Wednesday 18 September 2013

गायिका सुलक्षणा पंडित (गुमनाम गायक/गायिका - 4)

Singer Sulakshana Pandit 

एक गुमनाम ही नहीं उपेक्षित गायिका ..सुलक्षणा पंडित ! वे संगीतकार जतिन और ललित पंडित की बहन हैं और लव स्टोरी फिल्म से ख्याति प्राप्त अभिनेत्री/गायिका विजयता पंडित की बड़ी बहन हैं ! फिल्मों में गायिका बनने आयी सुलक्षणा पंडित को उनकी खूबसूरती के कारण जब फिल्मों में रोल मिलने लगे तो उनका ध्यान गायिकी में कम और अभिनय में अधिक हो गया !
शुरू में सुलक्षणा ने यही चाहा कि वे अपनी फिल्मों में स्वयं पार्श्व गायन करें परन्तु उनकी इच्छा हर फिल्म में पूरी न हो सकी ! 1971 की फिल्म 'दूर का राही' में उनका गाया गीत 'बेकरार दिल तू गाये जा' आज भी वही ताजगी लिए हुए है ... 1975 में फिल्म 'संकल्प' के लिए गाये 'तू ही सागर है तू ही किनारा …' गीत के लिए उन्हें मियां तानसेन अवार्ड मिला और 1976 में फिल्म 'संकोच' के गीत 'बाँधी रे काहे प्रीत…' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के अवार्ड के लिए नामित किया गया था ! सुलक्षणा ने अन्य कुछ फिल्मों - 'चलते-चलते', 'उलझन', 'अपनापन', 'एक बाप छह बेटे', 'गृह प्रवेश', ''थोड़ी सी बेवफाई', 'स्पर्श', 'आहिस्ता-आहिस्ता', 'साजन की सहेली' में भी सुन्दर गाने गाये ! 

फिल्मफेयर पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मरहूम अभिनेता संजीव कुमार से वे बहुत प्रेम करती थीं और जब उन्होंने शादी करने को कहा तो संजीव कुमार ने यह कह कर इनकार कर दिया कि वे अपने पहले प्यार [हेमा मालिनी] को भुला नहीं पाए हैं ! वे आज तक अविवाहित हैं ! फिल्मों में काम न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गयी थी, घर का सामान तक बिक गया, ऐसी हालत में अभिनेता जितेन्द्र के परिवार ने उनकी बहुत मदद की ! 

गुमनामी के अँधेरे में खो गयी यह मीठी आवाज़
गीत - बाँधी रे काहे प्रीत.....'
==========================================

आज बहुत सी बातें हमने [गैर फ़िल्मी ग़ज़ल] 
 ==========================================

गीत - तू ही सागर है तू ही किनारा ....'
==========================================

Tuesday 17 September 2013

गायक कब्‍बन मिर्ज़ा (गुमनाम गायक/गायिका - 3)

Singer Kabban Mirza

कब्‍बन मिर्ज़ा आल इण्डिया रेडिओ के विविध-भारती से एनाउंसर के तौर पे जुड़े थे। कमाल अमरोही की फिल्‍म ‘रज़िया सुल्‍तान’ में कब्‍बन मिर्ज़ा साहब ने दो गीत इतनी खूबसूरती से गाये कि आज भी संगीत प्रेमी लोग कब्‍बन मिर्ज़ा को याद करते हैं। 
कब्‍बन मिर्ज़ा और कमाल अमरोही

कमाल अमरोही ने अपनी सबसे महंगी फिल्‍म ‘रज़ि‍या सुल्‍तान’ में उनसे दो गाने गवाये थे । इस फिल्‍म में धर्मेंद्र एक हब्‍शी ‘याकूब’ बने थे और धर्मेन्‍द्र के लिए अमरोही साहब को चाहिये थी एक भारी-भरकम गैर पेशेवर आवाज़ । पचासों लोगों का ऑडीशन लिया उन्‍होंने, कोई आवाज़ उन्‍हें नहीं जमी । किसी ने कब्‍बन मिर्ज़ा का नाम उन्‍हें सुझाया । कब्‍बन मिर्ज़ा तब मुहर्रम के दिनों में मरसिये और नोहे गाते थे । बहरहाल कब्‍बन मिर्ज़ा का ऑडीशन लिया गया और ये आवाज़ कमाल अमरोहवी को पसंद आ गयी । इस तरह ये दोनों गाने रिकॉर्ड हुए। 

पहले ज़ि‍क्र इस गाने का--- ‘आई ज़ंजीर की झंकार, ख़ुदा ख़ैर करे’ 
इसे जांनिसार अख़्तर ने लिखा था जो कि आज के जाने-माने गीतकार जावेद अख़्तर के वालिद थे
Song - Aayee zanjeer ki jhankaar 
Movie - Razia Sultan (1983) 
Singer - Kabban Mirza 
Lyricist - Jaan Nisar Akhtar 
Music - Khayyaam 
=============================================

दूसरा गाना है — तेरा हिज्र मेरा नसीब है, तेरा ग़म ही मेरी हयात है। 
इस गाने का संगीत-संयोजन भी काफी-कुछ पिछले गाने जैसा ही है।  
वही संतूर और बांसुरी की तरंगें और वहीं झनकती हुई आवाज़ कब्‍बन सा‍हब की। 
इसे निदा फ़ाज़ली ने लिखा है। 
============================================

