Thursday 17 October 2013

फिल्म- 'मेरा नाम जोकर' के अनरिलीज़्ड गीत: (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने- 12)


1-'गाओ गाओ झूम के गाओ, भूल दर्द ग़म मुस्कुराओ ..'
यह गीत राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर से है जिसकी जानकारी और गीत दोनों ही पार्श्वगायिका शारदा जी ने स्वयं ये गीत श्री सुदर्शन पाण्डेय जी को दिए  हैं  ! शारदा जी के तीन गाने इस फिल्म के लिए रिकॉर्ड हुए थे लेकिन कोई भी गीत फिल्म में नहीं रखा गया ! यह गीत मुकेश और शारदा की आवाज़ में है, संगीत शंकर जयकिशन का है और 'हँसी' सिमी ग्रेवाल की है !

Song 1- 
Gaao Gaao Jhoom Ke Gaao Bhool Dard Gham Muskuraao
Film - Mera naam joker (1970)
Lyrics - Hasrat Jaipuri
Music - Shankar Jaikishan
Singes - Mukesh and Sharda
==========================================

2-  मेरे अलीबाबा तू अलबेला जादूगर ...'
यह एक अन्य गीत है जो इसी फिल्म का है शारदा जी की आवाज़ में है 
इसे भी फिल्म में नहीं रखा गया ... सुनिये--
Song 2-
Mere Ali Baba Tu Albela Jadugar
Film - Mera naam joker (1970)
Lyrics - Hasrat Jaipuri
Music - Shankar Jaikishan
Singes - Sharda
===========================================

Wednesday 16 October 2013

सबसे पहले रेकॉर्डेड गीत : (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -11)

हिंदी  फिल्म इतिहास के 
पहले चार रिकॉर्ड हुए गीतों में से दो गीत 

गीत- 'परमुख बनी तू कमला' और  'अहंकार कर के' 

1931 में पहली बोलती फिल्म आलम आरा रिलीज़ हुई थी दुर्भाग्य से जिसकी सभी रीलें आग में जलने के कारण नष्ट हो गयी थीं.उस फिल्म में  6 गाने थे वे सभी आग में नष्ट हो गए.क्योंकि फिल्म के गीतों के रिकॉर्ड बनाने का विचार किसी को नहीं आया था ! 1932 में एक ट्रायल के रूप में माधुरी फिल्म के चार गीतों को रिकॉर्ड पर लाने की योजना बनाई गयी !

इस फिल्म का गीत HMV द्वारा हिंदी फिल्म का पहला रेकॉर्डेड गीत 'सरिता सुगंध शोभे वसंत' है जिसे विनायक राव पटवर्धन (जो फिल्म के नायक भी थे) ने गाया था ! फिल्म इतिहास का पहला  और दूसरा गीत जिस रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हुआ था उसकी प्रति कहीं भी उपलब्ध नहीं है ,जो दो गीत दुसरे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हुए थे वे  अंतर्जाल पर उपलब्ध हैं ! आज  दुर्लभ गीतों की शृंखला में  वे दोनों  गीत प्रस्तुत करते हैं  -

Two Songs From the First four recorded film songs

1-Song - Parmukh bani tu kamla  
Film - Madhuri (1932)
Singer - Vinayakrao Patwardhan
Music - Pransukhlal Nayak
Lyricist - Unknown
======================================  

2- Song - Ahankaar kar ke 
Film - Madhuri (1932)
Singer - Vinayakrao Patwardhan
Music - Pransukhlal Nayak
Lyricist - Unknown
======================================

गुलज़ार का अनरिलीज़्ड गाना : (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने- 10)

Unreleased Song of Gulzar 
----------------------------------------------------------------------------

'शाम से आँख में नमी-नमी सी है ,आज फिर आप की कमी-कमी  सी है'
गुलज़ार साहब की लिखी हुई इस ग़ज़ल को आप ने जगजीत सिंह जी की आवाज़ में सुना होगा, लेकिन हम आप को सुनवायेंगे इसी ग़ज़ल को मुकेश जी के स्वर में ! फिल्म - 'मिटटी का देव' बहुत ही अच्छी फिल्म बनी थी लेकिन रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म के सभी नेगेटिव व गीत आदि आग की भेंट चढ़ गए ! 

सलिल चौधरी जी कि साईट पर दिए विवरण के अनुसार यह संजीव कुमार के बेहतरीन अभिनय वाली एक बेहतरीन फिल्म थी, सलिल चौधरी जी के भाई ने यह फिल्म बनाई थी ! इस फिल्म का एक गीत जिसे मुकेश जी ने गाया था, आप के लिए यहाँ प्रस्तुत है -

Song - Shaam se aankh mei nami-nami si hai
                Aaj phir  aap ki   kami-kami si hai  
Movie - Mitti Ka Dev (1968)
Singer - Mukesh
Music - Salil Chowdhury 
Lyrics - Gulzar
====================================================

ज्ञात हो कि जगजीत सिंह के अतिरिक्त यह ग़ज़ल अलबम 'दिल पडोसी है' के लिए 
आशा भोसले जी ने भी राहुल देव बर्मन के संगीत निर्देशन में गाई है ! 
जिसे आप यहाँ सुन सकते हैं - 

Tuesday 15 October 2013

फिल्म 'मुग़ले आज़म' का अनरिलीज़्ड गाना : (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने-9)

Unreleased Song of Film Mughal-E-Aazam
 -------------------------------------------------------------------------------------------

गीत - 'हुस्न की बारात चली मौसमे बहार में'

बताया जाता है कि फिल्म मुगले आज़म की एडिटिंग के समय 
फिल्म की लम्बाई अधिक होने के कारण इस गीत को हटा दिया गया था !

Song - Husn kii barat chali Mausm E bahar mein
         Film - Mughal-E -Azam [1961]
Lyrics - Shakeel Badayuni
Music - Naushad Ali Khan..
   Singers - Lata and Shamshaad
===============================================

Monday 14 October 2013

अँखियों को रहने दे, अंखियों के आस-पास : Copied or Inspired by Other song [11]

[Original Song] 

अँखियाँ नु रैन दे अँखियाँ दे कोल कोल
Ankhiyan nu rain de ankhiyan de kaul kaul
Chan pardesiya bol bhavain na bol
Pakistani Singer - Reshma
Non filmi Album - Lok Virsa Reshma (Vol.1)

[Punjabi folk song which is also sung by other Pakistani Singer Atif Aslam.]

===========================================

[Copied/Inspired Song]

अँखियों को रहने दे अंखियों के आस पास 
Song - Ankhiyon ko rahne de ankhiyon ke aaspaas
Singer- Lata Mangeshakr
Movie - Bobby (1973)
Music - Laxmikant Pyarelal
Lyrics - Vithalbhai Patel

==========================================