Monday 14 September 2015

आई लव यू .. ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू : [Copied or Inspired Song - 36]

Copied or Inspired By Other Song [36]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'औजार' में एक गाना हिट हुआ - "आई लव यू .. ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में शंकर महादेवन ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर सलमान खान पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली - "अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू, ये ज़मीं जब न थी ये जहाँ जब न था"  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू 
 ये ज़मीं जब न थी, ये जहाँ जब न था 
 चाँद सूरज न थे, आसमां जब न था 
 तब न था कुछ यहाँ, था मगर तू ही तू
Allah Hoo, Allah Hoo, Allah Hoo, Allah Hoo 
Ye Zamin Jab Na Thii Ye Jahan Jab Na Tha 
 Chaand Suraj Na They Aasman Jab Na Tha 
 Tab Na Tha Kuchh Yahan Tha Magar Tu Hi Tu 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू 
ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू 
 मेरी धड़कन में तू, मेरी साँसों में तू
I Love You, i love you, i love you 
 O Meri Needo Me Tu Mere Khwabo Men Tu 
 Mere Dhadkan Men Tu Meri Sanso Men Tu

Singer : Shankar Mahadevan
Film : Auzaar (1997)
Music : Anu Malik
Lyrics : Indeevar
Star Cast : Salman Khan

================================================== 
End
======================

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त : [Copied or Inspired Song - 35]

Copied or Inspired By Other Song [35]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1994 में प्रदर्शित फ़िल्म 'मोहरा' में एक गाना सुपर डुपर हिट हुआ - "तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त" ! इस गाने को 'विजु शाह' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
दम मस्त कलंदर मस्त मस्त, दम मस्त कलंदर मस्त  
इको विर्द हे दम दम अली अली, सखी लाल कलंदर मस्त मस्त
Dam Mast Qalandar Mast Mast, Dam Mast Qalandar Mast Mast 
ikko Vird He Dam Dam Ali Ali, Sakhi Laal Qalandar Mast Mast 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त
नहीं तुझको कोई होश-होश, उस पर जोबन का जोश-जोश
Tu Cheez Badi Hai Mast Mast Tu Cheez Badi Hai Mast  
Nahi Tujhko Koi Hosh Hosh, Us Par Joban Ka Josh Josh

Singer : Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan
Film : Mohra (1994)
Music : Viju Shah
Lyrics : Anand Bakshi
Star Cast : Raveena Tandon, Akshay Kumar

================================================== 
End
======================

Sunday 13 September 2015

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ : [Copied or Inspired Song - 34]

Copied or Inspired By Other Song [34]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1996 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में एक गाना सुपर हिट हुआ था - "कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, दिल करे देखता रहूँ" ! इस गाने को नदीम श्रवण के संगीत निर्देशन में उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर आमिर खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के बहुत पुराने एक गाने से कापी किया गया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया, दिल करे देखदा रवां  
दिल मुर्दा नी लख समझाया, दिल करे देखदा रवां
Kinna Sohna Tenu Rab Ne Banaya, Dil Kare Dekhda Rawan 
Dil Murda Nee Lakh Samjhaaya, Dil Kare Dekhda Rawan 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
कितना सोणा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
Kitna Pyara Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun  
Kitna Sona Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun

Singer : Alka Yagnik, Udit Narayan
Film : Raja Hindustani (1996)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Aamir Khan, Karishma Kapoor

================================================== 
End
======================

ग़म है या ख़ुशी है तू मेरी जिंदगी है तू : [Copied or Inspired Song - 33]

Copied or Inspired By Other Song [33]
-------------------- --------------------------------------

पिछली पोस्ट में हमने 1999 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'कारतूस' के एक हिट गाने - 'बहा न आंसू, भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है' का ज़िक्र किया था ! अब इसी फ़िल्म के एक और हिट गाने की बात बताते हैं

'कारतूस' फ़िल्म में अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध और गायिका अलका याग्निक का गाया गीत है - "ग़म है या ख़ुशी है तू  मेरी जिंदगी है तू" ! इस गाने को संजय दत्त और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया है ! 

वास्तव में ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के बहुत पुराने एक गाने से कापी किया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
ग़म है या ख़ुशी है तू मेरी जिंदगी है तू, 
आफतों के दौर में चैन की घड़ी है तू मेरी जिंदगी है तू
Gam Hai Ya Khushi Hai Tu,  Meri Jindagi Hai Tu, 
Aafaton Ke Daur Men Chain Ki Ghadi Hai Tu 
Meri Jindagi Hai Tu

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी जिंदगी है तू, मेरी जिंदगी है तू
Gam Hai Ya Khushi Hai Tu  
Meri Jindagi Hai Tu, Meri Jindagi Hai Tu

Singer : Alka Yagnik
Film : Kartoos (1999)
Music : Anu Malik
Lyrics : Mazruh Sultanpuri
Star Cast : Manisha Koirala, Sanjay Dutt

================================================== 
End
======================

बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है : [Copied or Inspired By Other Song - 32]

Copied or Inspired By Other Song [32]
-------------------- --------------------------------------

संगीत की दुनिया में पाकिस्तान के नुसरत फतह अली खान - एक बहुत बड़ा नाम है ! उनकी लाज़वाब गायकी और मकबूलियत का ये आलम है कि उनके गाये बहुत ही कम ऐसे गाने होंगे, जिसको भारत के संगीतकारों ने कापी न किया हो !  इस श्रंखला के अंतर्गत हम अब नुसरत साहब के कई ऐसे गानों के बारे में बताएँगे, जिन्हें भारतीय फिल्मों में बखूबी कापी किया गया और वो गाने हिट हुए !  

ऐसा ही एक हिट गाना है - "बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है...", जो कि 1999 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'कारतूस' का है, जिसे संजय दत्त और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था ! इस गाने को अनु मलिक के संगीत निर्देशन में गायक उदित नारायण ने गाया था !  

हकीकतन ये गाना नुसरत साहब के 1994 में रिलीज हुए एक एलबम में आया था, और बाद में अनेकों स्टेज प्रोग्राम में भी नुसरत साहब ने गाया था, जिसके बोल थे - "कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है"

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है
दिखाई भी जो न दे, नजर भी जो आ रहा है, वो ही खुदा है
Koyi To Hai Jo Nizaam-e-Hasti Chala Raha Hai Wo Hi Khuda Hai
Dikhayi Bhi Jo Na De Nazar Bhi Jo Aa Raha Hai, Wohi Khuda hai

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
Album : (1994)
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है
नहीं जो साथी तो ये है क्या कम, तेरा खुदा है
Baha Na Aansu Bhula De Har Gam, Tera Khuda Hai
Nahi Jo Sathi To Ye Hai Kya Kam Tera Khuda Hai

Singer :Udit Narayan
Film : Kartoos (1999)
Music : Anu Malik
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Star Cast : Sanjay Dutt, Manisha Koirala

================================================== 
End
======================