अगर दी गयी सूची से अलग भी कोई गाना
आपको याद आ रहा हो तो अवश्य बताएं !
हम उसे भी सूची में जोड़ देंगे !

साभार / धन्यवाद
==================================

Monday 30 December 2013

अभिनेता अभिषेक बच्चन : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 18]

[नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -18]
-----------------------------------------------------
Abhishek Bacchan As a singer
---------------------------------------------------------------------------------------- 
- Song -
एक मैं और एक तू है और हवा में जादू है
आरज़ू बेकाबू हैं समझो सारी बात बाकी
Ek Main Aur Ek Tu Hai Aur Hawa Men Jadu Hai 
Aarzu Bekaabu Hain Samjho Saari Baat Baaki

Film - Bluff Master (2005)
Singers - Abhishek Bachchan, Sunidhi Chauhan
Music - Vishal -Shekhar
Lyrics - Vishal -Shekhar
==================================================
End
=================

Sunday 29 December 2013

कहीं करती होगी, वो मेरा इंतज़ार : [Copied or Inspired Song - 24]

Copied or Inspired By Other Song [24]
-------------------------------------------------------------

फ़िल्म- 'फिर कब मिलोगी' (1974) में एक बहुत ही सुन्दर गाना था - 'कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार', जो कि संगीतकार आर डी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध एवं गीतकार मज़रूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखा गया था और लता मंगेशकरमुकेश जी ने अपनी आवाज़ से इस गाने को दिलकश बनाया था ! दरअसल ये गाना हॉलीवुड के गायक हर्ब अल्पर्ट के गाये गीत- 'दि लोनली बुल' (1962) की धुन से हूबहू कॉपी किया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' किये दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
Artist - Herb Alpert & TheTijuana Brass
Song - The lonely bull (El Solo Toro)
Album - The Lonely Bull [1962]
===============================================

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------------
- गाना -
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेकरार
Kahin Karti Hogi Wo Mera Intzaar
Jiski Tamanna Men Firta Hun Beqraar

Film : Phir Kab Milogi [1974]
Singer : Mukesh, Lata Mangeshkar
Music : R.D.Burman
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
==================================================
End
================

Saturday 28 December 2013

ओ गोरी चोरी-चोरी जाना बुरी बात है - मुकेश : गीत वही अंदाज अलग - [4]

गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग [4]
-----------------------------------------------
- Song -
---------------------
O Gori Chori-Chori Jana Buri Baat Hai
Teri Kismat Ki Chabhi Mere Hath Hai
Singer : Hemant Kumar
Film : Ek Jhalak (1957)
Music : Hemant Kumar
Lyricist : S H Bihari
 ==============================================
ऊपर आप वीडिओ में फ़िल्म- 'एक झलक' (1957) में गायक हेमंत दा के स्वर में - 'ओ गोरी चोरी-चोरी जाना बुरी बात है' गाना सुन सकते हैं ! अब आप नीचे वीडिओ में इसी गाने को गायक मुकेश जी की आवाज में सुनिये :
=============================================
- Song -
--------------------- 
 O Gori Chori-Chori Jana Buri Baat Hai
Version Song by Mukesh
==============================================
End
============

Friday 27 December 2013

नौशाद के साथ : गीता दत्त की आवाज़ में दुर्लभ गीत

हिंदी सिनेमा के  दुर्लभ गीत [19]
---------------------------------------------
संगीतकार नौशाद के निर्देशन में गीता दत्त जी ने केवल दो गीत गाये ! 
एक 1949 में रिकॉर्ड हुआ, दूसरा सन 1962 में !
1st - Song :
Tu Mera Chand Main Teri Chandani
Film - Dillagi[1949]
Music - Naushad
Lyrics - Shakeel
Singers - Shyam and Geeta Dutt
आश्चर्य है कि इस गीत को रिकॉर्ड में नहीं रखा गया, मगर फिल्म के साउंड ट्रेक में उपलब्ध है, जहाँ इसे श्यामा पर फिल्माया है ! इसलिए भी गीता जी वाला गीत नहीं सुना गया और सुरैया का गाया गीत ही अधिक लोकप्रिय हुआ !

