Thursday 19 December 2013

गीता दत्त के दो गीत फिल्म चोरी-चोरी से : गीत वही अंदाज/आवाज़ अलग - [1]

गीत वही अंदाज अलग - [1] 
----------------------------------------------


गीता दत्त के इन गीतों को नेट पर इत्तेफ़ाक से सुना तो लगा कि यूँ ही उन्हें भाव गायिका नहीं  कहा जाता है ! गाना - "ये रात भीगी-भीगी ..." जो अभी तक लता जी के स्वर में ही सुना था, वही गाना गीता दत्त की आवाज़ में सुना तो मन बंध कर रह गया, न जाने कितनी बार सुन लिया लेकिन मन नहीं भरा ! थोड़ी और खोज की तो उनके गाये दो और दुर्लभ गीत मिले जिन्हें हमने वैसे तो कई बार सुना है लेकिन गीता जी की आवाज़ में पहली बार सुना !
आप भी सुनिये -
1-Song - Ye raat bhigi bhigi 
Film - Chori-Chori [1956]
Music - Shankar Jaikishan
Lyrics - Shailendra
Singers - Bhushan and Geeta Dutt
[फिल्म के लिए लिया गया यही गीत लता और मन्ना डे ने गाया है]
2- Song - Panchhi Banu Udati Phirun
'पंछी बनू उड़ती फिरूँ मस्त गगन में' गाना इसी फिल्म चोरी -चोरी से  है जिसका लोकप्रिय संस्करण हमने अब तक लता की आवाज़ में ही सुना है ! गीता के मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायकी से रूबरू होना है तो इसे भी एक बार सुनें :

 Both Songs are in this Video Clip.
=============================================================  

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है