Showing posts with label विदेशों से प्रेरित सुपरहिट गाने. Show all posts
Showing posts with label विदेशों से प्रेरित सुपरहिट गाने. Show all posts

Wednesday 16 September 2015

नजरें लड़ गईयाँ, लुट गई मैं सैंया : [Copied or Inspired Song - 41]

Copied or Inspired By Other Song [41]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

दिलचस्प कंट्रोवर्सी की बात  - 
जैसा कि पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया कि 1996 में दो फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हुयीं, और दोनों में एक गाना ऐसा था, जिसकी धुन एक समान थी ! दोनों ही फ़िल्म निर्माता और संगीतकारों के गुट एक-दुसरे पर धुन की चोरी का आरोप लगा रहे थे ! जबकि उन दोनों ही संगीतकारों ने नुसरत फतह अली खान के एक बहुत पुराने गाने की धुन चुराई थी !

पहला कॉपीड गाना तो आपने सुन ही लिया जो कि 1996 की फ़िल्म दरार का था, जिसे 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति और अभिजीत ने गाया था ! 

अब दूसरी फ़िल्म और उसका गाना - 
6 सितम्बर 1996 को प्रदर्शित हुयी फ़िल्म 'बाल ब्रह्मचारी' में एक हिट गाना है - "नजरें लड़ गईयाँ, लुट गयी मैं सैंया, अब जो हो होना" .. इस गाने को बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में गायिका कविता कृष्णामूर्ति ने गाया था ! ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के उसी गाने की धुन से कॉपी किया गया था ! 

आईये अब कॉपी हुए गाने और नुसरत साहब के 'ओरिजिनल' दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अखियाँ लड़ गईयाँ , डूबदी तर गईयाँ, होवे जो होणा 
मैं यार यार कहणा, मैं प्यार प्यार कहणा  
Akhiyan Lad Gayian, Dubdi Tar Gayian, Hove Jo Hona 
 Main Yaar Yaar Kehna, Main Pyar Pyar Kehna 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  नजरें लड़ गईयाँ, लुट गई मैं सैंया, अब जो हो होना 
 मैं यार यार कहना, मैं बार बार कहना, मैं साथ साथ रहना पिया
Nazare Lad Gayiyan, Lut Gayi Mai Saiyya, Ab Jo Ho Hona 
 Main Yaar Yaar Kahna, Main Baar Baar Kahna Piya

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Bal Brahmachari (1996)
Music : Bappi Lahiri
Lyrics : Prakash Mehra
Star Cast : Karishma Kapoor, Puru Raajkumar

================================================== 
End
======================

ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है : [Copied or Inspired Song - 40]

Copied or Inspired By Other Song [40]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

इस बार बहुत दिलचस्प कंट्रोवर्सी की बात सुनिए - 
हुआ यूँ कि 1996 में दो फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हुयीं, और दोनों में एक गाना ऐसा था, जिसकी धुन एक समान थी ! दोनों ही फ़िल्म निर्माता और संगीतकारों के गुट एक-दुसरे पर धुन की चोरी का आरोप लगा रहे थे ! जबकि उन दोनों ही संगीतकारों ने नुसरत फतह अली खान के एक बहुत पुराने गाने की धुन चुराई थी, और कोई भी व्यक्ति धुन के असली मालिक नुसरत साहब के नाम का जिक्र नहीं कर रहा था ...  :-) 

5 जुलाई 1996 को फ़िल्म दरार रिलीज हुयी, इसका एक गाना हिट हुआ - "ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति और अभिजीत ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर ऋषि कपूर और जूही चावला के ऊपर फिल्माया गया ! 

दूसरी फ़िल्म और उसके कॉपी हुए गाने का जिक्र अगली पोस्ट में करेंगे ... आईये अभी इस फ़िल्म दरार के कॉपी हुए गाने और नुसरत साहब के 'ओरिजिनल' दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अखियाँ लड़ गईयाँ , डूबदी तर गईयाँ, होवे जो होणा 
मैं यार यार कहणा, मैं प्यार प्यार कहणा  
Akhiyan Lad Gayian, Dubdi Tar Gayian, Hove Jo Hona 
 Main Yaar Yaar Kehna, Main Pyar Pyar Kehna 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है 
 ये जीत हार क्या है बता, आँखे जो लड़ती हैं
Ye Pyar Pyar Kya Hai, Inkaar Yaar Kya Hai, 
 Yeh Jeet Har Kya Hai Bata, Aankhe Jo Ladti Hain

Singer : Kavita Krishnamurthy, Abhijeet
Film : Daraar (1996)
Music : Anu Malik
Lyrics : Rahat Indori
Star Cast : Juhi Chawla, Rishi Kapoor

================================================== 
End
======================

Tuesday 15 September 2015

साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम : [Copied or Inspired Song - 39]

Copied or Inspired By Other Song [39]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'कोयला' में एक गाना हिट हुआ - "साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम" ! इस गाने को 'राजेश रोशन' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया ! 