================================================

2nd - Song :
 Mujhe Huzoor Tumse Pyar Hai
Film - Son of India [1962]
Music - Naushad
Lyrics - Shakeel
Singers -Geeta Dutt
यह गीत बेहद-बेहद खूबसूरत है, 
सुनकर आप का भी मन ज़रूर करेगा इसे बार-बार सुनते रहने का ! 
इस गीत को सुनकर नौशाद साहब ने कहा था कि 
उन्हें अफ़सोस है कि उन्होंने गीता जी से गीत क्यूँ नहीं गवाए !
रोचक बात यह भी है कि इस गीत को
पुर्तगाल के  ज़ैप कम्पनी के विज्ञापन में  
इस्तमाल किया गया है !
================================================
End
======================

Thursday 26 December 2013

अनिल बिस्वास के स्वर में एक गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने

हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने [18]
--------------------------------------------
Music Director Anil Biswas as a Singer 
----------------------------------------------------------------------------------
अनिल बिस्वास (7जुलाई, 1914 - 31मई, 2003) को हिन्दी फ़िल्म संगीत का पितामह कहा जाता है ! 1965 में बनी फ़िल्म 'छोटी छोटी बातें' उनकी अंतिम फिल्म थी ! उनकी पत्‍नी गायिका मीना कपूर एक बहुत अच्छी गायिका भी थीं ! संगीतकार जोड़ी अमर-उत्पल (अमर बिस्वास और उत्पल बिस्वास) उनके बेटे  हैं !

मुकेश और तलत को गाने का ब्रेक देने वाले अनिल बिस्वास जी खुद बहुत अच्छे गायक थे ! परन्तु एक घटना के बाद उन्होंने अपने आप से वायदा किया की वह केवल संगीतकार बने रहेंगे गायक नहीं ..!  घटना खूब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी वह इस प्रकार है 'जब मैं मुकेश को ट्राई कर रहा था तो उसे एक गीत 'नयन उसके नयन' गाना था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुकेश इसको गा ले।

दो–तीन दिन तक मैं प्रयास  करता रहा। इधर महबूब मेरे पीछे पड़ा था कि जल्दी करो। उसकी जल्दबाजी से तंग आकर मैंने मुकेश से कहा, "तू हट, मैं गाता हूँ", मैंने वह गाना गा दिया। दूसरे दिन सबने वह गाना सुना। सबको पसंद आया। सुनने के बाद मुकेश ने मुझसे कहा, "दादा आप गाना खुद बनाएँगे, खुद गाएँगे तो आपसे बेहतर कोई उसकी व्याख्या नहीं कर सकता। तो इसका क्या यह मतलब है कि हम कभी आपके बनाए हुए गानों को नहीं गा सकेंगे।" उसकी बात से जैसे एक जोरदार घूँसा लगा मेरे दिल के ऊपर। 

रात में मैं इसी घटना पर विचार करता रहा और उसके बाद मैंने यह निश्चय कर लिया कि अब व्यावसायिक रूप में कुछ नहीं गाऊँगा, सिर्फ संगीत निर्देशक बना रहूँगा। हालाँकि मैं अब भी गाता हूँ, अब भी गुनगुनाता हूँ लेकिन वह अपने शौक के लिए है, अपने सुख के लिए, जिसे स्वातः सुखाय कहते हैं।''
आईये उन्हीं की आवाज़ में एक दुर्लभ गीत सुनते हैं-

Song - Saare Jag Men Pet Ka Dhandha
गाना - 'सारे जग में पेट का धंधा '
फिल्म -  भूख [1947]
गीतकार - सफ़दर
संगीतकार और स्वर-  अनिल बिस्वास
========================================
End
===============

Wednesday 25 December 2013

दिल देता है रो रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे : [Copied or Inspired Song - 23]

