Monday 14 October 2013

फिल्म अन्नदाता का गीत और नृतक गोपीकृष्ण

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 16]

Song - O Meri Pran Sajani Champawati Aa Ja

'फिल्म अन्नदाता के गीत - 
'ओ मेरी प्राण सजनी चंपावती आ जा' में दो रोचक और ख़ास बाते हैं :

पहली ख़ास बात - इस गीत में जो नृत्य कर रहे हैं वे हैं नृत्य सम्राट - कथक के जाने माने नृतक रहे गोपी कृष्ण जी जिन्होंने 1952 में मात्र 17 साल की उम्र से नृत्य निर्देशन का काम शुरू कर दिया था, और लगातार 9 घंटे 20 मिनट का कत्थक नृत्य कर के एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया !

दूसरी ख़ास बात है कि इस गीत को किशोर कुमार के साथ सबिता चौधरी ने गाया है, जिनसे बहुत कम लोग परिचित होंगे. साबिता चौधरी संगीतकार सलील चौधरी की पत्नी हैं ! इस गाने को अभिनेत्री मधुमती पर फिल्माया गया है ! इस गीत का मधुर संगीत सलील चौधरी का है !

गीत की खासियत यह भी है कि नायक [अनिल धवन] जो बात खुल कर नायिका [जया] से कह नहीं पा रहा है वह गीत के ज़रिए कही जा रही है, आज कल के गाने के जैसा कोई वल्गरपना भी कहीं नहीं दिखता. 


Film - Anndata [1972]
Music - Salil Chaudhary
Singers - Kishore Kumar and Sabita chaudhary
Lyricist - Yogesh

============================================

न जईओ परदेस ,माही वे न जईओ परदेस : [Copied or Inspired Song - 10]

Copied or Inspired by Other song [10] 
--------------------------------------------------------- 

[Original Song]
----------------------------------------------
गोरिया मैं जाना परदेस, माही वे न जावीं परदेस
Goriya main Jana Pardes
Mahi ve naa jaavin pardes 

Pakistani Singers - Reshman and Parvez Mehadi
Music Director - Tasadduq Hussain 
Lyrics -Ismail Qalander 
Year -1960 s

===============================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------------------
न जईओ परदेस वे, माही वे, न जईओ परदेस
Song - Na jayeeyo Pardes Ve mahi Ve
Singers - Kavita Krishnamurty and Kishore Kumar
Movie -Karma [1986]
Music Director - Laxmikant Pyarelal 
Lyrics - Anand Bakshi. 
===============================================
End
==================

Sunday 13 October 2013

यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना : [Copied or Inspired Song - 9]

Copied or Inspired by Other Song [9] 
---------------------------------------------------------- 

[Original Song]
------------------------------------------------
'वे मैं चोरी चोरी तेरे नाल  'इस गीत को पाकिस्तान की गायिका रेशमा जी ने 1965 में गाया था ! उनके कई स्टेज कार्यक्रमों में भी उनसे यह गाना सुना जाता है ! उनके गाये इस गीत  की क्लिप नेट पर हैं, लेकिन जो 60 के दशक में गाया हुआ गीत है, वह इस लिंक पर मिला है !

Song - Wey mein chori chori tere naal la layyan akhan wey
Pakistani Singer- Reshma
ALBUM : LOK VIRSA RESHMA (VOL.1)


==============================================

[Copied / Inspired Song]
-------------------------------------------------------------------
रेशमा जी के गाये इस पंजाबी लोकगीत को सुनने के बाद अब सुनिये यह गीत जो भारतीय हिंदी फिल्म 'लेकिन' का है ! जो बहुत ही सुपर डुपर हिट गाना अब भी है ! इसे लता जी ने हृदयनाथ मंगेशकर के संगीत निर्देशन में गाया है ! आप भी सुनिये और बताईए कि हिंदी गाना 'यारा सिली सिली' की धुन रेशमा जी के गाये लोक गीत की धुन से प्रेरित है या उसकी नक़ल है ?

