Tuesday, 10 September 2013

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम : [Copied or Inspired Song - 1]


[Copied or Inspired by Other Song - 1]
-----------------------------------------------------------

1991 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'साजन' सुपर हिट हुयी थी, साथ ही इस फ़िल्म का एक गाना- 'बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम' भी जबर्दस्त हिट हुआ था ! इस गाने का मेल वर्जन 'एस.पी.बालासुब्रमण्यम' ने और फीमेल वर्जन 'अनुराधा पौडवाल' ने गाया था, जिसके संगीतकार थे - 'नदीम-श्रवण' ! दरअसल ये गाना पाकिस्तान की वर्ष 1978 की बेहद सफल फ़िल्म 'आबशार' से हूबहू कॉपी किया गया था ! इस गाने को एम अशरफ के संगीत निर्देशन में मेहदी हसन साहब ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं !

Original Song - 
बहुत खूबसूरत है मेरा सनम … 
Pakistani Film - Aabshaar (1978) 
Singer - Mehdi Hasan 
Music - M.Ashraf
Lyricist - Khawaja Parvez
Actor - Shahid
===========================================
Copied Song - 
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम ….
[Female Version]
Singer - Anuradha Paudwal
Music - Nadeem-Shravan
Movie - Saajan (1991)
===========================================
Copied Song - 
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम …. 
[Male Version]
Singer - S.P. Balasubramaniam
Music - Nadeem-Shravan
Movie - Saajan (1991)
==================================================
End
=================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है