Copied or Inspired By Other Song [23]
-------------------------------------------------------------

वर्ष 1963 में पाकिस्तान में एक फ़िल्म बनी थी - 'इश्क़ पर जोर नहीं' ! इस फ़िल्म में एक गाना था - 'दिल देता है रो रो दुहाई …' जिसे इनायत हुसैन के संगीत निर्देशन में माला & सायन अख्तर ने गाया था ! 30 वर्ष बाद भारत में फ़िल्म बनी - 'फिर तेरी कहानी याद आयी' ! इस फ़िल्म में पाकिस्तान के गाने को लिया गया, जिसे अनु मालिक के संगीत निर्देशन में अलका याग्निक और पंकज उदास ने अलग-अलग गाया ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
दिल देता है रो रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महंगी पड़ेगी ये जुदाई, किसी से कोई प्यार ना करे
Dil Deta Hai Ro Ro Duhayi,
Kisi Se Koyi Pyar Na Karey

Pakistani Movie : Ishq Par Zor Nahin[1963]
Singer : Mala &Sain Akhtar
Music : Master Inayat Husain
Lyrics : Qateel Shifai,Tanveer Naqwi
Star Cast : Jameela
============================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------
दिल देता है रो -रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महंगी पड़ेगी जुदाई, किसी से कोई प्यार ना करे
Dil Deta Hai Ro Ro Duhayi;
Kisi Se Koyi Pyar Na Kare

Movie : Phir teri kahani yaad aayi (1993)
Singer : Alka Yagnik
Music Director : Anu Malik
Lyrics : Qateel Shifai
Star Cast : Pooja Bhatt and Rahul Roy

=================================================
यही गीत पंकज उधास की आवाज़ में भी इसी फिल्म में है -
==================================================
End
===================

Tuesday 24 December 2013

अभिनेता महमूद : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 17]

नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - [17]
-----------------------------------------------------
Actor Mahmood as a Singer
---------------------------------------------------------------------------------

ना बीवी ना बच्चा, ना बाप बड़ा, ना मैय्या 
द व्होल थिंग इज दैट कि भैय्या सबसे बड़ा रुपैया
Na Biwi Na Bachcha, Na Baap Bada, Na Maiyya
The Whole Thing Is That Ki Bhaiya Sabse Bada Rupaiya
Singer : Mehmood 
Movie : Sabse Bada Rupaiya (1976)
Music : Basu Manohari
Lyricist : Majrooh Sultanpuri
Actors : Mehmood, Moushmi Chatterji
=================================================
इस गीत के अलावा महमूद ने कई गीतों में एक दो पंक्तियाँ या बीच-बीच में कहीं-कहीं गा कर अपनी आवाज़ का साथ मुख्य गायक/गायिका को दिया है ! कहा जाता है महमूद हास्य अभिनेता ज़रूर थे, मगर उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि अगर फिल्म में महमूद हैं तो कई अभिनेता उस फिल्म को करने से कतराते थे, कारण साफ़ था कि उनके आगे महमूद की उपस्थिति अधिक नोटिस की जाती थी