गीत - यारा सीली सीली  बिरहा की रात का जलना
Song - Yara Sili SIli Birha kii Ratt ka Jalna
Singer - Lata Mangeshakr
Movie - Lekin (1991)
Music Director - Hridyanath Mangeshkar
Lyrics - Gulzar
====================================================
End
=====================

लता-सुमन का एकमात्र युगल गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -8

The only 'duet' of Suman and Lata

सुमन कल्यानपुर और लता जी की आवाजें 1950 और 60 के दशक तक के गानों में बेहद समनाता लिए हुए सुनायी देती थीं ! सुमन जी की आवाज़ 70 के गीतों में थोडा अलग सुनायी देने लगी थी !


सुमन जी का फिल्म इंडस्ट्री में गायिका के रूप में आना तत्कालीन लता विरोधियों के लिए एक वरदान जैसा था ! सुमन और लता की आवाज़ में बेहद समानता होने के कारण शायद उनसे ड्युट नहीं गवाए गए होंगे .... 'ऐसा मुझे लगता है' इन दोनों सुरीली आवाजों को आप इस गाने में सुनेंगे तो अंतर ही नहीं कर पायेंगे कि दो  अलग -अलग गायिकाओं ने गाया है ! दुर्लभ गीत इसलिए भी है कि ये ही एकमात्र युगल गीत है, जिसमें उन दोनों ने एक साथ फिल्म 'चाँद' में गाया था ! साथ ही यह एकमात्र फिल्म है जिस में गीतकार शैलेन्द्र और हेमंत कुमार ने एक साथ काम किया !

[ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों ने फिल्म ग़ज़ल के लिए भी साथ गाया था, लेकिन किसी कारण से वह फिल्म में नहीं लिया गया और न ही उसका कोई ऑडियो मौजूद है फिल्म ग़ज़ल में उनके हिस्से को मीनू पुरषोत्तम से गवाया गया और वही  फिल्म में प्रयुक्त हुआ.]

गीत--'कभी आज कभी कल कभी परसों '
SongKabhi Aaj Kabhi Kaal Kabhi Parso Aise Hi Beete Baarson
 Film: Chand (1959)
Singers: Lata Mangeshkar And Suman Kalyanpur
Music-Hemant Kumar
Lyricist-Shailendra
Picturised on  Helen, Sheila Vaaz
==============================================
****************************************************

महेंद्र-रफ़ी का युगल गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -7

Only Duet of Rafi and Mahendra Kapoor
--------------------------------------------------------------------

महेद्र कपूर जो रफी साहब को हमेशा अपना गुरु मानते रहे थे ! उनके साथ रफ़ी साहब का एक ही दोगाना फिल्म आदमी के लिए रिकॉर्ड हुआ था ! रफ़ी साहब और उनकी आवाज़ काफी मिलती जुलती थी जिसे उनके युगल गीत ना गाने का एक  कारण बताया जाता था, लेकिन फिर भी एक गीत ऐसा बन ही गया जिस में इन दोनों गायकों को साथ गवाया !

फिल्म आदमी का गीत 'कैसी  हसीन रात' को तलत महमूद और रफ़ी साहब के साथ रिकॉर्ड किया गया था, परन्तु मनोज कुमार ने तलत जी की आवाज़ खुद पर सूट न करने की वजह बता कर महेंद्र जी की आवाज़ में रिकॉर्ड करवाए जाने की विनती की ! महेंद्र जी ने तलत जी से अनुमति ली और उस के बाद ही अपने मानस गुरू रफी के साथ इस गीत को गाया !

यह गीत अपने आप में एक इतिहास बना गया क्योंकि यह  इन दोनों महान गायकों का एक मात्र युगल गाना है,  इसी लिए हमने इसे दुर्लभ गीत की श्रेणी में रखा है -

तलत और रफ़ी का वर्शन आप यहाँ सुन सकते हैं -  
http://www.raaga.com/play/?id=102725

हम आप को यहाँ सुनवा रहे हैं - महेंद्र-रफ़ी का यह गीत :
Song - Kaisee haseen raat hai
Movie - Aadmi (1968)
Singer(s) - Mohammad Rafi, Mahendra Kapoor
Music - Naushad
Lyricist - Shakeel Badayuni
===================================================
**********************************************************************************