Sunday 13 October 2013

लता-सुमन का एकमात्र युगल गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -8

The only 'duet' of Suman and Lata

सुमन कल्यानपुर और लता जी की आवाजें 1950 और 60 के दशक तक के गानों में बेहद समनाता लिए हुए सुनायी देती थीं ! सुमन जी की आवाज़ 70 के गीतों में थोडा अलग सुनायी देने लगी थी !


सुमन जी का फिल्म इंडस्ट्री में गायिका के रूप में आना तत्कालीन लता विरोधियों के लिए एक वरदान जैसा था ! सुमन और लता की आवाज़ में बेहद समानता होने के कारण शायद उनसे ड्युट नहीं गवाए गए होंगे .... 'ऐसा मुझे लगता है' इन दोनों सुरीली आवाजों को आप इस गाने में सुनेंगे तो अंतर ही नहीं कर पायेंगे कि दो  अलग -अलग गायिकाओं ने गाया है ! दुर्लभ गीत इसलिए भी है कि ये ही एकमात्र युगल गीत है, जिसमें उन दोनों ने एक साथ फिल्म 'चाँद' में गाया था ! साथ ही यह एकमात्र फिल्म है जिस में गीतकार शैलेन्द्र और हेमंत कुमार ने एक साथ काम किया !

[ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों ने फिल्म ग़ज़ल के लिए भी साथ गाया था, लेकिन किसी कारण से वह फिल्म में नहीं लिया गया और न ही उसका कोई ऑडियो मौजूद है फिल्म ग़ज़ल में उनके हिस्से को मीनू पुरषोत्तम से गवाया गया और वही  फिल्म में प्रयुक्त हुआ.]

गीत--'कभी आज कभी कल कभी परसों '
SongKabhi Aaj Kabhi Kaal Kabhi Parso Aise Hi Beete Baarson
 Film: Chand (1959)
Singers: Lata Mangeshkar And Suman Kalyanpur
Music-Hemant Kumar
Lyricist-Shailendra
Picturised on  Helen, Sheila Vaaz
==============================================
****************************************************

1 comment:

  1. Could not make who has sung better. But, we could see the individuality of each singer clearly in this song.

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है