रफ़ी साहब ने महमूद के लिए ढेरों गीत गाये हैं किसी भी हास्य अभिनेता के लिए गाये उनके गीतों की संख्या एक रिकॉर्ड ही है ! महमूद का हैदराबादी स्टाइल हो या मद्रासी .. महमूद के फ़िल्मी किरदार को गाने में भी रफ़ी साहब ने उतारने का सफल प्रयास किया है ! 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं' गाना किसे याद नहीं होगा ? और शारदा के साथ गाया 'बडकम्मा ..' गीत खुद शारदा जी अपनी पसंद के पहले चंद गीतों में रखती हैं ! ऊपर दिए गीत के अतिरिक्त उनके गाये अन्य गीतों की लिस्ट यह है : -
[सभी गीतों के साथ वीडिओ लिंक जुड़े हैं]
1- Ye Khile Khile Taare Humare Hain Ishare (with Lata)- Qaidi No.911 (1959)
2- Tum Mere Saath Ho Aaaha HaHa  (with Moh.Rafi)- Miya Bibi Razi (1960)
3- Main Bhukha Hun Tujhe Khaunga (with R D.Burman) - Bhoot Bangla (1965)
4- Phupha Ji Zara Sach Sach Kaho (with Kamal Barot, Krishna)- Purnirma (1965)
5- Khayalo Mein... Hum Kaale Hain (with Mohammad Rafi) - Gumnaam (1965) 
6- Chup Ho Ja... Lori Suna Suna Ke Sulaati Hain Naariyan - Purnirma (1965)
7- Meri Patni Mujhe Sataati Hai (with Manna Dey, Surendra)- Pati Patni (1966) 
8- Main Marne Chala Hoon (with Mohammad Rafi)- Gunahon Ka Devta (1967)
9- Dushman Hai Zamana Thenge Se (with Moh.Rafi)- Patthar Ke Sanam (1968)
10- Ek Chatur Naar Karke Singaar (with Kishore, Manna Dey)- Padosan (1968)
11- Mehbuba Mehbuba Bana Lo Mujhe Dulha (with Rafi) - Sadhu Aur Shaitan (1968)
12- Jaani Jigar Ke Chhalle Mai Hu Jaani Tera (with Moh.Rafi) - Bhai Bhai (1970)
13- Kara Le Saaf Kara Le, Jara Tu Saaf Kara Le (with Usha Mangeshkar)- Qaid (1975)
14- Hum To Ek Anadi Wo Hai Ek Khiladi (with Kishore Kumar)- Anari (1975)
15- Johnny Johnny Mera Naam Hai (with Kishor Kumar) - Ginny Aur Johnny (1976)
16- Hamara Kaam Hai, Hum To Sare Bajaar (with Shahid Bijnori) - Hatyara (1977)
17- Rajni Hai Mera Naam, Linga Pat Ho Gali Gali (with Anjali Ram)- Aafat (1977)
18- Budhe Teri Chaal Budhe (with Sulakshana Pandit)- Ek Baap Chhe Bete (1978)
19- Arey Julekha Kahan Hai Ri Tu (with Hizade) - Janata Hawaldar (1979)  
20- Badam Onho Late Kade Sandukh Me (with Usha)- Janata Hawaldar (1979)
21- Ek Gabru Arey Gabru Buddhu Ko Dekho (with Chorus)- Shabash Daddy (1979)
22- Marjabak To Kuthe Rubiya Meet Re (with Hemlata)- Sannata (1981)
23- Bakre Wala Ye Baba Hidayat Kare - Dushman Duniya Ka (1996)
========================================

मद्रासी स्टाइल में गाते रफ़ी और महमूद की जोड़ी
Song : Badkamma Ekad Boto Ra
Movie : Shatranj (1969)
Music : Shankar Jaikishan,
Actor : Helen, Mahmood
Singer : Mohammed Rafi, Sharda.
==============================================

हैदराबादी स्टाइल में  गाते रफ़ी और महमूद की जोड़ी
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
Movie : Gumnaam (1965)
Starring : Mehmood, Helen,
Music Director : Shankar Jaikishan, 
Singer : Mohammed Rafi, Mahmood
======================================================
End
=======================

Monday 23 December 2013

मोहब्बत चूमे जिनके हाथ - हेमंत कुमार : गीत वही अंदाज अलग - [3]

गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग [3]
-----------------------------------------------

इस गीत को फिल्म- 'आन' में मोहम्मद रफ़ी ने गाया था और बहुत लोकप्रिय हुआ था !
आज इसी गीत को आप हेमंत कुमार के स्वर में सुनिये -

'मोहब्बत चूमे जिनके हाथ
जवानी पाँव पड़े दिन रात'
Song : Mohabbat Choome Jinke Haath,
Jawaani Paanv Pade Din Raat'

