Sunday 20 October 2013

अभिनेत्री स्मिता पाटिल : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -11]

जन्म : 17 अक्टूबर 1955
मृत्यु : 13 दिसंबर 1986
Song Sung By Smita Patil
हिंदी सिनेमा की सशक्त अभिनेत्री स्मिता पाटिल को 
उनकी जीवंत और यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

स्मिता पाटिल जी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मराठी टेलीविजन में बतौर समाचार वाचिका काम करने लगीं। एक दिन प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल ने उन्हें टीवी पर समाचार पढ़ते हुए देखा। वह स्मिता के नैसर्गिक सौंदर्य और समाचार वाचन से प्रभावित हुए बिना न रह सके। उन्होंने स्मिता पाटिल से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी फ़िल्म में एक छोटा-सा किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने क़ुबूल कर लिया. फ़िल्म में स्मिता पाटिल के अभिनय की बेहद सराहना हुई। यहीं से उनका अभिनय का सफ़र शुरू हो गया, लेकिन ज़िंदगी ने उन्हें ज़्यादा वक़्त नहीं दिया। 31 साल की उम्र में अपने पुत्र प्रतीक के जन्म के वक़्त हुई कठिनाइयों की वजह से स्मिता की मृत्यु हो गई थी।

स्मिता पाटिल ने समानांतर सिनेमा के साथ-साथ व्यवसायिक सिनेमा में भी अपनी अभिनय प्रतिभा के जलवे बिखेरे। जहां उनकी बाज़ार, भीगी पलकें, अर्थ, अर्ध सत्य और मंडी जैसी कलात्मक फ़िल्में सराही गईं, वहीं दर्द का रिश्ता, आख़िर क्यों, ग़ुलामी, अमृत और नज़राना, नमक हलाल और शक्ति जैसी व्यवसायिक फ़िल्में भी लोकप्रिय हुईं। 1985 में आई उनकी फ़िल्म मिर्च-मसाला ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई। वर्ष 1985 में भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार और पदमश्री से भी सम्मानित किया गया। उनकी मौत के बाद 1988 में फ़िल्म वारिस प्रदर्शित हुई, जो उनकी यादगार फ़िल्मों में से एक है!

स्मिता पाटिल जी ने 1984 में प्रदर्शित फिल्म 'रावण' में 
जगजीत-चित्रा जी के संगीत निर्देशन में एक गाना भी गाया था ! 
यह फिल्मों में गाया उनका एकमात्र गाना है ! 
आप भी सुनिए : 
गाना - चाँद से लेकर आउंगी चांदी की रोटी 
Song - Chand Se Lekar Aaungi Chandi Ki Roti
Singer : Smita Patil
Music : Jagjit Singh, Chitra Singh
Lyricist : Sudarshan Faakir
Film : Raavan
Year - 1984
=============================================

1 comment:

  1. बहुत सही कहा है आपने .सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति .बधाई .

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है