Thursday, 26 September 2013

फ़िल्म शोले में गब्बर का किरदार

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 12]
 
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सुपर हिट फिल्म शोले की लोकप्रियता में अमजद खान यानी गब्बर सिंह का बहुत बड़ा रोल रहा था ! लेकिन क्या आपको मालुम है की जब फिल्म शोले की स्टार कास्टिंग की गयी थी तब अमजद खान का कहीं नाम ही नहीं था ! सारे पात्रों का चयन हो चुका था और प्रेस शो में शोले फिल्म की एनाउंसमेंट कर दी गयी थी ! गब्बर सिंह की भूमिका डैनी डेन्जोंगपा करने वाले थे ! 

फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक अमजद खान फ़िल्म में शामिल हो गए ? 

दरअसल हुआ यूँ कि शोले की शूटिंग शुरू होने में कुछ देर थी और उधर डैनी को फिरोज खान की फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग के लिए अफगानिस्तान जाना था … वहां से फिरोज खान बराबर फोन कर रहे थे कि जल्दी आओ तुम्हारे कारण शूटिंग रुकी पड़ी है। डैनी धर्म संकट में पड़ गए …. उन्हें जाना पड़ा और इधर फ़िल्म शोले का सेट तैयार हो चुका था  !

बस !!!
स्क्रिप्ट राईटर सलीम-जावेद ने आनन-फानन में अमजद खान का चयन किया और बन गया इतिहास …. और गब्बर सिंह का किरदार अमर हो गया !

आप चित्र में देख सकते हैं कि फ़िल्म शोले के एनाउंसमेंट के समय 
धर्मेन्द्र और रमेश शिप्पी के बीच में डैनी खड़े हैं
=====================================================

3 comments:

  1. waaah
    bahut nayi aur dilchasp baat batayi, bahut khoob

    ReplyDelete
  2. gajab ki jankariyon ka khajana hai yahan
    ek se ek jankari
    very nice work

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है