Singer :
S.D.Burman & Meera Dutt Roy
Rare Hindi Song (1)
--------------------------------------
--------------------------------------
एस डी बर्मन (सचिन देव बर्मन) की धर्मपत्नी मीरा दत्ता रॉय ने बंगाली फिल्मों में कई गाने गाये थे ! मीरा बर्मन जी ने कई बार सचिन दा को संगीत बनाने में सहायता की, परन्तु उनके निर्देशन में हिंदी में जब गीत गाया था तब वे बंगला फिल्मों में एक जाना माना नाम थीं !
सचिन दा उनसे एक संगीत सम्मलेन में मिले थे जहाँ वे दोनों ही परफोर्म करने आये थे ! सचिन दा एक शाही खानदान से थे और मीरा जी को प्रेमविवाह घर वालों की मर्ज़ी के विरुद्ध करना पड़ा ! मीरा जी रबीन्द्र संगीत की जानकार थी और विवाह के बाद बोम्बे आकर उन्होंने हिन्दुस्तानी संगीत भी सीखा था ! पहले पति फिर बेटे को खोने के बाद वे मानसिक रूप से अस्थिर हो गयीं और अंतिम समय तक आशा भोसले जी के पास ही रहीं ! एक बेहद खुबसूरत आवाज़ और व्यक्तित्व की मल्लिका को हार्दिक नमन !
यहाँ आप एस डी बर्मन और मीरा दत्ता रॉय की आवाज में एक गैर-फिल्मी हिंदी गाना सुनिए :
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है