Thursday 24 October 2013

अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -12]

Danny Denzongpa
सिक्किम के रहने वाल अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा न केवल हिंदी फिल्मों के एक कुशल अभिनेता रहे हैं बल्कि एक बहुत उम्दा गायक भी हैं ! हिंदी फिल्मों के लिए गाना उन्होंने लता जी के साथ फिल्म 'ये गुलिस्तां हमारा' के लिए गा कर शुरू किया था !
Singers - Lata Mangeshkar and Danny 
Film - Ye Gulistan Hamara (1972)
 Music - S D.Burman
==========================================
आशा जी के साथ फिल्म 'काला सोना' में उनका यह गीत सुनिये, बहुत से लोग उनकी इस आवाज़ को शैलेन्द्र सिंह की आवाज़ समझते हैं जबकि यह गीत शैलेन्द्र सिंह ने नहीं डैनी ने ही गाया है :
=====================================
फिल्म नया दौर में राहुल देव बर्मन  ने उन्हें आशा जी और रफ़ी साहब के साथ गवाया, इस के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में गाना बंद कर दिया [इसका कारण लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी की लगातार उनकी गायकी में खामियाँ निकालना बताया जाता है !]
गीत-  'मुझे दोस्तों से तुम गले से लगा लो '
Film - Naya Daur 1978,
Music - R.D.Burman,
Lyricist - Anand Bakshi,
Singers - Mohd.Rafi, Asha Bhonsle & Danny
=========================================  
हिंदी फिल्मों के संगीतकारों ने उन्हें गाने के मौके भले ही न दिए हों लेकिन नेपाली भाषा के वे जाने माने और बहुत ही लोकप्रिय गायक रहे हैं !  आशा भोसले जी के साथ उनका यह नेपाली गीत सुनिये -
=============================================
यह नेपाली लोकगीत उनका बहुत ही लोकप्रिय गीत बताया जाता है -
'रातों रानी फुले झाई'
Song - Raato Rani Phule Jhai Sanjhma
Music  - Mr. Hari Shrestha 
=============================================
इसके अलावा उनके और भी कई गीत हैं जिनमें एक यह भी है -
=============================================
The End 
=============================================

Monday 21 October 2013

गायिका वर्षा भोसले - [गुमनाम गायक/गायिका - 7]

Singer Varsha Bhosle 

वर्षा भोसले भारतीय सिनेमा की जानी-मानी गायिका आशा भोसले की बेटी थीं, जिन्होंने मानसिक अवसाद के चलते 8 अक्टूबर 2012 को सुसाईड करके अपना जीवन ख़त्म कर लिया था। एक गायिका के तौर पर वर्षा भोसले ने कुछ हिन्दी फ़िल्मों तथा भोजपुरी व मराठी फ़िल्मों में गीत गाए। उनकी गायकी की तुलना उनकी माँ के गाये गीतों से होने के कारण वो अपेक्षाओं का बोझ न उठा सकीं, नतीजतन वर्षा ने परेशान होकर गायन से ही दूरी बना ली थी !

यहाँ हम आपको वर्षा भोसले जी के गाये कुछ गाने सुनवा रहे हैं : 

गाना : ये गाँव प्यारा-प्यारा, ये लवली-लवली गाँव
Singer - Varsha Bhosle
Film - Jadu Tona (1977)
Music - Uttam Singh
================================================

किशोर कुमार के साथ गाना : 
'हँस तू हरदम, ख़ुशियाँ या ग़म, किसी से डरना नहीं'
 Film - Lootmaar (1980)
Music - Rajesh Roshan
================================================

अमित कुमार के साथ गाना : 
'दिल का लाया हूँ नजराना तेरे लिए'
Film - Aakhiri Insaaf (1980)
Music - Rajesh Roshan
================================================

आशा भोसले के साथ गाना : 
घिर आई काली घटा मतवारी
सावन की आई बहार रे
Film - Junoon (1978)
Music - Vanraj Bhatiya
Lyricist - Yogesh Praveen
================================================

Sunday 20 October 2013

अभिनेत्री स्मिता पाटिल : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -11]

जन्म : 17 अक्टूबर 1955
मृत्यु : 13 दिसंबर 1986
Song Sung By Smita Patil
हिंदी सिनेमा की सशक्त अभिनेत्री स्मिता पाटिल को 
उनकी जीवंत और यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

स्मिता पाटिल जी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मराठी टेलीविजन में बतौर समाचार वाचिका काम करने लगीं। एक दिन प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल ने उन्हें टीवी पर समाचार पढ़ते हुए देखा। वह स्मिता के नैसर्गिक सौंदर्य और समाचार वाचन से प्रभावित हुए बिना न रह सके। उन्होंने स्मिता पाटिल से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी फ़िल्म में एक छोटा-सा किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने क़ुबूल कर लिया. फ़िल्म में स्मिता पाटिल के अभिनय की बेहद सराहना हुई। यहीं से उनका अभिनय का सफ़र शुरू हो गया, लेकिन ज़िंदगी ने उन्हें ज़्यादा वक़्त नहीं दिया। 31 साल की उम्र में अपने पुत्र प्रतीक के जन्म के वक़्त हुई कठिनाइयों की वजह से स्मिता की मृत्यु हो गई थी।

