Wednesday, 18 December 2013

अभिनेता नाना पाटेकर : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -15]

नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -15

Actor Nana Patekar As a Singer
--------------------------------------------------------------------------
अभिनेता नाना पाटेकर को उनके बेजोड़  अभिनय और दमदार संवादों के लिए जाना जाता है ! कुछ गीतों में उन्होंने संवाद बोले या एक -दो पंक्तियाँ गाई भी हैं ! आज जो गाना हम सुनाने  जा रहे हैं वह पूरा उनका गाया गीत है जो उन्हीं पर फिल्माया भी गया है !

- गीत -
सुन मोरी रानी तोहरी जवानी ,
बाकी दुनिया पानी पानी
Sun Mori Rani Tohri Jawani
Baaki Duniya Paani Paani 

Singers - Nana Patekar,Poonam Jawer
 Film - Aanch [2003]
Lyrics - Pooja Shree
Music - Darshan Rathod, Sanjeev Rathod

==============================================

Tuesday, 17 December 2013

आज तू गैर सही, प्यार से बैर सही : [Copied or Inspired Song - 21]

Copied or Inspired By Other Song [21]
------------------------------------------------------------

1983 में रिलीज हुयी पाकिस्तानी फ़िल्म- 'दहलीज़' में एक गाना था- 'आज तू गैर सही' , सईद नूर के लिखे इस गीत को कमाल अहमद के संगीत निर्देशन में गायक मेहदी हसन ने गाया था ! उसके तीन वर्ष बाद ही 1986 में भारत में फ़िल्म- 'ऊंचे लोग' आयी, जिसमें पाकिस्तान के इसी गाने को हूबहू तर्ज़ और अल्फ़ाज़ों के साथ शामिल किया गया ! आर डी बर्मन के संगीत निर्देशन में इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------- 
पाकिस्तानी फ़िल्म 'दहलीज़' का गाना :
आज तू गैर सही,  प्यार से बैर सही
तेरी आँखों में कोई प्यार का पैगाम नहीं
तुझको अपना न बनाया तो मेरा नाम नहीं 

- Song - 
Aaj Tu Gair Sahi, Pyar Se Bair Sahi
Teri Aankho Men Koyi Pyar Ka Paigam Nahi
Tujhko Apna Na Banaya To Mera Naam Nahi 

Singer : Mehdi Hassan.
Pakistani Movie : Dehleez (1983)
Music Composer : Kamal Ahmed
Lyrics : Syed Noor
Actor : Nadeem
==============================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------------------------
Hindi Film 'Oonche Log' is a Copy of Pakistani film 'Dahleez'

आज तू गैर सही,  प्यार से बैर सही.....
Film : Oonche Log [1986]
Music : R.D. Burman
Singer : Kishore Kumar
Actor : Rajesh Khanna

===============================================

Monday, 16 December 2013

जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं : मन्ना डे की आवाज़ में दुर्लभ गीत [17]

हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने - [17] 
----------------------------------------------

स गीत को आपने रफ़ी की आवाज़ में बहुत बार सुना होगा ! 

ज हम आप को यही गीत, जो पहले मन्ना डे के स्वर में रिकॉर्ड हुआ था, मगर फिल्म के नायक गुरुदत्त पर आवाज़ सूट न कर पाने के कारण गीत को रफ़ी की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया ! साहिर के लिखे इस गीत की ख़ास बात थी की 50 के दशक में ऐसा क्रांतिकारी गीत लिखने का कोई तो कारण रहा होगा, जिसने कवि की लेखनी को मजबूर कर दिया, लोग बताते हैं कि तत्कालीन सरकार ने इस गीत पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी और उस साल प्यासा फिल्म को बेहतरीन होने के बावजूद कोई पुरस्कार नहीं मिल पाया ! साहिर के लिखे इस गीत में लिखे शब्द सच्चाई बयां कर रहे हैं :
ये कूचे, ये नीलाम घर दिलकशी के, ये लुटते हुए कारवां ज़िंदगी के
कहाँ हैं, कहाँ हैं मुहाफ़िज़ खुदी के, जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं,
कहाँ हैं, कहाँ हैं, कहाँ हैं

ये पुरपेंच गलियां, ये बदनाम बाज़ार, ये गुमनाम राही, ये सिक्कों की झनकार,
ये इसमत के सौदे, ये सौदों पे तकरार, जिन्हे नाज़ है …
ये सदियों से बेखौफ़ सहमी सी गलियां, ये मसली हुई अधखिली ज़र्द कलियां
ये बिकती हुई खोखली रंगरलियाँ, जिन्हे नाज़ है …

