Thursday 26 December 2013

अनिल बिस्वास के स्वर में एक गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने

हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने [18]
--------------------------------------------
Music Director Anil Biswas as a Singer 
----------------------------------------------------------------------------------
अनिल बिस्वास (7जुलाई, 1914 - 31मई, 2003) को हिन्दी फ़िल्म संगीत का पितामह कहा जाता है ! 1965 में बनी फ़िल्म 'छोटी छोटी बातें' उनकी अंतिम फिल्म थी ! उनकी पत्‍नी गायिका मीना कपूर एक बहुत अच्छी गायिका भी थीं ! संगीतकार जोड़ी अमर-उत्पल (अमर बिस्वास और उत्पल बिस्वास) उनके बेटे  हैं !

मुकेश और तलत को गाने का ब्रेक देने वाले अनिल बिस्वास जी खुद बहुत अच्छे गायक थे ! परन्तु एक घटना के बाद उन्होंने अपने आप से वायदा किया की वह केवल संगीतकार बने रहेंगे गायक नहीं ..!  घटना खूब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी वह इस प्रकार है 'जब मैं मुकेश को ट्राई कर रहा था तो उसे एक गीत 'नयन उसके नयन' गाना था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुकेश इसको गा ले।

दो–तीन दिन तक मैं प्रयास  करता रहा। इधर महबूब मेरे पीछे पड़ा था कि जल्दी करो। उसकी जल्दबाजी से तंग आकर मैंने मुकेश से कहा, "तू हट, मैं गाता हूँ", मैंने वह गाना गा दिया। दूसरे दिन सबने वह गाना सुना। सबको पसंद आया। सुनने के बाद मुकेश ने मुझसे कहा, "दादा आप गाना खुद बनाएँगे, खुद गाएँगे तो आपसे बेहतर कोई उसकी व्याख्या नहीं कर सकता। तो इसका क्या यह मतलब है कि हम कभी आपके बनाए हुए गानों को नहीं गा सकेंगे।" उसकी बात से जैसे एक जोरदार घूँसा लगा मेरे दिल के ऊपर। 

रात में मैं इसी घटना पर विचार करता रहा और उसके बाद मैंने यह निश्चय कर लिया कि अब व्यावसायिक रूप में कुछ नहीं गाऊँगा, सिर्फ संगीत निर्देशक बना रहूँगा। हालाँकि मैं अब भी गाता हूँ, अब भी गुनगुनाता हूँ लेकिन वह अपने शौक के लिए है, अपने सुख के लिए, जिसे स्वातः सुखाय कहते हैं।''
आईये उन्हीं की आवाज़ में एक दुर्लभ गीत सुनते हैं-

Song - Saare Jag Men Pet Ka Dhandha
गाना - 'सारे जग में पेट का धंधा '
फिल्म -  भूख [1947]
गीतकार - सफ़दर
संगीतकार और स्वर-  अनिल बिस्वास
========================================
End
===============

Wednesday 25 December 2013

दिल देता है रो रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे : [Copied or Inspired Song - 23]

Copied or Inspired By Other Song [23]
-------------------------------------------------------------

वर्ष 1963 में पाकिस्तान में एक फ़िल्म बनी थी - 'इश्क़ पर जोर नहीं' ! इस फ़िल्म में एक गाना था - 'दिल देता है रो रो दुहाई …' जिसे इनायत हुसैन के संगीत निर्देशन में माला & सायन अख्तर ने गाया था ! 30 वर्ष बाद भारत में फ़िल्म बनी - 'फिर तेरी कहानी याद आयी' ! इस फ़िल्म में पाकिस्तान के गाने को लिया गया, जिसे अनु मालिक के संगीत निर्देशन में अलका याग्निक और पंकज उदास ने अलग-अलग गाया ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
दिल देता है रो रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महंगी पड़ेगी ये जुदाई, किसी से कोई प्यार ना करे
Dil Deta Hai Ro Ro Duhayi,
Kisi Se Koyi Pyar Na Karey

Pakistani Movie : Ishq Par Zor Nahin[1963]
Singer : Mala &Sain Akhtar
Music : Master Inayat Husain
Lyrics : Qateel Shifai,Tanveer Naqwi
Star Cast : Jameela
============================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------
दिल देता है रो -रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महंगी पड़ेगी जुदाई, किसी से कोई प्यार ना करे
Dil Deta Hai Ro Ro Duhayi;
Kisi Se Koyi Pyar Na Kare

