Saturday, 28 September 2013

गायिका लता मंगेशकर - (गायकों का पहला / आखिरी गाना-4)

जन्म : 28 सितम्बर 1929 

Lata Mangeshkar : First / Last Song
संगीत प्रेमियों को लता जी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई.

आईये सुने उनका पहला गीत जिसे उन्होंने 13 साल की उम्र में 1942 में बनी मराठी फिल्म 'पहली मंगला गौड़' के लिए गाया था ! इसी फिल्म में उन्होंने हिरोईन की बहन का रोल भी किया था ! इस फिल्म को करने के बाद वे कोल्हापुर आयीं और उन्होंने मास्टर विनायक की कंपनी में 200 रूपये महीना की पगार पर नौकरी कर ली !
=======================================

लता जी का पहला हिंदी फिल्म के लिए रिकॉर्ड हुआ गीत [ठुमरी] था -
'पा लागूं, कर जोरी,श्याम मोसे न खेलो होरी' 
फिल्म- आप की सेवा में [1947] 
संगीतकार- दत्ता दवजेकर 
गीतकार- महिपाल
==========================================

हमारी शुभकामनाएँ हैं कि 
लता जी हमेशा हमारे बीच यूँ ही गाती-मुस्कुराती रहें !

हिंदी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया 
लता जी का आखिरी गाना आज की तारीख तक 
फिल्म 'सतरंगी पैराशूट' (2011) के लिए हैं, 

80 वर्ष की उम्र में सन 2011 में रिकॉर्ड हुआ उनका यह गीत सुनिये :
===========================================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है