Actress Mala Sinha As a singer
फिल्म अभिनेत्री माला सिन्हा ने अपना फ़िल्मी कैरियर बंगाली फिल्मो से किया था ! 1952 में रोशनारा फिल्म में बतौर अभिनेत्री काम शुरू किया ! माला सिन्हा आल इंडिया रेडिओ में वे एक अच्छे स्तर की गायिका थी, लेकिन उन्हें उनकी फिल्मों के लिए भी प्लेबैक का मौका नहीं मिला ! सिवाय इस एक फिल्म के--जिसका नाम है--- ललकार (1974), जिसमें उन्होंने मनहर के साथ एक गाना गाया था, जो उन पर और राजेंद्र कुमार पर फिल्माया गया है :
गीत- मेरे महबूब मेरी बात तुम्हें क्या मालूम ...
नेपाली भाषा में माला सिन्हा का गाया एक फ़िल्मी गीत 'कोनई दिना पहाड़ ' सुनिये-
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है