[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 1]
आज हम आप को बताते हैं भगवान् श्री कृष्ण पर बनी उस विशेष टेलीफिल्म के बारे में जो थ्री डी एनिमेटेड फिल्म है ! इसे निर्माता आशीष सेठ ने होलीवुड के मशहूर अभिनेता, गायक और निर्देशक विन्सेंट एडवर्ड और स्क्रिप्ट लेखक जेफ्री स्कोट के साथ मिल कर बनाया है ! ज्ञात हो कि इस फिल्म को 9 अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं !
Little Krishna Animation Film Series
आज हम आप को बताते हैं भगवान् श्री कृष्ण पर बनी उस विशेष टेलीफिल्म के बारे में जो थ्री डी एनिमेटेड फिल्म है ! इसे निर्माता आशीष सेठ ने होलीवुड के मशहूर अभिनेता, गायक और निर्देशक विन्सेंट एडवर्ड और स्क्रिप्ट लेखक जेफ्री स्कोट के साथ मिल कर बनाया है ! ज्ञात हो कि इस फिल्म को 9 अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं !
11 मई 2009 को भारत और अमेरिका में रिलीज़ हुई यह टी वी फिल्म 13 एपिसोड में 'निकेलोडीओंन 'चैनल पर दिखाई गई थी, हर एपिसोड 22 मिनट का है ! इसे बनाने से पहले 7 साल शोध कार्य किया गया था ! इसे अंग्रेज़ी में बनाया गया और हिंदी में डबिंग की गई थी ! इस फिल्म को बनने वाली टीम का बेहद सराहनीय कार्य है !
यू ट्यूब पर इसके सभी एपिसोड उपलब्ध हैं :
1st Episode
=======================================
13th Episode
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है