Thursday 3 October 2013

महात्मा गांधी जी का लिखा एक गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने - 6

Hindi Song : Written By Mahatma Gandhi 

महात्मा गांधी जी का लिखा एक गीत सुनेंगे ? 
जी हाँ आप ने बिलकुल सही पढ़ा, आज जो गीत हम आप को सुनाने जा रहे हैं,  उसके गीतकार महात्मा गांधी जी ही हैं ! सर्वविदित है कि गांधी जी फिल्मों की चमक -दमक से दूर थे उन्हें फिल्में पसंद ही नहीं थीं ! गांधी जी ने अपने जीवन काल में सिर्फ एक ही फ़िल्म - राम राज्य (1943) देखी थी ! 

यह गीत 1969 में रिकॉर्ड हुआ था ! महाराष्ट्र सरकार ने गांधी जी की जयंती पर रिलीज़ किया था ! इस गीत को मन्ना डे ने वसंत देसाई के संगीत निर्देशन में गाया है ! क्या यह कोई भजन है ? नहीं...यह न भजन है न गीत ...यह जो गीत के रूप में आप सुनेंगे, वह गांधी जी के लिखे एक पत्र का  मैटर है ! यह पत्र उन्होंने मणिबेन पटेल के सवालों के उत्तर में लिखा था ! मणिबेन पटेल सरदार पटेल की बेटी थीं ! मणिबेन ने गांधी जी से ईश्वर के बारे में प्रश्न किये थे कि वह कहाँ रहता है ? कैसा दिखता है? क्या मुझे मिल सकता है ? आदि …आदि !!

यह पत्र मधुकर राव चौधरी जी को मिला था वे उस समय Gandhi Centenary Committee के अध्यक्ष थे ! संगीतकार वसंत देसाई महराष्ट्र सर्कार के सांस्कृतिक विभाग से जुड़े थे जिनसे चौधरी जी ने निवेदन किया कि इस पत्र के मेटर को संगीत दे कर गीत बनायें, और गीत बना भी .. गाना रिकॉर्ड हुआ ! सरकार ने इस रिकॉर्ड की कई कापियां बनवाईं, लेकिन गोदामों में पड़ी रहीं, जहाँ से वे मुबई के चोर बाज़ार में पहुँचीं और वहां से रिकॉर्ड जमा करने के शौक़ीन लोगों ने अपने पास संभाल कर रख लिया !
[यह जानकरी डॉ.सुरेश चान्द्वंकर जी द्वारा अक्टूबर 2008 में दिए कथन से ली गयी है] 
आईये सुने यह गीत मन्ना डे के स्वर में -- 
हे नम्रता के सम्राट [1969] 
------------------------------------------------------
हे नम्रता के सम्राट 
दीन भंगी की हीन कुटिया के निवासी 
हमें वरदान दे कि सेवक और मित्र के नाते 
जिस जनता की हम सेवा करना चाहते हैं 
उससे कभी अलग न पड़ जायें। 
हमें त्याग, भक्ति और नम्रता की मूर्ति बना 
ताकि देश को हम ज़्यादा समझें 
और ज़्यादा चाहें।
  =============================================== 

 इसी गीत को एक बार फिर नए संगीत में तैयार किया गया, 
यह भी सुनिये - 
हे नम्रता के सागर - [2008] 
Crossfire Films video directed by George Mangalath Thomas 
 Written by Mahatma Gandhi 
Music Composed By Ilayaraja
Sung By Bhimsen Joshi and Pandit Ajoy Chakravarty 
Recited by Amitabh Bachchan
  ============================================

Wednesday 2 October 2013

या अली रहम आली : Copied or Inspired by Other song (8)

[Original Song] 
या ग़ाली .. ..[हिंदी में अर्थ--बहुमूल्य  ]

Ya ghali Enshaghal baly
Ya Ghali tea'ab haly 
Ya Ghaali....

    Directed  by Yacub [2003]
Sung by Guitara Band from Kuwait

Rahad Shammoh, one of the band members, confirmed
that they are aware of the Bollywood rip off. They filed case against Pritam.

इस अरबी गाने को बनाने वाले बैंड ने  कुवैत के प्रिन्स के सहयोग से प्रीतम की इस चोरी पर आपत्ति उठायी और आखिरकार प्रीतम ने इस गाने में मूल स्त्रोत का उल्लेख करना शुरू किया,  तब जा कर मामला थोडा शांत हुआ ! उल्लेखनीय है कि इस फिल्म 'गेंगस्टर' में 5 में से 3 गानों की धुन चोरी या कहो विदेशी गीतों से प्रेरित  है !


