Sunday 13 September 2015

बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है : [Copied or Inspired By Other Song - 32]

Copied or Inspired By Other Song [32]
-------------------- --------------------------------------

संगीत की दुनिया में पाकिस्तान के नुसरत फतह अली खान - एक बहुत बड़ा नाम है ! उनकी लाज़वाब गायकी और मकबूलियत का ये आलम है कि उनके गाये बहुत ही कम ऐसे गाने होंगे, जिसको भारत के संगीतकारों ने कापी न किया हो !  इस श्रंखला के अंतर्गत हम अब नुसरत साहब के कई ऐसे गानों के बारे में बताएँगे, जिन्हें भारतीय फिल्मों में बखूबी कापी किया गया और वो गाने हिट हुए !  

ऐसा ही एक हिट गाना है - "बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है...", जो कि 1999 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'कारतूस' का है, जिसे संजय दत्त और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था ! इस गाने को अनु मलिक के संगीत निर्देशन में गायक उदित नारायण ने गाया था !  

हकीकतन ये गाना नुसरत साहब के 1994 में रिलीज हुए एक एलबम में आया था, और बाद में अनेकों स्टेज प्रोग्राम में भी नुसरत साहब ने गाया था, जिसके बोल थे - "कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है"

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है
दिखाई भी जो न दे, नजर भी जो आ रहा है, वो ही खुदा है
Koyi To Hai Jo Nizaam-e-Hasti Chala Raha Hai Wo Hi Khuda Hai
Dikhayi Bhi Jo Na De Nazar Bhi Jo Aa Raha Hai, Wohi Khuda hai

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
Album : (1994)
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है
नहीं जो साथी तो ये है क्या कम, तेरा खुदा है
Baha Na Aansu Bhula De Har Gam, Tera Khuda Hai
Nahi Jo Sathi To Ye Hai Kya Kam Tera Khuda Hai

Singer :Udit Narayan
Film : Kartoos (1999)
Music : Anu Malik
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Star Cast : Sanjay Dutt, Manisha Koirala

================================================== 
End
======================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है