Monday, 16 September 2013

नौशाद जी के साथ किशोर दा का एकमात्र गाना

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 4]


Kishor Kumar with Naushad

सिनेमा गीत -संगीत' में एक ऐसे गीत के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जिसके बारे में लोग अधिक नहीं जानते ! 
यह गीत किशोर कुमार ने आशा भोसले के साथ 'फिल्म सुनहरा संसार' के लिए गाया था ! 
गौरतलब बात यह है कि यह किशोर कुमार का एक मात्र ऐसा गाना है, जिस के संगीत निर्देशक नौशाद हैं ! 
इससे पहले नौशाद ने किशोर कुमार को कभी नहीं गवाया था और यह गाना फिल्म में नायक नायिका फ़ोन पर गाते हैं ! 
फिल्म इस गीत के साथ रिलीज़ तो हुई, लेकिन न जाने क्या बात हुई कि इस गीत को फिल्म से निकाल दिया गया ... 
आप को इस गीत की विडियो नहीं मिलेगी ...  हाँ गीत ज़रूर सुन सकते हैं ... सुनिए :

1 comment:

  1. Isi film mein ek gana mukesh-lata ka duet hai, jo ek matra mukes-lata duet hai jismein Naushad ji ka sangeet hai.
    http://www.dailymotion.com/video/x19873g_mukesh-n-lata-mangeshkar-bheegi-bheegi-hawa-hai-sunehra-sansar_music

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है