Saturday 4 January 2014

अभिनेता गोविंदा : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 23]

[नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 23]
-------------------------------------------------------
Actor Govinda As a Singer
----------------------------------------------------------------------------------
अभिनेता गोविन्दा की माँ निर्मला देवी भारत की प्रमुख शास्त्रीय गायिकाओं में से एक हैं। निर्मला देवा का विवाह उस समय (1940) के प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार अरुण आहूजा से हुआ था। उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली', 'बावर्ची' और 'शमा परवाना' आदि सहित 25 फ़िल्मों के लिए गीत गाये। उन्होंने वर्ष 1942 में फ़िल्म 'सवेरा' में अभिनय भी किया था। वे शास्त्रीय संगीत की ख़्याल, ठुमरी और कजरी आदि शैली को बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ गाती हैं। दिलचस्प तथ्य है कि गोविंदा ने भी बचपन में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा हासिल की थी !

सभी तरह की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके लोकप्रिय अभिनेता गोविंदा ने कुछ गाने भी गाये हैं ! 1994 में प्रदर्शित फ़िल्म 'दुलारा' में उन्होंने निखिल-विनय के संगीत निर्देशन में एक गाना गाया था ! अभी 2013 में रिलीज फ़िल्म 'दीवाना मैं दीवाना' में गोविंदा ने बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में भी एक गाना गाया था ! आईये ये दोनों गाने सुनते हैं :
- Song -
अरे एक है अनार यहाँ, कितने बीमार यहाँ
ये दिल में किस-किस को दूँ 
Ek Hai Anaar Yahan, Kitne Beemar Yahan
Ye Dil Main Kis Kis Ko Dun 
Singer : Govinda, Alka Yagnik
Film : Dulaara (1994)
Music : Nikhil - Vinay
Lyricist : Rani Malik
===================================================
- Song -
हमने एक रुपैया देके उसको झांका था झरोखे से
उसने देख के हमको खोला था दरवाजा भरोसे से 

Hamne Ek Rupaiya Dekar Jhanka Tha Jharokhe Se
Usne Dekh Ke Hamko Khola Tha Darwaza Bharose Se 
Film : Deewana Main Deewana (2013)
Singers : Govinda, Bappi Lahiri, ila Arun
Music : Bappi Lahiri 
 

Lyricist : K.C.Bokadia  
 

===================================================
Album Name : Gori Tere Naina
Song : Gori Tere Naina
Singer : Govinda 
Lyrics : Govinda
Star Cast : Govinda, Puja Banerjee
Video Director : Rakesh Patel
=====================================================
- Song - 
पीली शर्ट वाली लड़की, नीली शर्ट वाली लड़की
आ जा ना, भेल पूरी खाएं मिल के थियेटर में जाएँ
 Peeli Shart Wali Ladaki, Neeli Shart Wali Ladki Aa Ja Na
==================================================
End 
====================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है