================================================

[Copied Song]
या अली रहम आली 
या अली यार पर कुरबान हैं सभी 
या अली मदद वाली 
Ya ali raham aali yaa ali yaara pe kurbaan hain sabhi 
Singers - Zubeen Garg
Movie - Gangster (2006)
Music - Pritam
Lyrics - Syed Qadari
This was the chartbuster song of the Year!
================================================


Tuesday 1 October 2013

गायिका कमल बारोट - [गुमनाम गायक/गायिका - 6]

Singer Kamal Barot 


हिंदी फिल्मों की पार्श्वगायिकाओं में एक भूला-बिसरा सा नाम - 'कमल बारोट', जिनका नाम सुनते ही सबसे पहले में जो गाना याद आता है वह है - 'हँसता हुआ नूरानी चेहरा' जिसे उन्होंने लता के साथ गाया है ! 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' इस गीत में भी उनका साथ आशा ने दिया है ! उनकी विशेषता यह थी कि वह एक छोटे बच्चे के लिए, एक किशोरी के लिए या फिर किसी अल्हड शरारती युवती के लिए अपनी आवाज़ को उसी अंदाज में ढाल लिया करती थीं ! 

मल बारोट की आवाज़ एक ऐसे समय में आई जब लता -आशा हिंदी फ़िल्मी संगीत में छायी हुयी थीं ! ऐसे समय में एक अलग सी खनक लिए इस आवाज़ को सोलो कम लेकिन दोगाने अधिक मिले ! आशा भोसले, लता जी, सुमन कल्यानपुर आदि के साथ उनके कई गीत हैं साथ ही रफ़ी, मुकेश, महेंद्र कपूर आदि के साथ भी कई युगल गीत उन्होंने गाये हैं.कोई एक ऐसा सोलो यादगार गीत अगर पूछा जाये जो उनकी आवाज़ में हो तो शायद बता पाना मुश्किल होगा, लेकिन दोगाने ऐसे कई हैं जिन्हे आज भी याद किया जाता है ! मुकेश के साथ उनकी आवाज़ बहुत अच्छी कम्प्लिमेंट करती थी ! संगीतकार चित्रगुप्त के संगीत निर्देशन में उन्होंने कई गीत गाये ! कमल बारोट फ़िल्मी परिवार से थीं, फिर भी उनके फ़िल्मी कैरियर को वो मुकाम नहीं मिला जो मिलना चाहिए था ! उनके भाई चन्द्र बारोट 1978 की फिल्म डॉन के निर्देशक थे ! कमल बारोट जो अब 70 से ऊपर की उम्र की हैं अब भी कभी-कभी देश -विदेश में संगीत के कार्यकर्म देती हैं ! 

Song - Daadi Amma Daadi Amma Man Jaao 
Singer - Kamal Barot 
Film - Gharana (1961) 
Music - Ravi.  
  ============================================ 

Song - Suna Hai Jabse Mausam Hai 
Singer - Kamal Barot 
Film - Ramu Dada (1961) 
Music - Chitragupta 
Lyric - Majrooh Sultanpuri
  ============================================= 

Song - Hansta Hua Noorani Chehra 
Singers - Kamal Barot and Lata Mangeshkar 
Film - Parasmani (1963) 
Music- Laxmikant Pyarelal
  ============================================

गायक तलत महमूद - (गायकों का पहला / आखिरी गाना-5)

जन्म : 24 फरवरी, 1924 
मृत्यु : 9 मई, 1998 

Talat Mehmood : First / Last Song 
तलत महमूद जी का पहला रिकार्डेड गाना 
एक गैर फ़िल्मी गीत था 
जिसे सुबल दासगुप्ता ने संगीतबद्ध किया था : 
गीत - 'सब दिन एक समान नहीं था ……' 

Song - Sab Din Ek Samaan Nahin Tha 
Music - Subal Dasgupta
  ================================================ 

फिल्म राजलक्ष्मी के लिए 1945 में रिकॉर्ड हुआ - 
'जागो मुसाफिर जागो, खोलो मन का द्वार …' 
तलत जी का गाया पहला फ़िल्मी गीत था :
  =============================================== 

तलत महमूद जी की गई आखिरी ग़ज़ल 
जो एक गैर फ़िल्मी अलबम के लिए रिकार्ड हुयी थी : 
'ग़ज़ल के साज़ उठाओ बड़ी उदास है रात …'
  ===============================================

Monday 30 September 2013

तम्मा तम्मा लोगे : Copied or Inspired by Other song (7)

[Original Song] 
तमा तमा ..
Tama ni kera keladi ni mi tama konite na dougnalon -
Tama Tama gnogonte
Singers - Mory Kanté
Album - Akwaba Beach [1987]


================================================
[Copied Songs]
तम्मा तम्मा लोगे तम्मा तम्मा लोगे तम्मा
Tamma tamma loge tamma tamma loge tamma
Singers - Anuradha Paudwal and Bhappi Lahari
Movie - Thanedar (1990)
Music Director - Bhappi Lahari
Lyrics - Indivar
================================================
जुम्मा चुम्मा दे दे ..
Jumma chumma de de
Singers - Sudesh Bhosle and Kavita K.
Movie - Hum (1991)
Music Director - Lakhmikant Pyarelaal
Lyrics - Anand Bakshi
================================================
End
==================