Saturday 21 September 2013

अभिनेत्री राखी गुलज़ार [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -8]

Actress Rakhi Gulzar As a Singer 

हिंदी फिल्म ताकत (1982 ) में राखी गुलज़ार ने किशोर कुमार के साथ एक गाना गाया था 
[गाने का आखिरी अंतरा राखी ने गाया है]
Song - O Teri Nindiya Ko Lag Jaaye 
Movie - Taqat (1982) 
Singers - Kishor Kumar, Rakhi Gulzar 
Music - Laxmikant Pyarelal. 
Lyrics - Anand Bakshi, 
==========================================

अभिनेत्री राखी गुलज़ार ने अपर्णा सेन की 
'एवार्ड विनिंग' एवं बहुत चर्चित 
बंगाली फिल्म Paroma (1984) में सरगम गुनगुनायी थी !

Friday 20 September 2013

हिंदी फिल्म का पहला अंग्रेजी गाना : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने- 3

First English Song of Hindi Cinema 

हिंदी फिल्मों का पहला अंग्रेजी गाना कौन सा है ?  अगर यह प्रश्न लोगों से पूछा जाता है तो अक्सर यही जवाब मिलता है कि प्रीती सागर का' माई हार्ट इज बीटिंग' [फिल्म -जूली]  ........ लेकिन यह जवाब सच नहीं है !

पुराने समय की फिल्म अभिनेत्री देविका रानी ने एक अंग्रेजी गीत गाया था : 
Now The Moon Her Light Has Shed 
जिसे 1933 की फिल्म कर्मा के लिए रिकॉर्ड किया गया था ! 
आप भी सुनिये यह दुर्लभ गीत- 
Singer - Devika Rani
Film - Karma
Year - 1933
Music - Ernst Broadhurst and Roy Douglas

=============================================

Thursday 19 September 2013

तुम्हारी नजरों में हमने देखा अजब सी चाहत झलक रही है : [Copied or Inspired Song - 6]

Copied or Inspired By Other Song [6]
----------------------------------------------------------
1992 में 'बी.आर.चोपड़ा' निर्देशित फ़िल्म- 'कल की आवाज़' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक बेहद खूबसूरत गाना- 'तुम्हारी नजरों में हमने देखा अजब सी चाहत झलक रही है' सुपर हिट हुआ था ! इस गीत को 'नदीम-श्रवण' के संगीत निर्देशन में 'आशा भोसले' और 'कुमार शानू' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1977 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'मेरे हजूर' के एक गाने को कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'एम.अशरफ' के संगीत निर्देशन में 'मेहदी हसन' और 'नूरजहां' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं !

[Original Song] 
हमारी साँसों में आज तक वो हिना की खुशबु महक रही है 
 लबों पे नगमें मचल रहे हैं नजर से मस्ती झलक रही है 
Hamaari Saanson Mein Aaj Tak Wo 
Hina Ki Khusboo Mehak Rahi Hai 
Singers - Noorjahan and Mehadi Hassan 
Pakistan's Movie - Mere Hazoor (1977) 
Music Director - M. Ashraf 
Lyrics - Tasleem Fazli 
================================================
[Copied Song]
तुम्हारी नजरों में हमने देखा अजब सी चाहत झलक रही है
 तुम्हारे होठों की सुर्ख़ियों से वफ़ा की शबनम झलक रही है
Song - Tumhari Nazron Mein Hum ne Dekha
Singers - Kumar Sanu & Asha Bhosle
Movie - Kal Ki Awaz  (1992)
Music Director - Nadeem Shravan
Lyrics - Sameer 
================================================== 
End 
=====================

गोरी हैं कलाईयाँ, तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ : [Copied or Inspired Song - 5]

Copied or Inspired By Other Song [5]
----------------------------------------------------------
1990 में 'अमिताभ बच्चन''जया प्रदा' अभिनीत फ़िल्म- 'आज का अर्जुन' प्रदर्शित हुयी थी, जिसका एक गाना- 'गोरी हैं कलाईयाँ, तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ' सुपर हिट हुआ था ! इस गीत को 'बप्पी लहरी' के संगीत निर्देशन में 'लता मंगेशकर' और 'शब्बीर कुमार' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1976 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'गामा बी ए' के एक गाने की तर्ज़ से हूबहू कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'वज़ीर अफ़ज़ल' के संगीत निर्देशन में 'नूरजहां' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :
[Original Song]
Neendran Naeen Aaondian ....
Pakistan's Movie - Gama B.A. (1976) 
Singer - Noor Jahan 
 Music Director - Wazir afzal 
  ============================================= 

[Copied/Inspired Song] 
गोरी हैं कलाईयाँ, तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा … गोरी हैं कलाईयाँ 
Movie - Aaj Ka Arjun (1990) 
Singers - Shabbir Kumar & Lata Mangeshkar 
Music Director - Bappi Lahiri 
Starring - Amitabh Bachchan Jayaprada, Raadhika, Amrish Puri
================================================= 
End
========================

Wednesday 18 September 2013

गायक जसपाल सिंह [गुमनाम गायक/गायिका - 5]

Singer Jaspal Singh

1975 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'गीत गाता चल' आयी थी। इसमें मुख्य अभिनय किया था सचिन और सारिका ने, संगीत दिया था रविन्द्र जैन ने और उन्होंने ही इस फिल्म के गीत भी लिखे थे। गीत और संगीत दोनों ही मधुर थे। इस फ़िल्म में एक ऐसे गायक को अवसर दिया गया था, जो सचिन के ऊपर काफी हद तक फिट भी बैठता था, उस गायक का नाम था जसपाल सिंह। 

जसपाल सिंह ने बेहतरीन पार्श्वगायक के रूप में हिंदी फिल्मों में बहुत से गाने गाये, जिनमें बहुत से हिट हुए और कई तो आज भी उतने ही मधुर और ताजगी भरे लगते हैं जितने कल थे। जसपाल सिंह ने गीतों के रीमिक्स ही नहीं बल्कि ग़ज़ल, भजन और पारम्परिक शास्त्रीय संगीत आदि भी गाये हैं। देश-विदेश में स्टेज शो के द्वारा प्रसिद्धि भी पायी है। अपने दौर की लोकप्रिय पार्श्व गायिकाओं हेमलता, आरती मुखर्जी आदि गायिकाओं के साथ बहुत ही सुन्दर गाने गाये। 

गायक जसपाल सिंह के गाये अनेकों गीत अविस्मर्णीय हैं। जिन फिल्मों में जसपाल जी ने सदाबहार गाने गाये थे, उनमें प्रमुख हैं - 'नदिया के पार', 'अंखियों के झरोखों से', 'गीत गाता चल', 'सावन को आने दो', 'श्याम तेरे कितने नाम', 'पायल की झंकार', 'जिद' 'दो यारों की यारी' इत्यादि। 

साथियों बहुत आश्चर्य की बात है कि जसपाल जी जैसे सुरीले और मधुर गीत गाने वाले गायक के बारे अंतर्जाल पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यहाँ तक की उनकी तस्वीर तक उपलब्ध नहीं हैं। वे आजकल कहाँ हैं? उनकी आखिरी फिल्म कौन सी थी जिसमें उन्होंने पार्श्वगायन किया? आजकल क्या कर रहे हैं? इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

Song : Gagan Ye Samjhe Chand Sukhi Hai 
Movies : Sawan Ko Aane Do (1979) 
Singer : Jaspal Singh
============================================== 
Song : Jab Jab Tu Mere Samne Aaye 
Movies : Shyam Tere Kitne Naam 
Singer : Jaspal Singh 
 ==============================================