Singer : Hemant Kumar
 Film : Aan [1951]
Music : Naushad
Lyrics : Shakeel Badyuni
================================================
End
==============

Sunday 22 December 2013

दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानू : [Copied or Inspired Song - 22]

Copied or Inspired By Other Song [22]
----------------------------------------------------------

1973 में रिलीज हुयी पाकिस्तानी फ़िल्म- 'अज़मत' में एक गाना था - 'वो मेरा हो न सका .…'! कतील शिफई के लिखे इस गीत को नाशाद के संगीत निर्देशन में गायिका नूरजहां ने गाया था ! उसके बाद वर्ष 2001 में भारत में फ़िल्म- 'कसूर' आयी, जिसमें पाकिस्तान के इसी गाने को थोड़े शब्दों के हेर-फेर के साथ शामिल किया गया ! नदीम-श्रवण के संगीत निर्देशन में इस गाने को अलका याग्निक ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
------------------------------------------
वो मेरा हो न सका तो मैं बुरा क्यूँ मानू,
उसको हक़ है वो जिसे चाहे उसे प्यार करे
Wo Mera Ho Na Saka To Main Bura Kyun Maanu
Usko Haq Hai Wo Jise Chahe Use Pyar Kare

Pakistani Film : Azmat (1973
Singer : Noor Jahan
Music : Nashad
Lyricist : Qatil Shifai
Starring : Nayyar Sultana, Darpan, Rozina, Haidar
====================================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------------------
- गाना -
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानू
उसको हक है वो मुझे प्यार करे या न करे
Dil Mera Tod Diya Usne Bura Kyun Maanu
Usko Haq Hai Wo Mujhe Pyar Kare Ya Na Kare

Movie : Kasoor (2001)
 Singer : Alka Yagnik
Music : Nadeem-Shravan

Starring : Aftab Shivdasani, Lisa Ray, Divya Dutta
====================================================

अभिनेता सलमान खान : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -16]

Actor Salman Khan as a Singer
-------------------------------------------------------------------

आप ने अभिनेता सलमान खान को उनके इंटरव्यू या स्टेज शो वगेरह में कभी कभार गाते गुनगुनाते सूना ही होगा, मगर यह गीत उन्होंने फिल्म- 'हेलो ब्रदर' (1999) के लिए गाया है ! इस गीत को उन्हीं पर फिल्माया भी गया है ! इस गीत में अलका याग्निक के स्वर का साथ भी है !

Song
चांदी की डाल पर सोने का मोर 
ताक झांक ताक करे नीचे का चोर 
Chandi Ki Daal Par Sone Ka Mor
Taak Jhaank Taak Kare Neeche Ka Chor

Singers : Salman Khan, Alka Yagnik
Movie : Hello Brother (1999)
      Music Director : Himesh Reshammiya
   Lyricist : Sudhakar Sharma 
Starring : Salman Khan, Rani Mukherji
===========================================

एक बार इन्होने स्टेज पर अपनी फिल्मों के लोकप्रिय गानों को 
कुछ इस तरह से गाकर सुनाया  था -
[Just Too Good Salmaan ! अब कोई कैसे सलमान का दीवाना न  हो जाए ]
===============================================

Saturday 21 December 2013

ना आदमी का कोई भरोसा - महेंद्र कपूर : गीत वही अंदाज अलग [2]


गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग [2] 
----------------------------------------------

Song
न आदमी का कोई भरोसा न दोस्ती का कोई ठिकाना
वफ़ा का बदला है बेवफाई अजब ज़माना है ये ज़माना .
Na Aadmi Ka Koyi Bharosa Na Zindagi Ka Koyi Thikana,
Wafa Ka Badla Hai Bewafayi, Ajab Zamana Hai Ye Zamana.

इस गीत को आपने फिल्म- आदमी (1968) में रफ़ी साहब की आवाज़ में ही सुना होगा ! 
आज आप इसे महेंद्र कपूर साहब की आवाज़ में सुनें ! दोनों गायकों का अपना अलग ही अंदाज़ है !
 
