Wednesday 11 December 2013

मैं सेहरा बाँध के आउंगा, मेरा वादा है : [Copied or Inspired Song - 19]

Copied or Inspired By Other Song [19]
----------------------------------------------------------

1990 में 'नागेश्वर राव' निर्देशित और आमिर खान एवं माधुरी दीक्षित अभिनीत फ़िल्म- 'दीवाना मुझ सा नहीं' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक गाना- 'मैं सेहरा बाँध के आउंगा मेरा वादा है' बहुत पापुलर हुआ था ! इस गीत को 'आनंद-मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'उदित नारायण' ने गाया था ! 

क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1986 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बेक़रार' के एक गाने से कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में 'अनवर रफ़ी' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :
[Original Song] 
--------------------------------------------
मेरी वफ़ा मेरे वादे पे ऐतबार करो
मिलन करीब है थोडा सा इंतज़ार करो
Meri Wafa Mere Waade Pe Aitbaar Karo
Milan Kareeb Hai Thoda Sa Intzaar Karo

Singer : Anwar Rafi
Pakistani Film : Be Qarar (1986)
Music : M.Ashraf
Cast : Faisal, Sheri Malik
Film Director : Hasan Askari 
=============================================

[Copied / Inspired Song]
--------------------------------------------------------------------
मैं सेहरा बाँध के आउंगा, मेरा वादा है
मैं तेरी मांग सजाऊंगा मेरा वादा है  
Main Sehra Bandh Ke Aaunga Mera Vaada Hai 
Main Teri Maang Sajaaunga Mera Vaada Hai 

Singer : Udit Narayan
Film : Deewana Mujh Sa Nahin (1990)
Music : Anand-Milind
Cast : Aamir khan and Mudhuri Dixit
Film Director : Y.Nageshwar Rao
==================================================
End
===================

2 comments:

  1. Kya baat hai Uditt Narayan ki .. is geet ki tune aur kuchh filmaye gaye scenes bhi milte julte hain .. maza aaya dono geet sunke ... Anwar Rafi maoom ni kyun ... chand geet ga ker out ho gaya

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है