Wednesday, 11 September 2013

अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम : [Copied or Inspired Song - 3]

Copied or Inspired By Other Song [3]
----------------------------------------------------------
2005 में फ़िल्म- 'ज़हर' प्रदर्शित हुयी थी, जिसका एक गाना- 'अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम' सुपर हिट हुआ था ! इस गीत को 'रूप कुमार राठौड़' के संगीत निर्देशन में मेल वर्जन 'उदित नारायण' ने और फीमेल वर्जन 'श्रेया घोषाल' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1974 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'ईमानदार' से हूबहू कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'नाशाद' के संगीत निर्देशन में 'तसव्वुर खानम' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम
Singer - Tasawur Khanum 
Film - Imaandaar (1974) 
Music - Nashad
================================================== 
Live Performance - Tasawur Khanum 
==================================================
[Copied Song]
(Female Version)
Aagar Tum Mil Jao Zamaana Chhod Denge Ham 
Movie - Zeher (2005) 
Singer - Shreya Ghoshal 
Music - Roop Kumar Rathod
========================================== 
[Copied Song]
(Male Version)
Movie - Zeher (2005) 
Singer - Udit Narayan
Music - Roop Kumar Rathod
======================================================
End
=======================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है