Sunday, 29 December 2013

कहीं करती होगी, वो मेरा इंतज़ार : [Copied or Inspired Song - 24]

Copied or Inspired By Other Song [24]
-------------------------------------------------------------

फ़िल्म- 'फिर कब मिलोगी' (1974) में एक बहुत ही सुन्दर गाना था - 'कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार', जो कि संगीतकार आर डी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध एवं गीतकार मज़रूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखा गया था और लता मंगेशकरमुकेश जी ने अपनी आवाज़ से इस गाने को दिलकश बनाया था ! दरअसल ये गाना हॉलीवुड के गायक हर्ब अल्पर्ट के गाये गीत- 'दि लोनली बुल' (1962) की धुन से हूबहू कॉपी किया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' किये दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
Artist - Herb Alpert & TheTijuana Brass
Song - The lonely bull (El Solo Toro)
Album - The Lonely Bull [1962]
===============================================

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------------
- गाना -
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेकरार
Kahin Karti Hogi Wo Mera Intzaar
Jiski Tamanna Men Firta Hun Beqraar

Film : Phir Kab Milogi [1974]
Singer : Mukesh, Lata Mangeshkar
Music : R.D.Burman
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
==================================================
End
================

Saturday, 28 December 2013

ओ गोरी चोरी-चोरी जाना बुरी बात है - मुकेश : गीत वही अंदाज अलग - [4]

गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग [4]
-----------------------------------------------
- Song -
---------------------
O Gori Chori-Chori Jana Buri Baat Hai
Teri Kismat Ki Chabhi Mere Hath Hai
Singer : Hemant Kumar
Film : Ek Jhalak (1957)
Music : Hemant Kumar
Lyricist : S H Bihari
 ==============================================
ऊपर आप वीडिओ में फ़िल्म- 'एक झलक' (1957) में गायक हेमंत दा के स्वर में - 'ओ गोरी चोरी-चोरी जाना बुरी बात है' गाना सुन सकते हैं ! अब आप नीचे वीडिओ में इसी गाने को गायक मुकेश जी की आवाज में सुनिये :
=============================================
- Song -
--------------------- 
 O Gori Chori-Chori Jana Buri Baat Hai
Version Song by Mukesh
==============================================
End
============

Friday, 27 December 2013

नौशाद के साथ : गीता दत्त की आवाज़ में दुर्लभ गीत

हिंदी सिनेमा के  दुर्लभ गीत [19]
---------------------------------------------
संगीतकार नौशाद के निर्देशन में गीता दत्त जी ने केवल दो गीत गाये ! 
एक 1949 में रिकॉर्ड हुआ, दूसरा सन 1962 में !
1st - Song :
Tu Mera Chand Main Teri Chandani
Film - Dillagi[1949]
Music - Naushad
Lyrics - Shakeel
Singers - Shyam and Geeta Dutt
आश्चर्य है कि इस गीत को रिकॉर्ड में नहीं रखा गया, मगर फिल्म के साउंड ट्रेक में उपलब्ध है, जहाँ इसे श्यामा पर फिल्माया है ! इसलिए भी गीता जी वाला गीत नहीं सुना गया और सुरैया का गाया गीत ही अधिक लोकप्रिय हुआ !

================================================

2nd - Song :
 Mujhe Huzoor Tumse Pyar Hai
Film - Son of India [1962]
Music - Naushad
Lyrics - Shakeel
Singers -Geeta Dutt
यह गीत बेहद-बेहद खूबसूरत है, 
सुनकर आप का भी मन ज़रूर करेगा इसे बार-बार सुनते रहने का ! 
इस गीत को सुनकर नौशाद साहब ने कहा था कि 
उन्हें अफ़सोस है कि उन्होंने गीता जी से गीत क्यूँ नहीं गवाए !
रोचक बात यह भी है कि इस गीत को
पुर्तगाल के  ज़ैप कम्पनी के विज्ञापन में  
इस्तमाल किया गया है !
================================================
End
======================

Thursday, 26 December 2013

अनिल बिस्वास के स्वर में एक गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने

हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने [18]
--------------------------------------------
Music Director Anil Biswas as a Singer 
----------------------------------------------------------------------------------
अनिल बिस्वास (7जुलाई, 1914 - 31मई, 2003) को हिन्दी फ़िल्म संगीत का पितामह कहा जाता है ! 1965 में बनी फ़िल्म 'छोटी छोटी बातें' उनकी अंतिम फिल्म थी ! उनकी पत्‍नी गायिका मीना कपूर एक बहुत अच्छी गायिका भी थीं ! संगीतकार जोड़ी अमर-उत्पल (अमर बिस्वास और उत्पल बिस्वास) उनके बेटे  हैं !

