Sunday 13 October 2013

लता-सुमन का एकमात्र युगल गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -8

The only 'duet' of Suman and Lata

सुमन कल्यानपुर और लता जी की आवाजें 1950 और 60 के दशक तक के गानों में बेहद समनाता लिए हुए सुनायी देती थीं ! सुमन जी की आवाज़ 70 के गीतों में थोडा अलग सुनायी देने लगी थी !


सुमन जी का फिल्म इंडस्ट्री में गायिका के रूप में आना तत्कालीन लता विरोधियों के लिए एक वरदान जैसा था ! सुमन और लता की आवाज़ में बेहद समानता होने के कारण शायद उनसे ड्युट नहीं गवाए गए होंगे .... 'ऐसा मुझे लगता है' इन दोनों सुरीली आवाजों को आप इस गाने में सुनेंगे तो अंतर ही नहीं कर पायेंगे कि दो  अलग -अलग गायिकाओं ने गाया है ! दुर्लभ गीत इसलिए भी है कि ये ही एकमात्र युगल गीत है, जिसमें उन दोनों ने एक साथ फिल्म 'चाँद' में गाया था ! साथ ही यह एकमात्र फिल्म है जिस में गीतकार शैलेन्द्र और हेमंत कुमार ने एक साथ काम किया !

[ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों ने फिल्म ग़ज़ल के लिए भी साथ गाया था, लेकिन किसी कारण से वह फिल्म में नहीं लिया गया और न ही उसका कोई ऑडियो मौजूद है फिल्म ग़ज़ल में उनके हिस्से को मीनू पुरषोत्तम से गवाया गया और वही  फिल्म में प्रयुक्त हुआ.]

गीत--'कभी आज कभी कल कभी परसों '
SongKabhi Aaj Kabhi Kaal Kabhi Parso Aise Hi Beete Baarson
 Film: Chand (1959)
Singers: Lata Mangeshkar And Suman Kalyanpur
Music-Hemant Kumar
Lyricist-Shailendra
Picturised on  Helen, Sheila Vaaz
==============================================
****************************************************

महेंद्र-रफ़ी का युगल गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -7

Only Duet of Rafi and Mahendra Kapoor
--------------------------------------------------------------------

महेद्र कपूर जो रफी साहब को हमेशा अपना गुरु मानते रहे थे ! उनके साथ रफ़ी साहब का एक ही दोगाना फिल्म आदमी के लिए रिकॉर्ड हुआ था ! रफ़ी साहब और उनकी आवाज़ काफी मिलती जुलती थी जिसे उनके युगल गीत ना गाने का एक  कारण बताया जाता था, लेकिन फिर भी एक गीत ऐसा बन ही गया जिस में इन दोनों गायकों को साथ गवाया !

फिल्म आदमी का गीत 'कैसी  हसीन रात' को तलत महमूद और रफ़ी साहब के साथ रिकॉर्ड किया गया था, परन्तु मनोज कुमार ने तलत जी की आवाज़ खुद पर सूट न करने की वजह बता कर महेंद्र जी की आवाज़ में रिकॉर्ड करवाए जाने की विनती की ! महेंद्र जी ने तलत जी से अनुमति ली और उस के बाद ही अपने मानस गुरू रफी के साथ इस गीत को गाया !

यह गीत अपने आप में एक इतिहास बना गया क्योंकि यह  इन दोनों महान गायकों का एक मात्र युगल गाना है,  इसी लिए हमने इसे दुर्लभ गीत की श्रेणी में रखा है -

तलत और रफ़ी का वर्शन आप यहाँ सुन सकते हैं -  
http://www.raaga.com/play/?id=102725

हम आप को यहाँ सुनवा रहे हैं - महेंद्र-रफ़ी का यह गीत :
Song - Kaisee haseen raat hai
Movie - Aadmi (1968)
Singer(s) - Mohammad Rafi, Mahendra Kapoor
Music - Naushad
Lyricist - Shakeel Badayuni
===================================================
**********************************************************************************

अभिनेता असरानी [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -10]


Songs Sung by Actor Asraani

 फिल्म 'अलाप' में अभिनेता असरानी ने गीत गाये जो उन्हीं पर फिल्माए गए थे !
गीत - ओह रामा डर लागे 
 Movie : Alaap (1977)
Music : Jaidev 
Lyrics : Dr Rahi Masoom Raza
Singer : Asrani 

