Saturday, 14 September 2013

फिल्म प्यासा का अनरिलीज़्ड गाना : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने- 2

Rare Hindi Song (2) 

Unreleased Song of Film Pyasa (1957) 
Singer - Geeta Dutt
--------------------------------

फिल्मों में अक्सर ऐसा होता है कि गाने फिल्म बनने से पहले ही रिकॉर्ड किये जाते हैं, मगर सभी गाने फिल्म में ले लिए जाएँ ऐसा हमेशा नहीं होता ! ऐसा ही कुछ प्यासा फिल्म में भी हुआ ! 

 गुरुदत्त ने गीता दत्त का गाया गीत जिसका संगीत सचिन देव बर्मन ने दिया था उसे फिल्म में नहीं रखा गया ! इस गीत के बोल संगीत बेहद सुन्दर है और गीता दत्त की गायकी ने चार चाँद लगा दिए ! मेरे ख्याल में इस गीत को फिल्म में रखा जाना चाहिए था,  आप भी सुनिए- 

 ऋतु फिरे पर दिन हमारे फिरे न फिरे न ... 
Singer : Geeta Dutt
Film : Pyaasa
Year : 1957
Lyrics : Sahir Ludhianvi
Music : SD Burman

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है