Movie : Phir teri kahani yaad aayi (1993)
Singer : Alka Yagnik
Music Director : Anu Malik
Lyrics : Qateel Shifai
Star Cast : Pooja Bhatt and Rahul Roy

=================================================
यही गीत पंकज उधास की आवाज़ में भी इसी फिल्म में है -
==================================================
End
===================

Tuesday 24 December 2013

अभिनेता महमूद : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 17]

नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - [17]
-----------------------------------------------------
Actor Mahmood as a Singer
---------------------------------------------------------------------------------

ना बीवी ना बच्चा, ना बाप बड़ा, ना मैय्या 
द व्होल थिंग इज दैट कि भैय्या सबसे बड़ा रुपैया
Na Biwi Na Bachcha, Na Baap Bada, Na Maiyya
The Whole Thing Is That Ki Bhaiya Sabse Bada Rupaiya
Singer : Mehmood 
Movie : Sabse Bada Rupaiya (1976)
Music : Basu Manohari
Lyricist : Majrooh Sultanpuri
Actors : Mehmood, Moushmi Chatterji
=================================================
इस गीत के अलावा महमूद ने कई गीतों में एक दो पंक्तियाँ या बीच-बीच में कहीं-कहीं गा कर अपनी आवाज़ का साथ मुख्य गायक/गायिका को दिया है ! कहा जाता है महमूद हास्य अभिनेता ज़रूर थे, मगर उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि अगर फिल्म में महमूद हैं तो कई अभिनेता उस फिल्म को करने से कतराते थे, कारण साफ़ था कि उनके आगे महमूद की उपस्थिति अधिक नोटिस की जाती थी

रफ़ी साहब ने महमूद के लिए ढेरों गीत गाये हैं किसी भी हास्य अभिनेता के लिए गाये उनके गीतों की संख्या एक रिकॉर्ड ही है ! महमूद का हैदराबादी स्टाइल हो या मद्रासी .. महमूद के फ़िल्मी किरदार को गाने में भी रफ़ी साहब ने उतारने का सफल प्रयास किया है ! 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं' गाना किसे याद नहीं होगा ? और शारदा के साथ गाया 'बडकम्मा ..' गीत खुद शारदा जी अपनी पसंद के पहले चंद गीतों में रखती हैं ! ऊपर दिए गीत के अतिरिक्त उनके गाये अन्य गीतों की लिस्ट यह है : -
[सभी गीतों के साथ वीडिओ लिंक जुड़े हैं]
1- Ye Khile Khile Taare Humare Hain Ishare (with Lata)- Qaidi No.911 (1959)
2- Tum Mere Saath Ho Aaaha HaHa  (with Moh.Rafi)- Miya Bibi Razi (1960)
3- Main Bhukha Hun Tujhe Khaunga (with R D.Burman) - Bhoot Bangla (1965)
4- Phupha Ji Zara Sach Sach Kaho (with Kamal Barot, Krishna)- Purnirma (1965)
5- Khayalo Mein... Hum Kaale Hain (with Mohammad Rafi) - Gumnaam (1965) 
6- Chup Ho Ja... Lori Suna Suna Ke Sulaati Hain Naariyan - Purnirma (1965)
7- Meri Patni Mujhe Sataati Hai (with Manna Dey, Surendra)- Pati Patni (1966) 
8- Main Marne Chala Hoon (with Mohammad Rafi)- Gunahon Ka Devta (1967)
9- Dushman Hai Zamana Thenge Se (with Moh.Rafi)- Patthar Ke Sanam (1968)
10- Ek Chatur Naar Karke Singaar (with Kishore, Manna Dey)- Padosan (1968)
11- Mehbuba Mehbuba Bana Lo Mujhe Dulha (with Rafi) - Sadhu Aur Shaitan (1968)
12- Jaani Jigar Ke Chhalle Mai Hu Jaani Tera (with Moh.Rafi) - Bhai Bhai (1970)
13- Kara Le Saaf Kara Le, Jara Tu Saaf Kara Le (with Usha Mangeshkar)- Qaid (1975)
14- Hum To Ek Anadi Wo Hai Ek Khiladi (with Kishore Kumar)- Anari (1975)
15- Johnny Johnny Mera Naam Hai (with Kishor Kumar) - Ginny Aur Johnny (1976)
16- Hamara Kaam Hai, Hum To Sare Bajaar (with Shahid Bijnori) - Hatyara (1977)
17- Rajni Hai Mera Naam, Linga Pat Ho Gali Gali (with Anjali Ram)- Aafat (1977)
18- Budhe Teri Chaal Budhe (with Sulakshana Pandit)- Ek Baap Chhe Bete (1978)
19- Arey Julekha Kahan Hai Ri Tu (with Hizade) - Janata Hawaldar (1979)  
20- Badam Onho Late Kade Sandukh Me (with Usha)- Janata Hawaldar (1979)
21- Ek Gabru Arey Gabru Buddhu Ko Dekho (with Chorus)- Shabash Daddy (1979)
22- Marjabak To Kuthe Rubiya Meet Re (with Hemlata)- Sannata (1981)
23- Bakre Wala Ye Baba Hidayat Kare - Dushman Duniya Ka (1996)
========================================