Film - Aadmi [1968]
Music - Naushad Ali,
Lyricist - Shakeel Badayuni,
Singer - Mahendra Kapoor

==============================================

Friday 20 December 2013

गायिका राजकुमारी दुबे : (गायकों का पहला / आखिरी गाना- 12)

गायकों का पहला / आखिरी गाना- 12
--------------------------------------------------
Rajkumari Dubey : First / Last Song 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
बोलती फिल्मों के साथ गायक सितारों का चलन हुआ, लेकिन जल्द ही यह युग समाप्त हुआ और पार्श्वगायन युग का आरम्भ हुआ, जिस के शुरूआती कलाकारों में एक 'राजकुमारी दुबे' थीं। उन्हें पहली महिला पार्श्व गायिका भी कहा ही जा सकता है क्योंकि उनका पहला पार्श्वगीत 1940 में रिकॉर्ड हुआ था 

राजकुमारी का जन्म 1924 में हुआ था, उन्हें कभी संगीत शिक्षा नहीं मिली, लेकिन परिवार का सहयोग हमेशा रहा ! जब वे मात्र 10 वर्ष की थीं तब 1934 में उन्होंने एच.एम्.वी के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया ! उस गाने की रिकॉर्डिंग तो नहीं मिल पायी है ! कहा जाता है राजकुमारी जी का वह गीत कहीं उपलब्ध नहीं है, एक कार्यक्रम में उनसे सुनाने को कहा तो उन्हें भी ठीक से वह गीत याद नहीं आया ! हम उनका रिकॉर्ड किया दूसरा गीत सुनवा रहे हैं जो उन्होंने फिल्म 'लाल चिट्ठी' के लिए 1934 में गाया था .ज्ञात हो कि उन्होंने एक स्टेज कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था  वर्ष 1933 में फिल्म 'आंख का तारा', 'भक्त और भगवान', 1934 में लाल चिट्ठी, मुंबई की रानी और 'शमशरे आलम' में उनके गीतों ने काफी धूम मचा दी थी

संगीत की औपचारिक शिक्षा न होते हुए भी वे मुश्किल से मुश्किल संगीत रचना को गा दिया करती थीं, जिससे उन्हें संगीत में तालीमशुदा ही समझा जाता था  उनके गीत बहुत लोकप्रिय हुआ करते थे, उनमें कुछ ये हैं- 'सुन बैरी बलमा कछू सच बोल', नजरिया की मारी-मरी मोरी दइया', 'मुझे सच सच बता दो कब मेरे दिल में समाए थे', 'जब तुम पहली बार देखकर मुस्कराए थे', 'आंख गुलाबी जैसे मद की प्यालियां', जागी हुई आंखों में है शरम की लालियां', 'एक तीर चला और घबरा के जो हम सर को टकरायें तो  अच्छा हो', 'चुन चुन घुंघरवा' आदि आज भी पुराना संगीत सुनने वालों में राजकुमारी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता हैउन्हें बाद के सालों में फ़िल्मी दुनिया की उपेक्षा का शिकार होना पड़ा एक बार नौबत यहाँ तक आ गयी थी कि पाकीज़ा के एक गीत में उन्हें कोरस में गाना पडा, जिसे देखकर नौशाद साहब का दिल भर आया और उन्होंने उन्हें एक ठुमरी फिल्म में गाने को दी  सच है समय सदा एक सा नहीं रहता और फ़िल्मी दुनिया कब किस की अपनी रही है ?

Title : Kudrat Hai Rab Ki Nyaari
Vocals : Rajkumari Dubey
 Film : Laal Chitthi alias Red Letter (1935)
 Music : Lallubhai Nayak
Lyrics : ?

