Copied or Inspired By Other Song [5]
----------------------------------------------------------
1990 में 'अमिताभ बच्चन' व 'जया प्रदा' अभिनीत फ़िल्म- 'आज का अर्जुन' प्रदर्शित हुयी थी, जिसका एक गाना- 'गोरी हैं कलाईयाँ, तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ' सुपर हिट हुआ था ! इस गीत को 'बप्पी लहरी' के संगीत निर्देशन में 'लता मंगेशकर' और 'शब्बीर कुमार' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1976 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'गामा बी ए' के एक गाने की तर्ज़ से हूबहू कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'वज़ीर अफ़ज़ल' के संगीत निर्देशन में 'नूरजहां' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :
|
---|
[Original Song]
Neendran Naeen Aaondian ....
Pakistan's Movie - Gama B.A. (1976)
Singer - Noor Jahan
Music Director - Wazir afzal
=============================================
[Copied/Inspired Song]
गोरी हैं कलाईयाँ, तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा … गोरी हैं कलाईयाँ
Movie - Aaj Ka Arjun (1990)
Singers - Shabbir Kumar & Lata Mangeshkar
Music Director - Bappi Lahiri
Starring - Amitabh Bachchan Jayaprada, Raadhika, Amrish Puri
=================================================
End
========================
End
========================
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है