वो उजले दरीचों में पायल की छन-छन, थकी हारी सांसों पे तबले की धन-धन
ये बेरूह कमरों मे खांसी की ठन-ठन, जिन्हे नाज़ है …
ये फूलों के गजरे, ये पीकों के छींटे, ये बेबाक नज़रे, ये गुस्ताख फ़िक़रे
ये ढलके बदन और ये बीमार चेहरे, जिन्हे नाज़ है …
यहाँ पीर भी आ चुके हैं, जवां भी, तन-ओ-मन्द बेटे भी,अब्बा मियाँ भी
ये बीवी है और बहन है, माँ है,, जिन्हे नाज़ है …

मदद चाहती है ये हव्वा की बेटी, यशोदा की हम्जिन्स राधा की बेटी
पयम्बर की उम्मत ज़ुलेखा की बेटी, ज़रा इस मुल्क के रहबरों को बुलाओ,
ये कूचे ये गलियां ये मंज़र दिखाओ, जिन्हें नाज़ है हिन्द पर उनको लाओ,
जिन्हे नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं, कहाँ हैं, कहाँ हैं, कहाँ हैं…

कवि - साहिर लुधियानवी
फिल्म - प्यासा [1957]
संगीतकार - सचिनदेव बर्मन
स्वर - मन्ना डे 
===============================================

Sunday, 15 December 2013

तीन गायिकाओं का निराला संगम

अनोखी और दिलचस्प जानकारी [21] 
----------------------------------------------------

Unusual Combination of Singers
------------------------------------------------------------------------
आज प्रस्तुत इस गाने की  विशेषता यह है कि इस गीत से तीन जानी-मानी गायिकाएँ जुडी हैं मगर तीनो की भूमिकायें अलग-अलग है ! फ़िल्म- गरम खून (1980) में गायिका शारदा जी ने गीत लिखा है और गायिका- अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित पर इसे फिल्माया गया है, स्वर देने वालीं कोई और नहीं लता मंगेशकर जी हैं और गीत भी बेहद भावपूर्ण और खूबसूरत बन पडा है ! ऐसा संगम पहले किसी और गाने में नहीं देखा ! आपको कोई जानकारी हो तो अवश्य हम से बाँटिएगा !

एक चेहरा दिल के करीब आता है
 ख्यालों को दूर दूर ले जाता है
Song - Ek Chehra Dil Ke Kareeb Aata Hai
Singer - Lata Mangeshkar
Movie - Garam Khoon [1980]
 
Music - Shankar Jaikishan
Lyricist - Sharda
Actress -  Sulakshna Pandit

==========================================
गायिका शारदा और सुलक्षणा  पंडित के बारे में 
हम यहाँ लिंक  १ &  पर  विस्तार से जानकारी दे चुके हैं 
===========================================

Saturday, 14 December 2013

आठ वर्षीय मीना कुमारी का गाया गीत : हिन्दी सिनेमा के दुर्लभ गाने [16]


'ट्रैजेडी क्वीन' के नाम से मशहूर मीना कुमारी भारतीय हिन्दी सिनेमा की एक बहुत खूबसूरत और क़ाबिल अभिनेत्री थीं। उनका असली नाम माहजबीं बानो था। बंबई में पैदा हुई थीं, उनके पिता अली बक्श पारसी रंगमंच के एक मँजे हुये कलाकार थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में संगीतकार का भी काम किया था। टैगोर परिवार से ताल्लुक रखने वाली उनकी माँ प्रभावती देवी (इकबाल बानो), भी एक मशहूर नृत्यांगना और अभिनेत्री थीं । इस तरह फ़िल्मी दुनिया उनके लिए कभी नयी नहीं थी।

अभिनेत्री के रूप में उन्हें कौन नहीं जानता 
लेकिन उनके गीतों के बारे में आप कितना जानते हैं ?

मीना का जन्म 1932 में हुआ था, उन्हें बाल कलाकार के रूप में अभिनय और गाना गाने का पहला अवसर फिल्म 'बहन' में मिला, जो 1941 में रिलीज़ हुई थी !

इस वीडिओ क्लिप में आठ वर्षीय नन्हीं मीना को अभिनय करते व गाते हुए देखिये -

Movie --- Bahen
Singer --- Meena Kumari 
Lyrics --- Safdar Aah Sitapuri
Music --- Anil Biswas
Year --- 1941


[मीना कुमारी के गाये अन्य दुर्लभ गीत भी हम अगली किसी पोस्ट में  सुनाएँगे]
==========================================================