Sunday, 22 December 2013

दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानू : [Copied or Inspired Song - 22]

Copied or Inspired By Other Song [22]
----------------------------------------------------------

1973 में रिलीज हुयी पाकिस्तानी फ़िल्म- 'अज़मत' में एक गाना था - 'वो मेरा हो न सका .…'! कतील शिफई के लिखे इस गीत को नाशाद के संगीत निर्देशन में गायिका नूरजहां ने गाया था ! उसके बाद वर्ष 2001 में भारत में फ़िल्म- 'कसूर' आयी, जिसमें पाकिस्तान के इसी गाने को थोड़े शब्दों के हेर-फेर के साथ शामिल किया गया ! नदीम-श्रवण के संगीत निर्देशन में इस गाने को अलका याग्निक ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
------------------------------------------
वो मेरा हो न सका तो मैं बुरा क्यूँ मानू,
उसको हक़ है वो जिसे चाहे उसे प्यार करे
Wo Mera Ho Na Saka To Main Bura Kyun Maanu
Usko Haq Hai Wo Jise Chahe Use Pyar Kare

Pakistani Film : Azmat (1973
Singer : Noor Jahan
Music : Nashad
Lyricist : Qatil Shifai
Starring : Nayyar Sultana, Darpan, Rozina, Haidar
====================================================

[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------------------
- गाना -
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानू
उसको हक है वो मुझे प्यार करे या न करे
Dil Mera Tod Diya Usne Bura Kyun Maanu
Usko Haq Hai Wo Mujhe Pyar Kare Ya Na Kare

Movie : Kasoor (2001)
 Singer : Alka Yagnik
Music : Nadeem-Shravan

Starring : Aftab Shivdasani, Lisa Ray, Divya Dutta
====================================================

अभिनेता सलमान खान : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -16]

Actor Salman Khan as a Singer
-------------------------------------------------------------------

आप ने अभिनेता सलमान खान को उनके इंटरव्यू या स्टेज शो वगेरह में कभी कभार गाते गुनगुनाते सूना ही होगा, मगर यह गीत उन्होंने फिल्म- 'हेलो ब्रदर' (1999) के लिए गाया है ! इस गीत को उन्हीं पर फिल्माया भी गया है ! इस गीत में अलका याग्निक के स्वर का साथ भी है !

Song
चांदी की डाल पर सोने का मोर 
ताक झांक ताक करे नीचे का चोर 
Chandi Ki Daal Par Sone Ka Mor
Taak Jhaank Taak Kare Neeche Ka Chor

Singers : Salman Khan, Alka Yagnik
Movie : Hello Brother (1999)
      Music Director : Himesh Reshammiya
   Lyricist : Sudhakar Sharma 
Starring : Salman Khan, Rani Mukherji
===========================================

एक बार इन्होने स्टेज पर अपनी फिल्मों के लोकप्रिय गानों को 
कुछ इस तरह से गाकर सुनाया  था -
[Just Too Good Salmaan ! अब कोई कैसे सलमान का दीवाना न  हो जाए ]
===============================================

Saturday, 21 December 2013

ना आदमी का कोई भरोसा - महेंद्र कपूर : गीत वही अंदाज अलग [2]


गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग [2] 
----------------------------------------------

Song
न आदमी का कोई भरोसा न दोस्ती का कोई ठिकाना
वफ़ा का बदला है बेवफाई अजब ज़माना है ये ज़माना .
Na Aadmi Ka Koyi Bharosa Na Zindagi Ka Koyi Thikana,
Wafa Ka Badla Hai Bewafayi, Ajab Zamana Hai Ye Zamana.

इस गीत को आपने फिल्म- आदमी (1968) में रफ़ी साहब की आवाज़ में ही सुना होगा ! 
आज आप इसे महेंद्र कपूर साहब की आवाज़ में सुनें ! दोनों गायकों का अपना अलग ही अंदाज़ है !
 
Film - Aadmi [1968]
Music - Naushad Ali,
Lyricist - Shakeel Badayuni,
Singer - Mahendra Kapoor

==============================================

Friday, 20 December 2013

गायिका राजकुमारी दुबे : (गायकों का पहला / आखिरी गाना- 12)

गायकों का पहला / आखिरी गाना- 12
--------------------------------------------------
Rajkumari Dubey : First / Last Song 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
बोलती फिल्मों के साथ गायक सितारों का चलन हुआ, लेकिन जल्द ही यह युग समाप्त हुआ और पार्श्वगायन युग का आरम्भ हुआ, जिस के शुरूआती कलाकारों में एक 'राजकुमारी दुबे' थीं। उन्हें पहली महिला पार्श्व गायिका भी कहा ही जा सकता है क्योंकि उनका पहला पार्श्वगीत 1940 में रिकॉर्ड हुआ था 

