Thursday, 19 September 2013

तुम्हारी नजरों में हमने देखा अजब सी चाहत झलक रही है : [Copied or Inspired Song - 6]

Copied or Inspired By Other Song [6]
----------------------------------------------------------
1992 में 'बी.आर.चोपड़ा' निर्देशित फ़िल्म- 'कल की आवाज़' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक बेहद खूबसूरत गाना- 'तुम्हारी नजरों में हमने देखा अजब सी चाहत झलक रही है' सुपर हिट हुआ था ! इस गीत को 'नदीम-श्रवण' के संगीत निर्देशन में 'आशा भोसले' और 'कुमार शानू' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1977 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'मेरे हजूर' के एक गाने को कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'एम.अशरफ' के संगीत निर्देशन में 'मेहदी हसन' और 'नूरजहां' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं !

[Original Song] 
हमारी साँसों में आज तक वो हिना की खुशबु महक रही है 
 लबों पे नगमें मचल रहे हैं नजर से मस्ती झलक रही है 
Hamaari Saanson Mein Aaj Tak Wo 
Hina Ki Khusboo Mehak Rahi Hai 
Singers - Noorjahan and Mehadi Hassan 
Pakistan's Movie - Mere Hazoor (1977) 
Music Director - M. Ashraf 
Lyrics - Tasleem Fazli 
================================================
[Copied Song]
तुम्हारी नजरों में हमने देखा अजब सी चाहत झलक रही है
 तुम्हारे होठों की सुर्ख़ियों से वफ़ा की शबनम झलक रही है
Song - Tumhari Nazron Mein Hum ne Dekha
Singers - Kumar Sanu & Asha Bhosle
Movie - Kal Ki Awaz  (1992)
Music Director - Nadeem Shravan
Lyrics - Sameer 
================================================== 
End 
=====================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है