स्मिता पाटिल ने समानांतर सिनेमा के साथ-साथ व्यवसायिक सिनेमा में भी अपनी अभिनय प्रतिभा के जलवे बिखेरे। जहां उनकी बाज़ार, भीगी पलकें, अर्थ, अर्ध सत्य और मंडी जैसी कलात्मक फ़िल्में सराही गईं, वहीं दर्द का रिश्ता, आख़िर क्यों, ग़ुलामी, अमृत और नज़राना, नमक हलाल और शक्ति जैसी व्यवसायिक फ़िल्में भी लोकप्रिय हुईं। 1985 में आई उनकी फ़िल्म मिर्च-मसाला ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई। वर्ष 1985 में भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार और पदमश्री से भी सम्मानित किया गया। उनकी मौत के बाद 1988 में फ़िल्म वारिस प्रदर्शित हुई, जो उनकी यादगार फ़िल्मों में से एक है!

स्मिता पाटिल जी ने 1984 में प्रदर्शित फिल्म 'रावण' में 
जगजीत-चित्रा जी के संगीत निर्देशन में एक गाना भी गाया था ! 
यह फिल्मों में गाया उनका एकमात्र गाना है ! 
आप भी सुनिए : 
गाना - चाँद से लेकर आउंगी चांदी की रोटी 
Song - Chand Se Lekar Aaungi Chandi Ki Roti
Singer : Smita Patil
Music : Jagjit Singh, Chitra Singh
Lyricist : Sudarshan Faakir
Film : Raavan
Year - 1984
=============================================

Thursday 17 October 2013

फिल्म- 'मेरा नाम जोकर' के अनरिलीज़्ड गीत: (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने- 12)


1-'गाओ गाओ झूम के गाओ, भूल दर्द ग़म मुस्कुराओ ..'
यह गीत राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर से है जिसकी जानकारी और गीत दोनों ही पार्श्वगायिका शारदा जी ने स्वयं ये गीत श्री सुदर्शन पाण्डेय जी को दिए  हैं  ! शारदा जी के तीन गाने इस फिल्म के लिए रिकॉर्ड हुए थे लेकिन कोई भी गीत फिल्म में नहीं रखा गया ! यह गीत मुकेश और शारदा की आवाज़ में है, संगीत शंकर जयकिशन का है और 'हँसी' सिमी ग्रेवाल की है !

Song 1- 
Gaao Gaao Jhoom Ke Gaao Bhool Dard Gham Muskuraao
Film - Mera naam joker (1970)
Lyrics - Hasrat Jaipuri
Music - Shankar Jaikishan
Singes - Mukesh and Sharda
==========================================

2-  मेरे अलीबाबा तू अलबेला जादूगर ...'
यह एक अन्य गीत है जो इसी फिल्म का है शारदा जी की आवाज़ में है 
इसे भी फिल्म में नहीं रखा गया ... सुनिये--
Song 2-
Mere Ali Baba Tu Albela Jadugar
Film - Mera naam joker (1970)
Lyrics - Hasrat Jaipuri
Music - Shankar Jaikishan
Singes - Sharda
===========================================

Wednesday 16 October 2013

सबसे पहले रेकॉर्डेड गीत : (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -11)

हिंदी  फिल्म इतिहास के 
पहले चार रिकॉर्ड हुए गीतों में से दो गीत 

गीत- 'परमुख बनी तू कमला' और  'अहंकार कर के' 

1931 में पहली बोलती फिल्म आलम आरा रिलीज़ हुई थी दुर्भाग्य से जिसकी सभी रीलें आग में जलने के कारण नष्ट हो गयी थीं.उस फिल्म में  6 गाने थे वे सभी आग में नष्ट हो गए.क्योंकि फिल्म के गीतों के रिकॉर्ड बनाने का विचार किसी को नहीं आया था ! 1932 में एक ट्रायल के रूप में माधुरी फिल्म के चार गीतों को रिकॉर्ड पर लाने की योजना बनाई गयी !

इस फिल्म का गीत HMV द्वारा हिंदी फिल्म का पहला रेकॉर्डेड गीत 'सरिता सुगंध शोभे वसंत' है जिसे विनायक राव पटवर्धन (जो फिल्म के नायक भी थे) ने गाया था ! फिल्म इतिहास का पहला  और दूसरा गीत जिस रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हुआ था उसकी प्रति कहीं भी उपलब्ध नहीं है ,जो दो गीत दुसरे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हुए थे वे  अंतर्जाल पर उपलब्ध हैं ! आज  दुर्लभ गीतों की शृंखला में  वे दोनों  गीत प्रस्तुत करते हैं  -

Two Songs From the First four recorded film songs

1-Song - Parmukh bani tu kamla  
Film - Madhuri (1932)
Singer - Vinayakrao Patwardhan
Music - Pransukhlal Nayak
Lyricist - Unknown
======================================  

2- Song - Ahankaar kar ke 
Film - Madhuri (1932)
Singer - Vinayakrao Patwardhan
Music - Pransukhlal Nayak
Lyricist - Unknown
======================================