Sunday 13 September 2015

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ : [Copied or Inspired Song - 34]

Copied or Inspired By Other Song [34]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1996 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में एक गाना सुपर हिट हुआ था - "कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, दिल करे देखता रहूँ" ! इस गाने को नदीम श्रवण के संगीत निर्देशन में उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर आमिर खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के बहुत पुराने एक गाने से कापी किया गया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया, दिल करे देखदा रवां  
दिल मुर्दा नी लख समझाया, दिल करे देखदा रवां
Kinna Sohna Tenu Rab Ne Banaya, Dil Kare Dekhda Rawan 
Dil Murda Nee Lakh Samjhaaya, Dil Kare Dekhda Rawan 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
कितना सोणा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
Kitna Pyara Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun  
Kitna Sona Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun

Singer : Alka Yagnik, Udit Narayan
Film : Raja Hindustani (1996)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Aamir Khan, Karishma Kapoor

================================================== 
End
======================

ग़म है या ख़ुशी है तू मेरी जिंदगी है तू : [Copied or Inspired Song - 33]

Copied or Inspired By Other Song [33]
-------------------- --------------------------------------

पिछली पोस्ट में हमने 1999 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'कारतूस' के एक हिट गाने - 'बहा न आंसू, भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है' का ज़िक्र किया था ! अब इसी फ़िल्म के एक और हिट गाने की बात बताते हैं

'कारतूस' फ़िल्म में अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध और गायिका अलका याग्निक का गाया गीत है - "ग़म है या ख़ुशी है तू  मेरी जिंदगी है तू" ! इस गाने को संजय दत्त और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया है ! 

वास्तव में ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के बहुत पुराने एक गाने से कापी किया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
ग़म है या ख़ुशी है तू मेरी जिंदगी है तू, 
आफतों के दौर में चैन की घड़ी है तू मेरी जिंदगी है तू
Gam Hai Ya Khushi Hai Tu,  Meri Jindagi Hai Tu, 
Aafaton Ke Daur Men Chain Ki Ghadi Hai Tu 
Meri Jindagi Hai Tu

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी जिंदगी है तू, मेरी जिंदगी है तू
Gam Hai Ya Khushi Hai Tu  
Meri Jindagi Hai Tu, Meri Jindagi Hai Tu

Singer : Alka Yagnik
Film : Kartoos (1999)
Music : Anu Malik
Lyrics : Mazruh Sultanpuri
Star Cast : Manisha Koirala, Sanjay Dutt

================================================== 
End
======================

बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है : [Copied or Inspired By Other Song - 32]

Copied or Inspired By Other Song [32]
-------------------- --------------------------------------

संगीत की दुनिया में पाकिस्तान के नुसरत फतह अली खान - एक बहुत बड़ा नाम है ! उनकी लाज़वाब गायकी और मकबूलियत का ये आलम है कि उनके गाये बहुत ही कम ऐसे गाने होंगे, जिसको भारत के संगीतकारों ने कापी न किया हो !  इस श्रंखला के अंतर्गत हम अब नुसरत साहब के कई ऐसे गानों के बारे में बताएँगे, जिन्हें भारतीय फिल्मों में बखूबी कापी किया गया और वो गाने हिट हुए !  

ऐसा ही एक हिट गाना है - "बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है...", जो कि 1999 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'कारतूस' का है, जिसे संजय दत्त और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था ! इस गाने को अनु मलिक के संगीत निर्देशन में गायक उदित नारायण ने गाया था !  