दरअसल ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के गाये एक पुराने गाने से कॉपी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम 
 अपने मन की मैं जानूं और पी के मन की राम  
Sanson Kee Maala Pe Simroon Main Pee Kaa Naam 
 Apne Man Kee Main Jaanu Aur Pee Ke Man Ki Raam 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम 
 प्रेम के पथ पर चलते चलते हो गयी मैं बदनाम
Saanso Kee Maala Pe Simaroon Main Pee Kaa Naam 
 Prem Ke Path Par Chalte Chalte Ho Gayi Main Badnaam

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Koyla (1997)
Music : Rajesh Roshan
Lyrics : Indeevar
Star Cast : Shahrukh Khan, Madhuri Dixit, Amrish Puri

================================================== 
End
======================

मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना : [Copied or Inspired Song - 38]

Copied or Inspired By Other Song [38]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'जुदाई' में एक गाना सुपर हिट हुआ - "मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना" ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में अलका याग्निक और जसपिंदर नरूला ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर श्री देवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोडकर के ऊपर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के गाये एक पुराने गाने - "सानु इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना ..."  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
सानूं इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना 
 सडा कलिया जी नहीं लगदा सजणा तेरे बिना  
Sanu ik Pal Chain Na Awaiy Sajna Tere Bina 
Sada Kaliya Jee Nahi Lagda Sajna Tere Bina 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना 
 मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
Mujhe Ek Pal Chain Na Aaye Sajna Tere Bina 
 Mere Dil Ko Kuchh Nahi Bhaye, Sajna Tere Bina

Singer : Alka Yagnik, Jaspinder Narula
Film : Judaai (1997)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Sri Devi, Urmila Mantodkar

================================================== 
End
======================

मेरा पिया घर आया ओ राम जी : [Copied or Inspired Song - 37]

Copied or Inspired By Other Song [37]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1995 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'याराना' में एक गाना सुपर डुपर हिट हुआ - "मेरा पिया घर आया, ओ राम जी" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली - "मेरा पिया घर आया ओ लालनी ..."  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
मेरा पिया घर आया ओ लालनी 
 पिया घर आया सानु अल्लाह मिलाया  
Mera Piya Ghar Aaya Oo Laalni 
 Piya Ghar Aaya, Sanu Allah Milaya 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
Lyrics/Poet : Bulleh Shah 
Album : The Final Moment
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  मेरा पिया घर आया ओ राम जी 
 लाया बरात लाया, घुंघटा उठाने आया, अपना बनाने आया वो 
 चंदा भी साथ लाया, तारे भी साथ लाया, पागल बनाने आया वो 
 मेरा पिया घर आया ओ राम जी
Mera Piya Ghar Aaya, O Raam Ji 
 Laya Barat Laya, Ghunghata Uthane Aaya Apana Banane Aaya Wo 
 Chanda Bhi Sath Laya, Tare Bhi Saath Laya Pagal Banane Aaya Wo 
Mera Piya Ghar Aaya, O Raam Ji

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Yaraana (1995)
Music : Anu Malik
Lyrics : Maya Govind
Star Cast : Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================

Monday 14 September 2015

आई लव यू .. ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू : [Copied or Inspired Song - 36]

Copied or Inspired By Other Song [36]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'औजार' में एक गाना हिट हुआ - "आई लव यू .. ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में शंकर महादेवन ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर सलमान खान पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली - "अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू, ये ज़मीं जब न थी ये जहाँ जब न था"  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू 
 ये ज़मीं जब न थी, ये जहाँ जब न था 
 चाँद सूरज न थे, आसमां जब न था 
 तब न था कुछ यहाँ, था मगर तू ही तू
Allah Hoo, Allah Hoo, Allah Hoo, Allah Hoo 
Ye Zamin Jab Na Thii Ye Jahan Jab Na Tha 
 Chaand Suraj Na They Aasman Jab Na Tha 
 Tab Na Tha Kuchh Yahan Tha Magar Tu Hi Tu 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू 
ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू 
 मेरी धड़कन में तू, मेरी साँसों में तू
I Love You, i love you, i love you 
 O Meri Needo Me Tu Mere Khwabo Men Tu 
 Mere Dhadkan Men Tu Meri Sanso Men Tu