====================================================

राजकुमारी जी का गाया आखिरी गीत 
Last Song

 Song - Hari Din To Beeta Shaam Huyi 
Singer - Rajkumari 
Film - Kitaab [1977]
 Music - RD Burman
 Lyrics - Gulzar
===================================================

राजकुमारी जी ने हर तरह के गीत गाये थे ! टी वी कार्यक्रम की इस क्लिप
में आप उनकी आवाज़ में गीत और उनकी बातें सुन सकते हैं !
उनकी मृत्यु सन 2000 में हो गयी थी !
================================================

Thursday 19 December 2013

गीता दत्त के दो गीत फिल्म चोरी-चोरी से : गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग - [1]

गीत वही अंदाज अलग - [1] 
----------------------------------------------


गीता दत्त के इन गीतों को नेट पर इत्तेफ़ाक से सुना तो लगा कि यूँ ही उन्हें भाव गायिका नहीं  कहा जाता है ! गाना - "ये रात भीगी-भीगी ..." जो अभी तक लता जी के स्वर में ही सुना था, वही गाना गीता दत्त की आवाज़ में सुना तो मन बंध कर रह गया, न जाने कितनी बार सुन लिया लेकिन मन नहीं भरा ! थोड़ी और खोज की तो उनके गाये दो और दुर्लभ गीत मिले जिन्हें हमने वैसे तो कई बार सुना है लेकिन गीता जी की आवाज़ में पहली बार सुना !
आप भी सुनिये -
1-Song - Ye raat bhigi bhigi 
Film - Chori-Chori [1956]
Music - Shankar Jaikishan
Lyrics - Shailendra
Singers - Bhushan and Geeta Dutt
[फिल्म के लिए लिया गया यही गीत लता और मन्ना डे ने गाया है]
2- Song - Panchhi Banu Udati Phirun
'पंछी बनू उड़ती फिरूँ मस्त गगन में' गाना इसी फिल्म चोरी -चोरी से  है जिसका लोकप्रिय संस्करण हमने अब तक लता की आवाज़ में ही सुना है ! गीता के मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायकी से रूबरू होना है तो इसे भी एक बार सुनें :

 Both Songs are in this Video Clip.
=============================================================  

Wednesday 18 December 2013

अभिनेता नाना पाटेकर : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -15]

नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -15

Actor Nana Patekar As a Singer
--------------------------------------------------------------------------
अभिनेता नाना पाटेकर को उनके बेजोड़  अभिनय और दमदार संवादों के लिए जाना जाता है ! कुछ गीतों में उन्होंने संवाद बोले या एक -दो पंक्तियाँ गाई भी हैं ! आज जो गाना हम सुनाने  जा रहे हैं वह पूरा उनका गाया गीत है जो उन्हीं पर फिल्माया भी गया है !

- गीत -
सुन मोरी रानी तोहरी जवानी ,
बाकी दुनिया पानी पानी
Sun Mori Rani Tohri Jawani
Baaki Duniya Paani Paani 

Singers - Nana Patekar,Poonam Jawer
 Film - Aanch [2003]
Lyrics - Pooja Shree
Music - Darshan Rathod, Sanjeev Rathod

==============================================

Tuesday 17 December 2013

आज तू गैर सही, प्यार से बैर सही : [Copied or Inspired Song - 21]

Copied or Inspired By Other Song [21]
------------------------------------------------------------

1983 में रिलीज हुयी पाकिस्तानी फ़िल्म- 'दहलीज़' में एक गाना था- 'आज तू गैर सही' , सईद नूर के लिखे इस गीत को कमाल अहमद के संगीत निर्देशन में गायक मेहदी हसन ने गाया था ! उसके तीन वर्ष बाद ही 1986 में भारत में फ़िल्म- 'ऊंचे लोग' आयी, जिसमें पाकिस्तान के इसी गाने को हूबहू तर्ज़ और अल्फ़ाज़ों के साथ शामिल किया गया ! आर डी बर्मन के संगीत निर्देशन में इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------- 
पाकिस्तानी फ़िल्म 'दहलीज़' का गाना :
आज तू गैर सही,  प्यार से बैर सही
तेरी आँखों में कोई प्यार का पैगाम नहीं
तुझको अपना न बनाया तो मेरा नाम नहीं 

