Sunday, 13 October 2013

यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना : [Copied or Inspired Song - 9]

Copied or Inspired by Other Song [9] 
---------------------------------------------------------- 

[Original Song]
------------------------------------------------
'वे मैं चोरी चोरी तेरे नाल  'इस गीत को पाकिस्तान की गायिका रेशमा जी ने 1965 में गाया था ! उनके कई स्टेज कार्यक्रमों में भी उनसे यह गाना सुना जाता है ! उनके गाये इस गीत  की क्लिप नेट पर हैं, लेकिन जो 60 के दशक में गाया हुआ गीत है, वह इस लिंक पर मिला है !

Song - Wey mein chori chori tere naal la layyan akhan wey
Pakistani Singer- Reshma
ALBUM : LOK VIRSA RESHMA (VOL.1)


==============================================

[Copied / Inspired Song]
-------------------------------------------------------------------
रेशमा जी के गाये इस पंजाबी लोकगीत को सुनने के बाद अब सुनिये यह गीत जो भारतीय हिंदी फिल्म 'लेकिन' का है ! जो बहुत ही सुपर डुपर हिट गाना अब भी है ! इसे लता जी ने हृदयनाथ मंगेशकर के संगीत निर्देशन में गाया है ! आप भी सुनिये और बताईए कि हिंदी गाना 'यारा सिली सिली' की धुन रेशमा जी के गाये लोक गीत की धुन से प्रेरित है या उसकी नक़ल है ?

गीत - यारा सीली सीली  बिरहा की रात का जलना
Song - Yara Sili SIli Birha kii Ratt ka Jalna
Singer - Lata Mangeshakr
Movie - Lekin (1991)
Music Director - Hridyanath Mangeshkar
Lyrics - Gulzar
====================================================
End
=====================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है