Singer : Shankar Mahadevan
Film : Auzaar (1997)
Music : Anu Malik
Lyrics : Indeevar
Star Cast : Salman Khan

================================================== 
End
======================

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त : [Copied or Inspired Song - 35]

Copied or Inspired By Other Song [35]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1994 में प्रदर्शित फ़िल्म 'मोहरा' में एक गाना सुपर डुपर हिट हुआ - "तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त" ! इस गाने को 'विजु शाह' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
दम मस्त कलंदर मस्त मस्त, दम मस्त कलंदर मस्त  
इको विर्द हे दम दम अली अली, सखी लाल कलंदर मस्त मस्त
Dam Mast Qalandar Mast Mast, Dam Mast Qalandar Mast Mast 
ikko Vird He Dam Dam Ali Ali, Sakhi Laal Qalandar Mast Mast 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त
नहीं तुझको कोई होश-होश, उस पर जोबन का जोश-जोश
Tu Cheez Badi Hai Mast Mast Tu Cheez Badi Hai Mast  
Nahi Tujhko Koi Hosh Hosh, Us Par Joban Ka Josh Josh

Singer : Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan
Film : Mohra (1994)
Music : Viju Shah
Lyrics : Anand Bakshi
Star Cast : Raveena Tandon, Akshay Kumar

================================================== 
End
======================

Sunday 13 September 2015

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ : [Copied or Inspired Song - 34]

Copied or Inspired By Other Song [34]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1996 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में एक गाना सुपर हिट हुआ था - "कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, दिल करे देखता रहूँ" ! इस गाने को नदीम श्रवण के संगीत निर्देशन में उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर आमिर खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के बहुत पुराने एक गाने से कापी किया गया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया, दिल करे देखदा रवां  
दिल मुर्दा नी लख समझाया, दिल करे देखदा रवां
Kinna Sohna Tenu Rab Ne Banaya, Dil Kare Dekhda Rawan 
Dil Murda Nee Lakh Samjhaaya, Dil Kare Dekhda Rawan 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
कितना सोणा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
Kitna Pyara Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun  
Kitna Sona Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun

Singer : Alka Yagnik, Udit Narayan
Film : Raja Hindustani (1996)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Aamir Khan, Karishma Kapoor

================================================== 
End
======================

ग़म है या ख़ुशी है तू मेरी जिंदगी है तू : [Copied or Inspired Song - 33]

Copied or Inspired By Other Song [33]
-------------------- --------------------------------------

पिछली पोस्ट में हमने 1999 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'कारतूस' के एक हिट गाने - 'बहा न आंसू, भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है' का ज़िक्र किया था ! अब इसी फ़िल्म के एक और हिट गाने की बात बताते हैं

'कारतूस' फ़िल्म में अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध और गायिका अलका याग्निक का गाया गीत है - "ग़म है या ख़ुशी है तू  मेरी जिंदगी है तू" ! इस गाने को संजय दत्त और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया है ! 

वास्तव में ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के बहुत पुराने एक गाने से कापी किया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
ग़म है या ख़ुशी है तू मेरी जिंदगी है तू, 
आफतों के दौर में चैन की घड़ी है तू मेरी जिंदगी है तू
Gam Hai Ya Khushi Hai Tu,  Meri Jindagi Hai Tu, 
Aafaton Ke Daur Men Chain Ki Ghadi Hai Tu 
Meri Jindagi Hai Tu

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी जिंदगी है तू, मेरी जिंदगी है तू
Gam Hai Ya Khushi Hai Tu  
Meri Jindagi Hai Tu, Meri Jindagi Hai Tu

Singer : Alka Yagnik
Film : Kartoos (1999)
Music : Anu Malik
Lyrics : Mazruh Sultanpuri
Star Cast : Manisha Koirala, Sanjay Dutt

================================================== 
End
======================

बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है : [Copied or Inspired By Other Song - 32]

Copied or Inspired By Other Song [32]
-------------------- --------------------------------------

संगीत की दुनिया में पाकिस्तान के नुसरत फतह अली खान - एक बहुत बड़ा नाम है ! उनकी लाज़वाब गायकी और मकबूलियत का ये आलम है कि उनके गाये बहुत ही कम ऐसे गाने होंगे, जिसको भारत के संगीतकारों ने कापी न किया हो !  इस श्रंखला के अंतर्गत हम अब नुसरत साहब के कई ऐसे गानों के बारे में बताएँगे, जिन्हें भारतीय फिल्मों में बखूबी कापी किया गया और वो गाने हिट हुए !  

