Wednesday 16 September 2015

नजरें लड़ गईयाँ, लुट गई मैं सैंया : [Copied or Inspired Song - 41]

Copied or Inspired By Other Song [41]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

दिलचस्प कंट्रोवर्सी की बात  - 
जैसा कि पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया कि 1996 में दो फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हुयीं, और दोनों में एक गाना ऐसा था, जिसकी धुन एक समान थी ! दोनों ही फ़िल्म निर्माता और संगीतकारों के गुट एक-दुसरे पर धुन की चोरी का आरोप लगा रहे थे ! जबकि उन दोनों ही संगीतकारों ने नुसरत फतह अली खान के एक बहुत पुराने गाने की धुन चुराई थी !

पहला कॉपीड गाना तो आपने सुन ही लिया जो कि 1996 की फ़िल्म दरार का था, जिसे 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति और अभिजीत ने गाया था ! 

अब दूसरी फ़िल्म और उसका गाना - 
6 सितम्बर 1996 को प्रदर्शित हुयी फ़िल्म 'बाल ब्रह्मचारी' में एक हिट गाना है - "नजरें लड़ गईयाँ, लुट गयी मैं सैंया, अब जो हो होना" .. इस गाने को बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में गायिका कविता कृष्णामूर्ति ने गाया था ! ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के उसी गाने की धुन से कॉपी किया गया था ! 

आईये अब कॉपी हुए गाने और नुसरत साहब के 'ओरिजिनल' दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अखियाँ लड़ गईयाँ , डूबदी तर गईयाँ, होवे जो होणा 
मैं यार यार कहणा, मैं प्यार प्यार कहणा  
Akhiyan Lad Gayian, Dubdi Tar Gayian, Hove Jo Hona 
 Main Yaar Yaar Kehna, Main Pyar Pyar Kehna 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  नजरें लड़ गईयाँ, लुट गई मैं सैंया, अब जो हो होना 
 मैं यार यार कहना, मैं बार बार कहना, मैं साथ साथ रहना पिया
Nazare Lad Gayiyan, Lut Gayi Mai Saiyya, Ab Jo Ho Hona 
 Main Yaar Yaar Kahna, Main Baar Baar Kahna Piya

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Bal Brahmachari (1996)
Music : Bappi Lahiri
Lyrics : Prakash Mehra
Star Cast : Karishma Kapoor, Puru Raajkumar

================================================== 
End
======================

ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है : [Copied or Inspired Song - 40]

Copied or Inspired By Other Song [40]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

इस बार बहुत दिलचस्प कंट्रोवर्सी की बात सुनिए - 
हुआ यूँ कि 1996 में दो फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हुयीं, और दोनों में एक गाना ऐसा था, जिसकी धुन एक समान थी ! दोनों ही फ़िल्म निर्माता और संगीतकारों के गुट एक-दुसरे पर धुन की चोरी का आरोप लगा रहे थे ! जबकि उन दोनों ही संगीतकारों ने नुसरत फतह अली खान के एक बहुत पुराने गाने की धुन चुराई थी, और कोई भी व्यक्ति धुन के असली मालिक नुसरत साहब के नाम का जिक्र नहीं कर रहा था ...  :-) 

5 जुलाई 1996 को फ़िल्म दरार रिलीज हुयी, इसका एक गाना हिट हुआ - "ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति और अभिजीत ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर ऋषि कपूर और जूही चावला के ऊपर फिल्माया गया ! 

