Monday 9 December 2013

गायिका जगजीत कौर : (गायकों का पहला / आखिरी गाना- 11)

Jagjit Kaur : First / Last Song 
--------------------------------------------------------------------------------
हिंदी फिल्म जगत की पर्श्गायिका जगजीत कौर को कौन नहीं जानता ? पंजाबी जमींदार परिवार में जन्मी जगजीत 1948-49 में बम्बई आ गयीं थीं ! उन्होंने भले ही बहुत कम गाने गाये हैं परन्तु उनकी आवाज़ वह छाप छोड़ चुकी है की उन्हें हमेशा याद किया जाएगा, ऐसा मेरा मानना है ! उनकी आवाज़ में पंजाब की मिटटी की सौंधी खुश्बू है, जिसपर फ़िदा होकर खय्याम साहब ने उन्हें अपना दिल दे दिया और वे परिणय सूत्र में बंध गए !

गायिका जगजीत कौर जी के कई गाने बहुत लोकप्रिय हुए : 'तुम अपना रंजोगम अपनी परेशानी मुझे दे दो' - (फ़िल्म शगुन), 'चले आओ संईया रंगीले मैं वारी रे' - (फ़िल्म बाजार), 'काहे को ब्याही बिदेस' - (फ़िल्म उमराव जान), 'साडा चिड़िया दा चम्बा ये' - (फ़िल्म कभी कभी) !

जब जगजीत कौर फिल्म जगत में आयीं तो उस समय कृष्णा काले, मीनू पुरुषोत्तम, कमल बारोट, मीना कपूर और उषा मंगेशकर भी अपनी जगह बनाने में प्रयासरत थीं ! उन दिनों लता मंगेशकर जी इस तरह से छायी हुई थीं कि जगजीत कौर जी की आवाज़ में फ़िल्म 'लाहौर' (1949) के कुछ गानों और फ़िल्म 'जाल' (1952) के गीत "ये रात ये चांदनी फिर कहाँ'' की रिहर्सल  सब करवाने के बाद भी अंतिम रिकॉर्डिंग लता जी की आवाज़  में हुई ! उन्हें पहला गाना 1953 की फिल्म - 'दिले नादाँ' में मिला !

- पहला गीत [First Song] -
खामोश ज़िन्दगी को अफ़साना मिल गया 
Kahmosh Zindagi Ko Afsana Mil Gayaa 

Singer : Jagjit Kaur
Film : Dil-e-Nadan (1953)
Music : Ghulam Mohammad
Lyricist : Shakeel Badayuni 
==============================================

- आखिरी सोलो  गीत [Last Solo Song] -
देख लो आज हमको जी भर के 
Dekh Lo Aaj Humko Jee Bhar Ke 

Singer : Jagjit Kaur
Film : Bazaar (1982)
Music : Khayyam
Lyrics : Mirza Shauq
===========================================

जगजीत कौर जी ने आखिरी गीत फिल्म- लोरी (1984) के लिए गाया ! 
'गुडिया चिड़िया चाँद चकोरी' गाने को उन्होंने आशा भोसले, और पामेला के साथ गाया ! 
इस फिल्म में खय्याम के साथ वे सहायक संगीत निर्देशक थीं !
Movie : Lorie (1984)
Music Director : Khayyam
Singers : Asha Bhosle, Jagjit Kaur, Pamela Chopra
 ================================================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है