मुकेश और तलत को गाने का ब्रेक देने वाले अनिल बिस्वास जी खुद बहुत अच्छे गायक थे ! परन्तु एक घटना के बाद उन्होंने अपने आप से वायदा किया की वह केवल संगीतकार बने रहेंगे गायक नहीं ..!  घटना खूब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी वह इस प्रकार है 'जब मैं मुकेश को ट्राई कर रहा था तो उसे एक गीत 'नयन उसके नयन' गाना था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुकेश इसको गा ले।

दो–तीन दिन तक मैं प्रयास  करता रहा। इधर महबूब मेरे पीछे पड़ा था कि जल्दी करो। उसकी जल्दबाजी से तंग आकर मैंने मुकेश से कहा, "तू हट, मैं गाता हूँ", मैंने वह गाना गा दिया। दूसरे दिन सबने वह गाना सुना। सबको पसंद आया। सुनने के बाद मुकेश ने मुझसे कहा, "दादा आप गाना खुद बनाएँगे, खुद गाएँगे तो आपसे बेहतर कोई उसकी व्याख्या नहीं कर सकता। तो इसका क्या यह मतलब है कि हम कभी आपके बनाए हुए गानों को नहीं गा सकेंगे।" उसकी बात से जैसे एक जोरदार घूँसा लगा मेरे दिल के ऊपर। 

रात में मैं इसी घटना पर विचार करता रहा और उसके बाद मैंने यह निश्चय कर लिया कि अब व्यावसायिक रूप में कुछ नहीं गाऊँगा, सिर्फ संगीत निर्देशक बना रहूँगा। हालाँकि मैं अब भी गाता हूँ, अब भी गुनगुनाता हूँ लेकिन वह अपने शौक के लिए है, अपने सुख के लिए, जिसे स्वातः सुखाय कहते हैं।''
आईये उन्हीं की आवाज़ में एक दुर्लभ गीत सुनते हैं-

Song - Saare Jag Men Pet Ka Dhandha
गाना - 'सारे जग में पेट का धंधा '
फिल्म -  भूख [1947]
गीतकार - सफ़दर
संगीतकार और स्वर-  अनिल बिस्वास
========================================
End
===============

Wednesday, 25 December 2013

दिल देता है रो रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे : [Copied or Inspired Song - 23]

Copied or Inspired By Other Song [23]
-------------------------------------------------------------

वर्ष 1963 में पाकिस्तान में एक फ़िल्म बनी थी - 'इश्क़ पर जोर नहीं' ! इस फ़िल्म में एक गाना था - 'दिल देता है रो रो दुहाई …' जिसे इनायत हुसैन के संगीत निर्देशन में माला & सायन अख्तर ने गाया था ! 30 वर्ष बाद भारत में फ़िल्म बनी - 'फिर तेरी कहानी याद आयी' ! इस फ़िल्म में पाकिस्तान के गाने को लिया गया, जिसे अनु मालिक के संगीत निर्देशन में अलका याग्निक और पंकज उदास ने अलग-अलग गाया ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
दिल देता है रो रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महंगी पड़ेगी ये जुदाई, किसी से कोई प्यार ना करे
Dil Deta Hai Ro Ro Duhayi,
Kisi Se Koyi Pyar Na Karey

Pakistani Movie : Ishq Par Zor Nahin[1963]
Singer : Mala &Sain Akhtar
Music : Master Inayat Husain
Lyrics : Qateel Shifai,Tanveer Naqwi
Star Cast : Jameela
============================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------
दिल देता है रो -रो दुहाई, किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महंगी पड़ेगी जुदाई, किसी से कोई प्यार ना करे
Dil Deta Hai Ro Ro Duhayi;
Kisi Se Koyi Pyar Na Kare

Movie : Phir teri kahani yaad aayi (1993)
Singer : Alka Yagnik
Music Director : Anu Malik
Lyrics : Qateel Shifai
Star Cast : Pooja Bhatt and Rahul Roy

=================================================
यही गीत पंकज उधास की आवाज़ में भी इसी फिल्म में है -
==================================================
End
===================