दूसरी फ़िल्म और उसके कॉपी हुए गाने का जिक्र अगली पोस्ट में करेंगे ... आईये अभी इस फ़िल्म दरार के कॉपी हुए गाने और नुसरत साहब के 'ओरिजिनल' दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अखियाँ लड़ गईयाँ , डूबदी तर गईयाँ, होवे जो होणा 
मैं यार यार कहणा, मैं प्यार प्यार कहणा  
Akhiyan Lad Gayian, Dubdi Tar Gayian, Hove Jo Hona 
 Main Yaar Yaar Kehna, Main Pyar Pyar Kehna 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  ये प्यार प्यार क्या है, इन्कार यार क्या है 
 ये जीत हार क्या है बता, आँखे जो लड़ती हैं
Ye Pyar Pyar Kya Hai, Inkaar Yaar Kya Hai, 
 Yeh Jeet Har Kya Hai Bata, Aankhe Jo Ladti Hain

Singer : Kavita Krishnamurthy, Abhijeet
Film : Daraar (1996)
Music : Anu Malik
Lyrics : Rahat Indori
Star Cast : Juhi Chawla, Rishi Kapoor

================================================== 
End
======================

Tuesday 15 September 2015

साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम : [Copied or Inspired Song - 39]

Copied or Inspired By Other Song [39]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'कोयला' में एक गाना हिट हुआ - "साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम" ! इस गाने को 'राजेश रोशन' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णामूर्ति ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया ! 

दरअसल ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के गाये एक पुराने गाने से कॉपी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम 
 अपने मन की मैं जानूं और पी के मन की राम  
Sanson Kee Maala Pe Simroon Main Pee Kaa Naam 
 Apne Man Kee Main Jaanu Aur Pee Ke Man Ki Raam 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम 
 प्रेम के पथ पर चलते चलते हो गयी मैं बदनाम
Saanso Kee Maala Pe Simaroon Main Pee Kaa Naam 
 Prem Ke Path Par Chalte Chalte Ho Gayi Main Badnaam

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Koyla (1997)
Music : Rajesh Roshan
Lyrics : Indeevar
Star Cast : Shahrukh Khan, Madhuri Dixit, Amrish Puri

================================================== 
End
======================

मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना : [Copied or Inspired Song - 38]

Copied or Inspired By Other Song [38]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'जुदाई' में एक गाना सुपर हिट हुआ - "मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना" ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में अलका याग्निक और जसपिंदर नरूला ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर श्री देवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोडकर के ऊपर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के गाये एक पुराने गाने - "सानु इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना ..."  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
सानूं इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना 
 सडा कलिया जी नहीं लगदा सजणा तेरे बिना  
Sanu ik Pal Chain Na Awaiy Sajna Tere Bina 
Sada Kaliya Jee Nahi Lagda Sajna Tere Bina 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना 
 मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
Mujhe Ek Pal Chain Na Aaye Sajna Tere Bina 
 Mere Dil Ko Kuchh Nahi Bhaye, Sajna Tere Bina

Singer : Alka Yagnik, Jaspinder Narula
Film : Judaai (1997)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Sri Devi, Urmila Mantodkar

================================================== 
End
======================

मेरा पिया घर आया ओ राम जी : [Copied or Inspired Song - 37]

Copied or Inspired By Other Song [37]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1995 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'याराना' में एक गाना सुपर डुपर हिट हुआ - "मेरा पिया घर आया, ओ राम जी" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली - "मेरा पिया घर आया ओ लालनी ..."  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
मेरा पिया घर आया ओ लालनी 
 पिया घर आया सानु अल्लाह मिलाया  
Mera Piya Ghar Aaya Oo Laalni 
 Piya Ghar Aaya, Sanu Allah Milaya 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
Lyrics/Poet : Bulleh Shah 
Album : The Final Moment
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  मेरा पिया घर आया ओ राम जी 
 लाया बरात लाया, घुंघटा उठाने आया, अपना बनाने आया वो 
 चंदा भी साथ लाया, तारे भी साथ लाया, पागल बनाने आया वो 
 मेरा पिया घर आया ओ राम जी
Mera Piya Ghar Aaya, O Raam Ji 
 Laya Barat Laya, Ghunghata Uthane Aaya Apana Banane Aaya Wo 
 Chanda Bhi Sath Laya, Tare Bhi Saath Laya Pagal Banane Aaya Wo 
Mera Piya Ghar Aaya, O Raam Ji

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Yaraana (1995)
Music : Anu Malik
Lyrics : Maya Govind
Star Cast : Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================