मद्रासी स्टाइल में गाते रफ़ी और महमूद की जोड़ी
Song : Badkamma Ekad Boto Ra
Movie : Shatranj (1969)
Music : Shankar Jaikishan,
Actor : Helen, Mahmood
Singer : Mohammed Rafi, Sharda.
==============================================

हैदराबादी स्टाइल में  गाते रफ़ी और महमूद की जोड़ी
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
Movie : Gumnaam (1965)
Starring : Mehmood, Helen,
Music Director : Shankar Jaikishan, 
Singer : Mohammed Rafi, Mahmood
======================================================
End
=======================

Monday 23 December 2013

मोहब्बत चूमे जिनके हाथ - हेमंत कुमार : गीत वही अंदाज अलग - [3]

गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग [3]
-----------------------------------------------

इस गीत को फिल्म- 'आन' में मोहम्मद रफ़ी ने गाया था और बहुत लोकप्रिय हुआ था !
आज इसी गीत को आप हेमंत कुमार के स्वर में सुनिये -

'मोहब्बत चूमे जिनके हाथ
जवानी पाँव पड़े दिन रात'
Song : Mohabbat Choome Jinke Haath,
Jawaani Paanv Pade Din Raat'

Singer : Hemant Kumar
 Film : Aan [1951]
Music : Naushad
Lyrics : Shakeel Badyuni
================================================
End
==============

Sunday 22 December 2013

दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानू : [Copied or Inspired Song - 22]

Copied or Inspired By Other Song [22]
----------------------------------------------------------

1973 में रिलीज हुयी पाकिस्तानी फ़िल्म- 'अज़मत' में एक गाना था - 'वो मेरा हो न सका .…'! कतील शिफई के लिखे इस गीत को नाशाद के संगीत निर्देशन में गायिका नूरजहां ने गाया था ! उसके बाद वर्ष 2001 में भारत में फ़िल्म- 'कसूर' आयी, जिसमें पाकिस्तान के इसी गाने को थोड़े शब्दों के हेर-फेर के साथ शामिल किया गया ! नदीम-श्रवण के संगीत निर्देशन में इस गाने को अलका याग्निक ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
------------------------------------------
वो मेरा हो न सका तो मैं बुरा क्यूँ मानू,
उसको हक़ है वो जिसे चाहे उसे प्यार करे
Wo Mera Ho Na Saka To Main Bura Kyun Maanu
Usko Haq Hai Wo Jise Chahe Use Pyar Kare

Pakistani Film : Azmat (1973
Singer : Noor Jahan
Music : Nashad
Lyricist : Qatil Shifai
Starring : Nayyar Sultana, Darpan, Rozina, Haidar
====================================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------------------
- गाना -
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानू
उसको हक है वो मुझे प्यार करे या न करे
Dil Mera Tod Diya Usne Bura Kyun Maanu
Usko Haq Hai Wo Mujhe Pyar Kare Ya Na Kare

Movie : Kasoor (2001)
 Singer : Alka Yagnik
Music : Nadeem-Shravan

Starring : Aftab Shivdasani, Lisa Ray, Divya Dutta
====================================================