Thursday 24 September 2015

गायक जगजीत सिंह : (गायकों का पहला / आखिरी गाना-14)

जन्म : 8 फरवरी, 1949
निधन : 10 अक्टूबर, 2011
Jagjit Singh : First / Last Song
----------------------------------------------------------------------
जगजीत सिंह का नाम बेहद लोकप्रिय ग़ज़ल गायकों में शुमार हैं। उनकी ग़ज़लों ने न सिर्फ़ उर्दू के कम जानकारों के बीच शेरो-शायरी की समझ में इज़ाफ़ा किया बल्कि ग़ालिब, मीर, मजाज़, जोश और फ़िराक़ जैसे शायरों से भी उनका परिचय कराया। जगजीत हकीकत में गजल सिंगर के रूप में एक संत थे। मंदिर, मस्जिद, गिरजा और गुरुद्वारे में विभाजित खुदा को उन्होंने नए सिरे से जोड़कर अपने दिल में बसा लिया था। उन्हें सन 2003 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। फरवरी 2014 में उनके सम्मान व स्मृति में दो डाक टिकट भी जारी किए गए !
 
जगजीत जी को बचपन मे अपने पिता से संगीत विरासत में मिला। आगे जाकर सैनिया घराने के उस्ताद जमाल ख़ान साहब से ख्याल, ठुमरी और ध्रुपद की बारीकियां सीखीं। जगजीत जी 1965 में मुंबई आ गए। उन दिनों तलत महमूद, मुकेश, रफ़ी, किशोर, मन्ना डे जैसे महारथियों के दौर में पार्श्व गायन का मौक़ा मिलना बहुत मुश्किल था। मशहूर म्यूज़िक कंपनी HMV ने जगजीत जी का पहला एलबम ‘द अनफ़ॉरगेटेबल्स (1976)’ रिलीज किया, जो कि हिट रहा। 
=====================================================
*******
जगजीत जी ने फिल्मों में पहला गाना एक गुजराती फ़िल्म 'बहुरूपी' में गाया  
गाना : लागी राम भजन नी लगनी 
Song : Laagi Ram Bhajan Ni Lagani 
Film : Bahuroopi (1966)  
Music : Ajit Merchant 
Lyrics : Venibhai Purohit
=========================================================
*******
हिंदी फिल्मों के लिए पहला गाना जगजीत जी ने फ़िल्म 'आविष्कार' के लिए गाया 
गाना - बाबुल मोरा नैहर छुटो जाए 
Song - Babul Moraa Nahiyar Chhuto Jaaye
Singers -
Jagjit- Chitra
Music Director - Kanu Roy
Movie - Aavishkar (1973)

Actors : Rajesh Khanna, Sharmila Tagore 
 

====================================================
*******
फिल्मों के लिए अंतिम गाना जगजीत जी ने फ़िल्म 'बन्दूक' के लिए गाया था
गाना - मृगतृष्णा मरुस्थल की छलती रेत रूप धर जल की 
Song : Marigtrishna Marusthal Ki Chhalti Ret Roop Dhar Jal Ki
Film : Bandook (2013)
Music : Nikhil Vinay 
 Lyrics : Shiv Sagar Singh, Aditya Om 
==================================================
*******
जगजीत सिंह जी ने अन्य अनेक फिल्मों जैसे फ़िल्म - 'तुम्हारा कल्लू' (1975),  'त्यागपत्र' (1978), तराना (1979), 'एक बार कहो' (1980), 'प्रेम गीत' (1981), 'अर्थ' (1982), 'साथ-साथ' (1982) के लिए भी गाने गाये !
=================================================
*******  
जगजीत सिंह जी के रिलीज एल्बम की लिस्ट :
---------------------------------------------------------------------------------
bar

ग़ज़ल ऍलबम

  • इन्तेहा (2009)
  • कोई बात चले (2006)
  • तुम तो नहीं हो (2003)
  • शहर (2000)
  • मरासिम (1999)
  • टूगेदर (Together) (1999)
  • सिलसिले (1998)
  • द प्लेबैक इअर्स (Playback Years, The) (1998)
  • लव इस ब्लाइड (Love is Blind) (1997)
  • एटर्निटी (Eternity) (1997)
  • उनीक (Unique) (1996)
  • जाम उठा (1996)
  • इन हारमोनी (In Harmony)
  • क्राई फॉर क्राई (Cry for Cry) (1995)
  • मिराज (Mirage)(1995)
  • इनसाइट (Insight) (1994)
  • डिसाइर्स (Desires) (1994)
  • एक्स्टसीज (Ecstasies) (1994)
  • अदा (1993)
  • एन्कॉर (Encore) (1993)
  • जगजीत सिंह के साथ लाइव (Live with Jagjit Singh) (1993)
  • फ़ेस टू फ़ेस (Face to Face) (1993)
  • इन सर्च (In Search) (1992)
  • विज़न्स (Visions) (1992)
  • रेयर जेम्स (Rare Gems) (1992)
  • सज्दा (1991)
  • होप (Hope) (1991)
  • कहकशां (1991)
  • समवन समवेहर (Someone Somewhere) (1990)
  • योर च्होस (Your Choice)
  • मिर्जा गालिब (1988)
  • बिआंड टाइम (Beyond Time) (1987)
  • पैशन - "ब्लैक मैजिक" के रूप में भी जाना जाता है (1987)
  • लाइव इन कॉन्सर्ट (1987)
  • द अनफोरगेटबलस (The Unforgettable) (1987)
  • ए सांउड अफेअर (Sound Affair, A) (1985)
  • इकॉस (Echoes) (1985)
  • लाइव एट रॉयल अल्बर्ट हॉल लाइव (Live at Royal Albert Hall) (1983)
  • द लेटेस्ट (The Latest) (1982)
  • लाइव इन कॉन्सर्ट एट वेम्बली (Live in Concert at Wembley) (1981)
  • मैं और मेरी तंहाई (1981)
  • अ माइलस्टोन (Milestone, A) (1980)
  • अनफोरगेटबलस (Unforgettables) (1976)

पंजाबी ऍलबम

  • बिरहा दा सुलतान - शिव कुमार बटालवी की गज़लें ((1995)
  • Ichhabal (Modern Punjabi Poetry)
  • इश्क दी माला (आशा भोसले के साथ)
  • जगजीत सिंह - पंजाबी हिट्स (1991)
  • मन जीते जग जीत (गुरबाणी)
  • सतनाम वाहेगुरु एही नाम है अधारा
  • द ग्रेटेस्ट पंजाबी हिट्स ऑफ जगजीत एंड चित्रा सिंह

भक्ति ऍलबम

  • हरे कृष्ण
  • हे गोविंद हे गोपाल Hey Gobind Hey Gopal
  • हे राम... हे राम .. राम धुन
  • कृष्ण भजन
  • सांवरा
------------------------------------------------------------------------------------

bar

2 comments:

  1. बहुत ही अच्छी पोस्ट बनाई है,जानकारीपूर्ण.
    आभार.

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है