ऐसा ही एक हिट गाना है - "बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है...", जो कि 1999 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'कारतूस' का है, जिसे संजय दत्त और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था ! इस गाने को अनु मलिक के संगीत निर्देशन में गायक उदित नारायण ने गाया था !  

हकीकतन ये गाना नुसरत साहब के 1994 में रिलीज हुए एक एलबम में आया था, और बाद में अनेकों स्टेज प्रोग्राम में भी नुसरत साहब ने गाया था, जिसके बोल थे - "कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है"

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है
दिखाई भी जो न दे, नजर भी जो आ रहा है, वो ही खुदा है
Koyi To Hai Jo Nizaam-e-Hasti Chala Raha Hai Wo Hi Khuda Hai
Dikhayi Bhi Jo Na De Nazar Bhi Jo Aa Raha Hai, Wohi Khuda hai

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
Album : (1994)
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है
नहीं जो साथी तो ये है क्या कम, तेरा खुदा है
Baha Na Aansu Bhula De Har Gam, Tera Khuda Hai
Nahi Jo Sathi To Ye Hai Kya Kam Tera Khuda Hai

Singer :Udit Narayan
Film : Kartoos (1999)
Music : Anu Malik
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Star Cast : Sanjay Dutt, Manisha Koirala

================================================== 
End
======================

Saturday 12 September 2015

मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना : [Copied or Inspired Song - 31]

Copied or Inspired By Other Song [31]
-------------------- --------------------------------------

1992 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बेटा' में एक सुपर हिट गाना है - 'मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना' ! इस गाने को 'आनंद मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'अनुराधा पौडवाल और विपिन सचदेवा' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'अनिल  कपूर और माधुरी दीक्षित' पर फिल्माया गया था ! 

वास्तव में ये गाना 1974 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'यार मस्ताने' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'वजीर अफज़ल' के संगीत निर्देशन में गायिका 'नूरजहाँ' ने गाया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
जा अज तो मैं तेरी तू मेरा सजना वे जा
Jaa Az To Main Teri Too Mera Sajna Ve Jaa
Singer : Noor Jahan
Pakistani Movie : Yaar Mastanay(1974)
Music : Wazeer Afzal
Lyric : Hazeen Qadri
Star Cast : Naghma, Iqbal Hassan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना
अब तो मुझे है तुझे हर सुख देना
Main Teri Tu Mera Duniya Se Kya Lena  
Ab To Mujhe Hai, Tujhe Har Sukh Dena

Singer : Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva
Film : Beta (1992)
Music : Anand Milind
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================

आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं : [Copied or Inspired Song - 30]

Copied or Inspired By Other Song [30]
-------------------- --------------------------------------


70 के दशक में पाकिस्तान के ग़ज़ल गायक मेहंदी हसन जी का एक एल्बम रिलीज हुआ था, जिसमें एक बहुत दिलकश ग़ज़ल थी - "भूली बिसरी चंद उम्मीदें, चंद फ़साने याद आये" जो कि आज भी गजल शौकीनों के ज़हन में बसी हुयी है !    

उसके बाद जब 1978 में फ़िल्म देश-परदेश प्रदर्शित हुयी तो उसी ग़ज़ल की धुन को इस फ़िल्म के एक चर्चित गाने - "आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं" के लिए कापी किया गया, जिसे राजेश रोशन के संगीत निर्देशन में गायिका लता मंगेशकर जी ने गाया था ! फ़िल्म में ये गीत टीना मुनीम और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था !   

