Friday 13 September 2013

श्री कृष्ण पर बेहतरीन थ्री डी एनिमेटेड फ़िल्म

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 1]

Little Krishna Animation Film Series

आज हम आप को बताते हैं भगवान् श्री कृष्ण पर बनी उस विशेष टेलीफिल्म के बारे में जो थ्री डी एनिमेटेड फिल्म है ! इसे निर्माता आशीष सेठ ने होलीवुड के मशहूर अभिनेता, गायक और निर्देशक विन्सेंट एडवर्ड और स्क्रिप्ट लेखक जेफ्री स्कोट के साथ मिल कर बनाया है ! ज्ञात हो कि इस फिल्म को 9 अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं ! 

11 मई 2009 को भारत और अमेरिका में रिलीज़ हुई यह टी वी फिल्म 13 एपिसोड में 'निकेलोडीओंन 'चैनल पर दिखाई गई थी, हर एपिसोड 22 मिनट का है ! इसे बनाने से पहले 7 साल शोध कार्य किया गया था ! इसे अंग्रेज़ी में बनाया गया और हिंदी में डबिंग की गई थी ! इस फिल्म को बनने वाली टीम का बेहद सराहनीय कार्य है ! 

 यू ट्यूब पर इसके सभी एपिसोड उपलब्ध हैं :  

 1st Episode


=======================================
13th Episode

Thursday 12 September 2013

अभिनेत्री जूही चावला [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -7]

Actress Juhi Chawla As a Singer
 अभिनेत्री जूही चावला को गाने का शौक रहा है, इसलिए उन्होंने घर पर ही संगीत सीखना शुरू किया, पांच साल तक शास्त्रीय संगीत की तालीम ली ! उनका अपनी प्रायवेट अल्बम निकालने का भी विचार था ! पंजाबी फिल्म -सुखमनी -होप फॉर लाईफ' के लिए उन्होंने दो गाने रिकॉर्ड किये थे ! 

हिंदी फिल्म में उनका गाया एक गीत सुनिए जी 'फिल्म भूतनाथ' के लिए उन्होंने गाया था ! इसे उन्हीं पर फिल्माया गया था ! फिल्म में 'भूतनाथ' की भूमिका अमिताभ बच्चन ने की थी !

=====================================
उनका गाया पंजाबी फिल्म- सुखमनी -होप फॉर लाईफ गीत गुरदास मान के साथ यहाँ सुन सकते हैं-
=====================================

Wednesday 11 September 2013

एस डी बर्मन और मीरा दत्ता रॉय : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने- 1

Singer : 
S.D.Burman & Meera Dutt Roy
Rare Hindi Song (1) 
-------------------------------------- 
एस.डी.बर्मन & मीरा दत्त रॉय
एस डी बर्मन (सचिन देव बर्मन) की धर्मपत्नी मीरा दत्ता रॉय ने बंगाली फिल्मों में कई गाने गाये थे ! मीरा बर्मन जी ने कई बार सचिन दा को संगीत बनाने में सहायता की, परन्तु उनके निर्देशन में हिंदी में जब गीत गाया था तब वे बंगला फिल्मों में एक जाना माना नाम थीं ! 

सचिन दा उनसे एक संगीत सम्मलेन में मिले थे जहाँ वे दोनों ही परफोर्म करने आये थे ! सचिन दा एक शाही खानदान से थे और मीरा जी को प्रेमविवाह घर वालों की मर्ज़ी के विरुद्ध करना पड़ा ! मीरा जी रबीन्द्र संगीत की जानकार थी और विवाह के बाद बोम्बे आकर उन्होंने हिन्दुस्तानी संगीत भी सीखा था ! पहले पति फिर बेटे को खोने के बाद वे मानसिक रूप से अस्थिर हो गयीं और अंतिम समय तक आशा भोसले जी के पास ही रहीं ! एक बेहद खुबसूरत आवाज़ और व्यक्तित्व की मल्लिका को हार्दिक नमन ! 

 यहाँ आप एस डी बर्मन और मीरा दत्ता रॉय की आवाज में एक गैर-फिल्मी हिंदी गाना सुनिए :

अकेले हैं तो क्या गम है : Copied or Inspired by Other song (4)


[Super Hit Song 4th : Copied / Inspired Series]
Song : Akele hain To Kya Gam hai ... 

[Original Song]
RETURN TO THE ALAMO / The Shadows Cover

==========================================

[INSPIRED SONG] 
------------------------------------------------------
अकेले हैं तो क्या गम है
चाहें तो हमारे बस में क्या नहीं
Song - Akele Hain To Kya Gum Hai ..
Movie - Qayamat Se Qayamat Tak (1988)
Singers - Udit Narayan, Alka Yagnik
Music - Anand-Milind
Starring - Aamir Khan, Juhi Chawla

अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम : [Copied or Inspired Song - 3]

Copied or Inspired By Other Song [3]
----------------------------------------------------------
2005 में फ़िल्म- 'ज़हर' प्रदर्शित हुयी थी, जिसका एक गाना- 'अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम' सुपर हिट हुआ था ! इस गीत को 'रूप कुमार राठौड़' के संगीत निर्देशन में मेल वर्जन 'उदित नारायण' ने और फीमेल वर्जन 'श्रेया घोषाल' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1974 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'ईमानदार' से हूबहू कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'नाशाद' के संगीत निर्देशन में 'तसव्वुर खानम' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम
Singer - Tasawur Khanum 
Film - Imaandaar (1974) 
Music - Nashad
================================================== 
Live Performance - Tasawur Khanum 
==================================================
[Copied Song]
(Female Version)
Aagar Tum Mil Jao Zamaana Chhod Denge Ham 
Movie - Zeher (2005) 
Singer - Shreya Ghoshal 
Music - Roop Kumar Rathod
========================================== 
[Copied Song]
(Male Version)
Movie - Zeher (2005) 
Singer - Udit Narayan
Music - Roop Kumar Rathod
======================================================
End
=======================