हकीकतन ये गाना नुसरत साहब के 1994 में रिलीज हुए एक एलबम में आया था, और बाद में अनेकों स्टेज प्रोग्राम में भी नुसरत साहब ने गाया था, जिसके बोल थे - "कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है"

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कोई तो है जो निजाम-ए-हस्ती चला रहा है, वो ही खुदा है
दिखाई भी जो न दे, नजर भी जो आ रहा है, वो ही खुदा है
Koyi To Hai Jo Nizaam-e-Hasti Chala Raha Hai Wo Hi Khuda Hai
Dikhayi Bhi Jo Na De Nazar Bhi Jo Aa Raha Hai, Wohi Khuda hai

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
Album : (1994)
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 बहा न आंसू भुला दे हर ग़म, तेरा खुदा है
नहीं जो साथी तो ये है क्या कम, तेरा खुदा है
Baha Na Aansu Bhula De Har Gam, Tera Khuda Hai
Nahi Jo Sathi To Ye Hai Kya Kam Tera Khuda Hai

Singer :Udit Narayan
Film : Kartoos (1999)
Music : Anu Malik
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Star Cast : Sanjay Dutt, Manisha Koirala

================================================== 
End
======================

Saturday 12 September 2015

मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना : [Copied or Inspired Song - 31]

Copied or Inspired By Other Song [31]
-------------------- --------------------------------------

1992 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बेटा' में एक सुपर हिट गाना है - 'मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना' ! इस गाने को 'आनंद मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'अनुराधा पौडवाल और विपिन सचदेवा' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'अनिल  कपूर और माधुरी दीक्षित' पर फिल्माया गया था ! 

वास्तव में ये गाना 1974 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'यार मस्ताने' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'वजीर अफज़ल' के संगीत निर्देशन में गायिका 'नूरजहाँ' ने गाया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
जा अज तो मैं तेरी तू मेरा सजना वे जा
Jaa Az To Main Teri Too Mera Sajna Ve Jaa
Singer : Noor Jahan
Pakistani Movie : Yaar Mastanay(1974)
Music : Wazeer Afzal
Lyric : Hazeen Qadri
Star Cast : Naghma, Iqbal Hassan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना
अब तो मुझे है तुझे हर सुख देना
Main Teri Tu Mera Duniya Se Kya Lena  
Ab To Mujhe Hai, Tujhe Har Sukh Dena

Singer : Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva
Film : Beta (1992)
Music : Anand Milind
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================

आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं : [Copied or Inspired Song - 30]

Copied or Inspired By Other Song [30]
-------------------- --------------------------------------


70 के दशक में पाकिस्तान के ग़ज़ल गायक मेहंदी हसन जी का एक एल्बम रिलीज हुआ था, जिसमें एक बहुत दिलकश ग़ज़ल थी - "भूली बिसरी चंद उम्मीदें, चंद फ़साने याद आये" जो कि आज भी गजल शौकीनों के ज़हन में बसी हुयी है !    

उसके बाद जब 1978 में फ़िल्म देश-परदेश प्रदर्शित हुयी तो उसी ग़ज़ल की धुन को इस फ़िल्म के एक चर्चित गाने - "आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं" के लिए कापी किया गया, जिसे राजेश रोशन के संगीत निर्देशन में गायिका लता मंगेशकर जी ने गाया था ! फ़िल्म में ये गीत टीना मुनीम और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था !   

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
भूली बिसरी चंद उम्मीदें, चंद फ़साने याद आये
तुम याद आये और तुम्हारे साथ ज़माने याद आये
Bhuli Bisri Chand Ummeeden, Chand Fasane Yaad Aaye
Tum Yaad Aaye Aur Tumhare Saath Zamaane Yaad Aaye
Singer : Mehdi Hassan
Lyricist : Razi Tirmazi
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं
मंजिल पे पहुंचेंगे कैसे, आपका जब तक साथ नहीं
Aap Kahen Aur Ham Na Aayen, Aise To Haalaat Nahin 
Manzil Pe Pahunchege Kaise, Aapka Jab Tak Sath Nahi

Singer : Lata Mangeshkar
Film : Des Pardes (1978)
Music : Rajesh Roshan
Star Cast : Rajesh Khanna, Tina Munim

================================================== 
End
======================