Geeta Dutt : First / Last Song
गीता दत्त को 1946 में 'फिल्म- भक्त प्रहलाद' में एक कोरस में कुछ पंक्तियाँ गाने को मिलीं ! सचिन देव बर्मन ने उन्हें पहला ब्रेक 'फिल्म- मेरा भाई' में दिया ! उनका गाया पहला सोलो गीत -'मेरा सुन्दर सपना बीत गया' सुपर डुपर हिट हुआ और उन्हें रातों रात देश भर में पहचान मिल गयी !
Movie - Do Bhai
Singer- Geeta Dutt
Lyrics - Raja Mehdi Ali Khan
Music - Sachin Dev Burman
=============================================
गीता दत्त की मृत्यु 1972 में हुई ! इसी साल उन्होंने आखिरी गीत सुबीर सेन की 'फिल्म मिड नाईट' के लिए गाया था, जो रिलीज़ नहीं हुआ.
Song - Teri Yaad Men Sajan O Sajan
Film - Midnight (1972) Unreleased
Music - Subir Sen
Lyrics - Shaili Shalendra
Director - Raju.
===============================================
1971 में उनका रिकार्डेड और रिलीज़ हुआ गीत- 'फिल्म- अनुभव' का 'मेरी जान मुझे जान न कहो' उनका आखिरी गीत माना जाता है ! इस गीत के संगीत निर्देशक कन्नू रॉय का कहना था कि जिस वक़्त यह गीत रिकॉर्ड हुआ वे हस्पताल में थीं, काफी बीमार थीं, उनका इलाज चल रहा था !
Movie - Anubhav (1971)
Music - Kanu Roy
Cast - Sanjeev Kumar and Tanuja.
Movie Directed by Basu Bhattacharya
==============================================
'फिल्म मिड नाईट' के लिए ही उनका युगल गीत तलत महमूद के साथ रिकॉर्ड हुआ था जो 1983 में रिलीज़ हो सका था ! यह उनका आखिरी युगल गीत कहा जाता है !
'तुम सा मीत मिला ...'
===============================================
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है