- Song - 
Aaj Tu Gair Sahi, Pyar Se Bair Sahi
Teri Aankho Men Koyi Pyar Ka Paigam Nahi
Tujhko Apna Na Banaya To Mera Naam Nahi 

Singer : Mehdi Hassan.
Pakistani Movie : Dehleez (1983)
Music Composer : Kamal Ahmed
Lyrics : Syed Noor
Actor : Nadeem
==============================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------------------------
Hindi Film 'Oonche Log' is a Copy of Pakistani film 'Dahleez'

आज तू गैर सही,  प्यार से बैर सही.....
Film : Oonche Log [1986]
Music : R.D. Burman
Singer : Kishore Kumar
Actor : Rajesh Khanna

===============================================

Monday 16 December 2013

जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं : मन्ना डे की आवाज़ में दुर्लभ गीत [17]

हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने - [17] 
----------------------------------------------

स गीत को आपने रफ़ी की आवाज़ में बहुत बार सुना होगा ! 

ज हम आप को यही गीत, जो पहले मन्ना डे के स्वर में रिकॉर्ड हुआ था, मगर फिल्म के नायक गुरुदत्त पर आवाज़ सूट न कर पाने के कारण गीत को रफ़ी की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया ! साहिर के लिखे इस गीत की ख़ास बात थी की 50 के दशक में ऐसा क्रांतिकारी गीत लिखने का कोई तो कारण रहा होगा, जिसने कवि की लेखनी को मजबूर कर दिया, लोग बताते हैं कि तत्कालीन सरकार ने इस गीत पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी और उस साल प्यासा फिल्म को बेहतरीन होने के बावजूद कोई पुरस्कार नहीं मिल पाया ! साहिर के लिखे इस गीत में लिखे शब्द सच्चाई बयां कर रहे हैं :
ये कूचे, ये नीलाम घर दिलकशी के, ये लुटते हुए कारवां ज़िंदगी के
कहाँ हैं, कहाँ हैं मुहाफ़िज़ खुदी के, जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं,
कहाँ हैं, कहाँ हैं, कहाँ हैं

ये पुरपेंच गलियां, ये बदनाम बाज़ार, ये गुमनाम राही, ये सिक्कों की झनकार,
ये इसमत के सौदे, ये सौदों पे तकरार, जिन्हे नाज़ है …
ये सदियों से बेखौफ़ सहमी सी गलियां, ये मसली हुई अधखिली ज़र्द कलियां
ये बिकती हुई खोखली रंगरलियाँ, जिन्हे नाज़ है …

वो उजले दरीचों में पायल की छन-छन, थकी हारी सांसों पे तबले की धन-धन
ये बेरूह कमरों मे खांसी की ठन-ठन, जिन्हे नाज़ है …
ये फूलों के गजरे, ये पीकों के छींटे, ये बेबाक नज़रे, ये गुस्ताख फ़िक़रे
ये ढलके बदन और ये बीमार चेहरे, जिन्हे नाज़ है …
यहाँ पीर भी आ चुके हैं, जवां भी, तन-ओ-मन्द बेटे भी,अब्बा मियाँ भी
ये बीवी है और बहन है, माँ है,, जिन्हे नाज़ है …

मदद चाहती है ये हव्वा की बेटी, यशोदा की हम्जिन्स राधा की बेटी
पयम्बर की उम्मत ज़ुलेखा की बेटी, ज़रा इस मुल्क के रहबरों को बुलाओ,
ये कूचे ये गलियां ये मंज़र दिखाओ, जिन्हें नाज़ है हिन्द पर उनको लाओ,
जिन्हे नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं, कहाँ हैं, कहाँ हैं, कहाँ हैं…

कवि - साहिर लुधियानवी
फिल्म - प्यासा [1957]
संगीतकार - सचिनदेव बर्मन
स्वर - मन्ना डे 
===============================================