राजकुमारी का जन्म 1924 में हुआ था, उन्हें कभी संगीत शिक्षा नहीं मिली, लेकिन परिवार का सहयोग हमेशा रहा ! जब वे मात्र 10 वर्ष की थीं तब 1934 में उन्होंने एच.एम्.वी के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया ! उस गाने की रिकॉर्डिंग तो नहीं मिल पायी है ! कहा जाता है राजकुमारी जी का वह गीत कहीं उपलब्ध नहीं है, एक कार्यक्रम में उनसे सुनाने को कहा तो उन्हें भी ठीक से वह गीत याद नहीं आया ! हम उनका रिकॉर्ड किया दूसरा गीत सुनवा रहे हैं जो उन्होंने फिल्म 'लाल चिट्ठी' के लिए 1934 में गाया था .ज्ञात हो कि उन्होंने एक स्टेज कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था  वर्ष 1933 में फिल्म 'आंख का तारा', 'भक्त और भगवान', 1934 में लाल चिट्ठी, मुंबई की रानी और 'शमशरे आलम' में उनके गीतों ने काफी धूम मचा दी थी

संगीत की औपचारिक शिक्षा न होते हुए भी वे मुश्किल से मुश्किल संगीत रचना को गा दिया करती थीं, जिससे उन्हें संगीत में तालीमशुदा ही समझा जाता था  उनके गीत बहुत लोकप्रिय हुआ करते थे, उनमें कुछ ये हैं- 'सुन बैरी बलमा कछू सच बोल', नजरिया की मारी-मरी मोरी दइया', 'मुझे सच सच बता दो कब मेरे दिल में समाए थे', 'जब तुम पहली बार देखकर मुस्कराए थे', 'आंख गुलाबी जैसे मद की प्यालियां', जागी हुई आंखों में है शरम की लालियां', 'एक तीर चला और घबरा के जो हम सर को टकरायें तो  अच्छा हो', 'चुन चुन घुंघरवा' आदि आज भी पुराना संगीत सुनने वालों में राजकुमारी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता हैउन्हें बाद के सालों में फ़िल्मी दुनिया की उपेक्षा का शिकार होना पड़ा एक बार नौबत यहाँ तक आ गयी थी कि पाकीज़ा के एक गीत में उन्हें कोरस में गाना पडा, जिसे देखकर नौशाद साहब का दिल भर आया और उन्होंने उन्हें एक ठुमरी फिल्म में गाने को दी  सच है समय सदा एक सा नहीं रहता और फ़िल्मी दुनिया कब किस की अपनी रही है ?

Title : Kudrat Hai Rab Ki Nyaari
Vocals : Rajkumari Dubey
 Film : Laal Chitthi alias Red Letter (1935)
 Music : Lallubhai Nayak
Lyrics : ?

====================================================

राजकुमारी जी का गाया आखिरी गीत 
Last Song

 Song - Hari Din To Beeta Shaam Huyi 
Singer - Rajkumari 
Film - Kitaab [1977]
 Music - RD Burman
 Lyrics - Gulzar
===================================================

राजकुमारी जी ने हर तरह के गीत गाये थे ! टी वी कार्यक्रम की इस क्लिप
में आप उनकी आवाज़ में गीत और उनकी बातें सुन सकते हैं !
उनकी मृत्यु सन 2000 में हो गयी थी !
================================================

Thursday, 19 December 2013

गीता दत्त के दो गीत फिल्म चोरी-चोरी से : गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग - [1]

गीत वही अंदाज अलग - [1] 
----------------------------------------------


गीता दत्त के इन गीतों को नेट पर इत्तेफ़ाक से सुना तो लगा कि यूँ ही उन्हें भाव गायिका नहीं  कहा जाता है ! गाना - "ये रात भीगी-भीगी ..." जो अभी तक लता जी के स्वर में ही सुना था, वही गाना गीता दत्त की आवाज़ में सुना तो मन बंध कर रह गया, न जाने कितनी बार सुन लिया लेकिन मन नहीं भरा ! थोड़ी और खोज की तो उनके गाये दो और दुर्लभ गीत मिले जिन्हें हमने वैसे तो कई बार सुना है लेकिन गीता जी की आवाज़ में पहली बार सुना !
आप भी सुनिये -
1-Song - Ye raat bhigi bhigi 
Film - Chori-Chori [1956]
Music - Shankar Jaikishan
Lyrics - Shailendra
Singers - Bhushan and Geeta Dutt
[फिल्म के लिए लिया गया यही गीत लता और मन्ना डे ने गाया है]
2- Song - Panchhi Banu Udati Phirun
'पंछी बनू उड़ती फिरूँ मस्त गगन में' गाना इसी फिल्म चोरी -चोरी से  है जिसका लोकप्रिय संस्करण हमने अब तक लता की आवाज़ में ही सुना है ! गीता के मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायकी से रूबरू होना है तो इसे भी एक बार सुनें :

 Both Songs are in this Video Clip.
=============================================================