Saturday 12 September 2015

बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी : [Copied or Inspired Song - 29]

Copied or Inspired By Other Song [29]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत आज हम एक ऐसे गाने की बात कर रहे हैं, जो पाकिस्तान का संभवतः पहला गाना था, जिसकी धुन को भारतीय फ़िल्म में इस्तेमाल किया गया !   

1972 में रिलीज हुयी फ़िल्म- 'मोम की गुड़िया' में एक गाना काफी हिट हुआ था - 'बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी' ! इस गाने को 'लक्ष्मीकांत प्यारेलाल' के संगीत निर्देशन में 'लता मंगेशकर और आनंद बक्षी' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'तनूजा और रतन चोपड़ा' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1970 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'अत्त खुदा द वैर' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'बख्शी वजीर' के संगीत निर्देशन में मशहूर गायिका 'नूरज़हां' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
जडों होलि जई लेना मेरा ना
मै थां मर जानी आं
Jadon Holi Jai Lenda Mera Naa
Main Thaan Mar Jaandi-Aan
Singer : Noorzahan
Pakistani Movie : Att Khuda Da Vair(1970)
Music : Bakhshi Wazir
Star Cast : Naghma, Habib, Iqbal Hasan, Monawar Zareef
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी
आजा आजा आजा, आजा मेरी रानी 
 रुत बेकरार आयी, डोली में सवार आयी 
 आजा आजा आजा, आजा मेरे राजा
Bagon Men Bahaar Aayi, Hothon Pe Pukar Aayi 
Aaja Aaja Aaja, Aaja Meri Raani 
Rut Bekaraar Aayi, Doli Men Sawaar Aayi 
Aaja Aaja Aaja, Aaja Mere Raaja

Singer : Anand Bakshi & Lata Mangeshkar
Film : Mom Ki Gudiya (1972)
Music : Laxmikant Pyarelal
Star Cast : Tanuja, Ratan Chopra

================================================== 
End
======================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है