============================================== 
गीत- बिनती सुनल तनिक नटखट गोरी मोरी बिनती 
Song-Binati sunal tanik natkhat gori mori 
Movie : Alaap (1977)
Music : Jaidev 
Lyrics : Dr Rahi Masoom Raza
Singer : Asrani
 
============================================= 

Saturday 12 October 2013

अभिनेत्री करीना कपूर [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -9]

Song sung by Actress Kareena Kapoor 

अभिनेत्री करीना कपूर का गाया गीत जिसे 'फिल्म देव' में उन्हीं पर फिल्माया गया था ! इस गीत को पहले गायिका विजयेता पंडित की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन बाद में इस गीत के संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने इसे करीना से गवाया और यही गीत फिल्म में रखा गया !

Song : Jab Nahin Aaye The Tum
Movie : Dev (2004)
  Music : Aadesh Shrivastava
Singer : Kareena Kapoor
Lyricist : Saawan Kumar
============================================

गायिका शमशाद बेग़म - (गायकों का पहला / आखिरी गाना-7)

Shamshaad Begum : First / Last Song
भारतीय सिनेमा गीत संगीत के सुनने वालों में से शमशाद बेगम जी को  कौन नहीं जानता होगा ? वे हिंदी फ़िल्मी पार्श्वगायन की पहली गायिकाओं में से एक थीं ! मधुर खनक लिए उनकी आवाज़ ने उनको लाखों प्रशंसक दिए उनकी गायकी में रस था ! उन्होंने अपने गायन की शुरुआत रेडिओ पेशावर से की ! उनकी पहली फिल्म खजांची (1941) थी, जिस में उन्होंने एक नहीं पूरे नौ गीत गाये थे !
Let us listen Shamshaad Begum's first playback song for hindi film 

Song - Ek Kali Naazon Ki Pali 
Movie - Khanzanchi [1941]
Singer - Shamshad Begum
Lyrics -Ghulam Haider
Music - Wali Sahab
 ============================================= 

सांस पर गज़ब का नियंत्रण और ऊँचे से ऊँचे सुर में आसानी से गा लेना उनकी विशेषता थी ! जिसने उन्हें उस समय के संगीतकारों की पसंद बना दिया ! उनके गाये गानों के चाहने वाले नए ज़माने में भी हैं, इसीलिये तो उन्हीं के गाये गीतों के रीमिक्स भी खूब बने पश्चिमी धुन पर बना पहला  गाना 'मेरी जान आना सन्डे के सन्डे' भी उन्हीं की आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ ! किशोर कुमार ,मुकेश और लता जी की तरह वे भी कुंदन  लाल सहगल की दीवानी थीं !  

शमशाद बेगम ने नायक को भी अपनी आवाज़ देने में परहेज नहीं किया और एक तरह से नया ट्रेंड यहीं से शूरू हुआ ! जब उन्होंने 1968 की फिल्म 'किस्मत' में विश्वजीत को अपनी आवाज़ दी !
यूँ तो उनके कुछ गाने जो इस से पहले रिकॉर्ड किये गये थे, वे उनके इस फिल्म के बाद आईं फिल्मों में प्रयोग किये गए ! पंजाबी फिल्म 'मैं पापी तुम बखश्न्हार' 1976 में भी उनका गाया गीत रखा गया था, कुछ लोग उसे ही आखिरी गीत मानते  हैं !

'कजरा मोहब्बत वाला' उनका गाया और रिकॉर्ड किया गया आखिरी हिंदी फ़िल्मी गीत माना जाता रहा है लेकिन उनकी साईट से जानकारी मिली है उसके अनुसार १९८१ संगीतकार प्रेम धवन  ने उनके तीन गाने फिल्म -'गंगा मांग रही बलिदान 'के लिए रिकॉर्ड किये थे .इनमें  उनका साथ अन्य कलाकारों ने भी दिय है,उन तीन गीतों में से एक यह गीत है जिसे उनका अंतिम रिकार्डेड गीत माना जा सकता है -
One of the  Last recorded 3 Songs Of Shamshaad Begum
Song - Hamne Mitane aaya jo 
Singers - Mubarak Begum and Shamshad Begum 
Film -"Ganga Mang rahi balidan' (1981)
Music :Prem Dhawan


 ===============================================