Wednesday 16 September 2015

ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है : [Copied or Inspired Song - 40]

Copied or Inspired By Other Song [40]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

इस बार बहुत दिलचस्प कंट्रोवर्सी की बात सुनिए - 
हुआ यूँ कि 1996 में दो फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हुयीं, और दोनों में एक गाना ऐसा था, जिसकी धुन एक समान थी ! दोनों ही फ़िल्म निर्माता और संगीतकारों के गुट एक-दुसरे पर धुन की चोरी का आरोप लगा रहे थे ! जबकि उन दोनों ही संगीतकारों ने नुसरत फतह अली खान के एक बहुत पुराने गाने की धुन चुराई थी, और कोई भी व्यक्ति धुन के असली मालिक नुसरत साहब के नाम का जिक्र नहीं कर रहा था ...  :-) 

5 जुलाई 1996 को फ़िल्म दरार रिलीज हुयी, इसका एक गाना हिट हुआ - "ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति और अभिजीत ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर ऋषि कपूर और जूही चावला के ऊपर फिल्माया गया ! 

दूसरी फ़िल्म और उसके कॉपी हुए गाने का जिक्र अगली पोस्ट में करेंगे ... आईये अभी इस फ़िल्म दरार के कॉपी हुए गाने और नुसरत साहब के 'ओरिजिनल' दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अखियाँ लड़ गईयाँ , डूबदी तर गईयाँ, होवे जो होणा 
मैं यार यार कहणा, मैं प्यार प्यार कहणा  
Akhiyan Lad Gayian, Dubdi Tar Gayian, Hove Jo Hona 
 Main Yaar Yaar Kehna, Main Pyar Pyar Kehna 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है 
 ये जीत हार क्या है बता, आँखे जो लड़ती हैं
Ye Pyar Pyar Kya Hai, Inkaar Yaar Kya Hai, 
 Yeh Jeet Har Kya Hai Bata, Aankhe Jo Ladti Hain

Singer : Kavita Krishnamurthy, Abhijeet
Film : Daraar (1996)
Music : Anu Malik
Lyrics : Rahat Indori
Star Cast : Juhi Chawla, Rishi Kapoor

================================================== 
End
======================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है