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
भूली बिसरी चंद उम्मीदें, चंद फ़साने याद आये
तुम याद आये और तुम्हारे साथ ज़माने याद आये
Bhuli Bisri Chand Ummeeden, Chand Fasane Yaad Aaye
Tum Yaad Aaye Aur Tumhare Saath Zamaane Yaad Aaye
Singer : Mehdi Hassan
Lyricist : Razi Tirmazi
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं
मंजिल पे पहुंचेंगे कैसे, आपका जब तक साथ नहीं
Aap Kahen Aur Ham Na Aayen, Aise To Haalaat Nahin 
Manzil Pe Pahunchege Kaise, Aapka Jab Tak Sath Nahi

Singer : Lata Mangeshkar
Film : Des Pardes (1978)
Music : Rajesh Roshan
Star Cast : Rajesh Khanna, Tina Munim

================================================== 
End
======================

बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी : [Copied or Inspired Song - 29]

Copied or Inspired By Other Song [29]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत आज हम एक ऐसे गाने की बात कर रहे हैं, जो पाकिस्तान का संभवतः पहला गाना था, जिसकी धुन को भारतीय फ़िल्म में इस्तेमाल किया गया !   

1972 में रिलीज हुयी फ़िल्म- 'मोम की गुड़िया' में एक गाना काफी हिट हुआ था - 'बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी' ! इस गाने को 'लक्ष्मीकांत प्यारेलाल' के संगीत निर्देशन में 'लता मंगेशकर और आनंद बक्षी' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'तनूजा और रतन चोपड़ा' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1970 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'अत्त खुदा द वैर' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'बख्शी वजीर' के संगीत निर्देशन में मशहूर गायिका 'नूरज़हां' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
जडों होलि जई लेना मेरा ना
मै थां मर जानी आं
Jadon Holi Jai Lenda Mera Naa
Main Thaan Mar Jaandi-Aan
Singer : Noorzahan
Pakistani Movie : Att Khuda Da Vair(1970)
Music : Bakhshi Wazir
Star Cast : Naghma, Habib, Iqbal Hasan, Monawar Zareef
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी
आजा आजा आजा, आजा मेरी रानी 
 रुत बेकरार आयी, डोली में सवार आयी 
 आजा आजा आजा, आजा मेरे राजा
Bagon Men Bahaar Aayi, Hothon Pe Pukar Aayi 
Aaja Aaja Aaja, Aaja Meri Raani 
Rut Bekaraar Aayi, Doli Men Sawaar Aayi 
Aaja Aaja Aaja, Aaja Mere Raaja

Singer : Anand Bakshi & Lata Mangeshkar
Film : Mom Ki Gudiya (1972)
Music : Laxmikant Pyarelal
Star Cast : Tanuja, Ratan Chopra

================================================== 
End
======================

Friday 11 September 2015

गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी मोहब्बत है : [Copied or Inspired Song - 28]

Copied or Inspired By Other Song [28]
-------------------- --------------------------------------

1992 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'दिल का क्या कसूर' में एक लोकप्रिय गाना है - 'गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी मोहब्बत है ' ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में 'कुमार सानू' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'पृथ्वी और दिव्या भारती' पर फिल्माया गया था ! 

वास्तव में ये गाना 1975 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'ज़ंजीर' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'मेहंदी हसन' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
न कोई गिला है मुझको, न कोई शिकायत है
आज हूँ मैं जो कुछ भी वो आपकी इनायत है
Na Koyi Gila Hai Mujhko, Na Koyi Shikayat Hai
Aaj Hun Main Jo Kuchh Bhi Wo Aapki Inayat Hai
Singer : Mehdi Hassan
Pakistani Movie : Zanjeer(1975)
Music : M.Ashraf
Star Cast : Nadeem, Shabnam, Lehri
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी मोहब्बत है
आज हूँ मैं जो कुछ भी वो आपकी इनायत है
Gaa Raha Hun Iss Mehfil Men, Aapki Mohabbat Hai 
Aaj Hun Main Jo Kuchh Bhi Wo Aapki Inaayat Hai
Singer :Kumar Sanu
Film : Dil Ka Kya Kasoor (1992)
Music : Nadeem Shravan
Star Cast : Prithvi & Divya Bharti

================================================== 
End
======================

प्यासा कुएँ के पास आता है, मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा : [Copied or Inspired Song - 27]