कब्‍बन मिर्ज़ा ने फिल्‍म ‘शीबा’ में भी एक गाना गाया था इसके अलावा भी कुछ गुमनाम फिल्‍में थीं जिनमें उनके गाने थे ।

Monday 16 September 2013

गाने में फिल्मों और कलाकारों के नाम

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 7]

तीन अनोखे और दिलचस्प गाने
 कुछ गाने ऐसे होते हैं जो अपनी अलग विशेषता के कारण बहुत ही दिलचस्प होते हैं …  मुझे इस तरह के तीन गाने याद आ रहे हैं ! एक गाना था "फ़िल्म एक दूजे के लिए" में, जिसे अनुराधा पौडवाल और एस पी बालासुब्रमण्यम ने गाया था - 'मेरे जीवन साथी प्यार किये जा .....' 
Song - Mere Jeevan Saathi Pyar Kiye Ja  
Cast - Kamal Hasan & Rati Agnihotri 
Movie - Ek Duje Ke Liye
Film directed by K. Balachander
Music composed by Laxmikant Pyarelal.

इस गाने में 64 फिल्मों के नाम लिए गए हैं 
 ========================================

एक और गाना था - 'कभी तू छलिया लगता है' जो कि "फिल्म पत्थर के फूल" में लता मंगेशकर और एस पी बालासुब्रमण्यम ने गाया था !
Song - Kabhi Tu Chhalia Lagta Hai ...
Singers - S.P. Balasubramaniam, Lata Mangeshkar
Movie - Patthar Ke Phool (1991)
Starring - Salman Khan, Raveena Tandon

 
इस गाने में भी 44 फिल्मों के नाम लिए गए हैं : 
 ========================================

ऐसा ही एक गाना और भी है -  'गुणी जनों रे भक्त जनों' , जो कि "फ़िल्म आंसू और मुस्कान" का है,  जिसे किशोर कुमार ने गाया था ! 
इस गीत में 19 कलाकारों के नाम लिए गए हैं : 
 ========================================

------------------------------------
[New Update] - 16 मार्च 2014
------------------------------------
जिस तरह के गीतों की बात इस पोस्ट में की गयी है, उस तरह के तीन अन्य गानों के बारे में आज आपको बताते हैं ! 1939 में फ़िल्म - 'गरीब का लाल' प्रदर्शित हुयी थी ! इस फ़िल्म में एक गाना था - 'तुझे बिब्बो कहूं या सुलोचना', जिसे मिर्ज़ा मुशर्रफ और कमला कर्नाटकी पर  फिल्माया गया था ! इस गाने में उस समय के तमाम नायक-नायिकाओं के नाम लिए गए थे :
Song : Tujhe Bibbo Kahun Ya Sulochana
Movie : Gharib Ka Laal (1939)
Music : Sagir Asif
Cast : Mirza Musharraf, Kamla Karnataki

इस गाने में 31 कलाकारों के नाम लिए गए हैं
==============================================

इसी तरह का एक और दिलचस्प गाना -'सुन सुन सुन मेरी श्रीदेवी' भी है, जिसे फ़िल्म - 'हम फ़रिश्ते नहीं' (1988) में किशोर कुमार ने गाया था :
Song : Sun Sun Sun Meri Sridevi
Singer : Kishor Kumar
Film : Hum Farishte Nahin (1988)
Music : Manoj Gyan

इस गाने में 18 नायिकाओं के नाम लिए गए हैं 
==============================================

1990 में फ़िल्म - 'नाका बंदी' प्रदर्शित हुयी थी, इस फ़िल्म में श्री देवी पर एक गाना फिल्माया गया था - 'थाम थाम दिल को ले थाम' , इस गाने को बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में आशा भोसले ने गाया था : 
Song : Thaam, Thaam Dil Ko Le Thaam
Movie : Naaka Bandi (1990)
Singer : Asha Bhosle
Music : Bappi Lahiri

इस गाने में 14 नायिकाओं के नाम लिए गए हैं

====================================================
================
End
================

जब किशोर कुमार के लिए मन्ना डे ने गाया

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 6]

Manna Dey's Song for Kishor Kumar

क्या आप जानते हैं कि गायक किशोर कुमार ने परदे पर मन्ना डे के स्वर में एक गाना गाया है ? सचिन देव बर्मन द्वारा संगीतबद्ध यह दोगाना फिल्म नौटी बॉय [1962] का है ! यह श्वेत-श्याम फिल्म थी जिसे अब रंग दिया गया है.-- 

Movie - Naughty Boy (1962) 
CAST - Kishore Kumar, Kalpana, Sunder, Madan Puri, Om Prakash 
Produced and Directed by Shakti Samanta 
Music - S.D. Burman 
Lyrics - Shailendra 
Singers - Manna Dey, Asha Bhonsle 

==============================================

जब किशोर कुमार के लिए मोहम्मद रफ़ी ने गाया

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 5] 

 Mohammad Rafi's Song for Kishor Kumar

जब किशोर कुमार के लिए मोहम्मद रफ़ी ने गाया एक ऐसा गीत जिस में फ़िल्म के पर्दे पर किशोर कुमार के लिए मोहम्मद रफ़ी ने अपनी आवाज़ दी ...... जब दोनों ही गायक एक से बढ़कर एक हों .…  तब एक गायक दूसरे गायक की आवाज़ में परदे पर गाता है तो  देखकर आश्चर्य होता है कितना समर्पण था उन दिनों के कलाकारों में ! 
गाना - मन मोरा बावरा … 
फ़िल्म - रागिनी