Thursday, 12 September 2013

अभिनेत्री जूही चावला [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -7]

Actress Juhi Chawla As a Singer
 अभिनेत्री जूही चावला को गाने का शौक रहा है, इसलिए उन्होंने घर पर ही संगीत सीखना शुरू किया, पांच साल तक शास्त्रीय संगीत की तालीम ली ! उनका अपनी प्रायवेट अल्बम निकालने का भी विचार था ! पंजाबी फिल्म -सुखमनी -होप फॉर लाईफ' के लिए उन्होंने दो गाने रिकॉर्ड किये थे ! 

हिंदी फिल्म में उनका गाया एक गीत सुनिए जी 'फिल्म भूतनाथ' के लिए उन्होंने गाया था ! इसे उन्हीं पर फिल्माया गया था ! फिल्म में 'भूतनाथ' की भूमिका अमिताभ बच्चन ने की थी !

=====================================
उनका गाया पंजाबी फिल्म- सुखमनी -होप फॉर लाईफ गीत गुरदास मान के साथ यहाँ सुन सकते हैं-
=====================================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है