Copied or Inspired By Other Song [27]
-------------------- --------------------------------------
1993 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'दिल तेरा आशिक' में एक चर्चित गाना है - 'प्यासा कुएँ के पास आता है मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा' ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में 'उदित नारायण' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'सलमान खान और माधुरी दीक्षित' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1976 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'मेरा नाम है मोहब्बत' से 'कॉपी' किया गया था ! 'तसलीम फाज़ली' के लिखे इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'मेहंदी हसन' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
प्यासा कुएँ के पास आता है मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा
अरे मैं अपना दिल लेकर तेरे पास आया हूँ 
Pyasa Kuyen Ke Paas Aata Hai, Main Hun Mohabbat Ka Pyasa
Arey Main Apna Dil Lekar Tere Paas Aaya Hun
Singer : Mehdi Hassan
Pakistani Movie : Mere Naam Hai Mohabbat(1976)
Music : M.Ashraf
Lyrics : Tasleem Fazli
Star Cast : Babra Sharif,Ghulan Mohae-Ud-Din
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 प्यासा कुएँ के पास आता है मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा
अरे मैं अपना दिल लेकर तेरे पास आया हूँ 
Pyasa Kuyen Ke Paas Aata Hai, Main Hun Mohabbat Ka Pyasa
Arey Main Apna Dil Lekar Tere Paas Aaya Hun
Singer : Udit Narayan
Film : Dil Tera Aashiq (1993)
Music : Nadeem Shravan
Star Cast : Salman Khan, Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================

Wednesday 8 January 2014

कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा : [Copied or Inspired Song - 26]

Copied or Inspired By Other Song [26]
-------------------- --------------------------------------

आज हम जिस 'कॉपीड सांग' की बात कर रहे हैं, वो मेरा पसंदीदा गाना है ! अचानक ही जब इस गाने की असलियत सामने आयी तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये तो एक पाकिस्तानी फ़िल्म के गाने की नक़ल है और दिलचस्प बात ये भी है कि न सिर्फ गाना बल्कि फ़िल्म का पूरा 'सीन' ही उड़ा लिया गया ! 

1985 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'अलग अलग' में एक बेहद खूबसूरत गाना है - 'कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा' ! इस गाने को 'आर.डी.बर्मन' के संगीत निर्देशन में 'किशोर कुमार' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'राजेश खन्ना' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1982 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'मेहरबानी' से 'कॉपी' किया गया था ! 'मसरूर अनवर' के लिखे इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'अख़लाक़ अहमद' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कभी ख्वाहिशों ने लूटा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, हमें ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Khwahishon Ne Loota Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahi Hai, Hamen Zindagi Ne Maara
Singer : Akhlaq Ahmed
Pakistani Movie : Meharbani (1982)
Music : M.Ashraf
Lyrics : Masroor Anwar
Film Director : Parvez Malik
Star Cast : Nadeem, Mohammad Ali, Nayyer Sultana
================================================= 
[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, मुझे ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Bekasi Ne Maara, Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahin Hai, Mujhe Zindagi Ne Maara
Singer : Kishor Kumar
Film : Alag Alag (1985)
Music : R.D. Burman
Star Cast : Rajesh Khanna, Tina Munim

================================================== 
End
======================

Sunday 5 January 2014

बाजे पायल छुन छुन होके बेकरार : [Copied or Inspired Song - 25]

Copied or Inspired By Other Song [25]
-------------------------------------------------------------

फ़िल्म- 'छलिया' (1974) में एक बहुत ही मधुर गाना था - 'बाजे पायल छुन छुन होके बेकरार', जो कि संगीतकार कल्याणजी आनंदजी द्वारा संगीतबद्ध एवं गीतकार कमर जलालाबादी द्वारा लिखा गया था और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ से इस गाने को दिलकश बनाया था ! दरअसल ये गाना हॉलीवुड के गायक/संगीतकार 'रोनॉल्ड गुडविन' के गाये गीत- 'डेजर्ट हीरो' (1962) की धुन से हूबहू कॉपी किया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' किये दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
Song : Desert Hero
Composer : Ron GoodwinAnd His Concert Orchestra
[Ronald Alfred Goodwin was a British composer and conductor 
known for his film music]
Album : Music for an Arabian Night
===================================================

[Copied / Inspired Song]
--------------------------------------------------------------------
-  गाना - 
बाजे पायल छुन छुन हो कर बेकरार
जाने मेरा जिया करे किसका इन्तजार  
Baje payal chhun chhun hoke beqraar
jaane mera jiya kare kiska intzaar
Film : Chhalia (1960)
Singer : Lata Mangeshkar
Music : Kalyanji Anand ji.
Lyrics : Qamar Jalalabadi
===================================================
End 
==================