Thursday, 10 October 2013

पहली हिंदी फिल्म जो तमिल में डब हुई-

अनोखी और दिलचस्प जानकारी-14

First Hindi Film Which Was Dubbed In Tamil
आजकल फिल्मों की डबिंग इस भाषा  से उस भाषा में होना नई बात नहीं है लेकिन अगर हम पुराने दिनों की बात करें जब तकनीक का इतना विकास नहीं हुआ था तब यह बात सामान्य बात नहीं थी ! 1952 में बनी 'आन' फिल्म एक ऐसी फिल्म थी जिसकी लोकप्रियता ने उसे तमिल ,फ्रेंच ,अंग्रेज़ी और जापानी भाषा में डब करवाया .तमिल में डब हुई वह पहली हिंदी फिल्म थी !

रफ़ी साहब तमिल में गाने डब नहीं करना चाहते थे तो उनकी जगह महबूब खान ने उन्हीं के सहायक निर्देशक एस.एम् सिरकर से गाने गवाए ! लता और शमशाद और लता  ने अपने हिंदी गीत तमिल में गाये परंतु अच्छा फीडबेक न मिलने के कारण उनके गानों को दूसरी तमिल गायिका एस.एम् राजेस्वरी और एस.राजलक्ष्मी की आवाज़ में गवाकर फिल्म में इस्तमाल किया गया !  

ज्ञात हो कि महबूब खान की इस मास्टरपीस के लिए उनकी पहली पसंद नर्गिस  थीं लेकिन नर्गिस  के पास डेट्स की समस्या थी जिसके कारण नादिरा को लिया गया और शेष इतिहास बन गया!
Main Raani hun Raja ji
Movies : Aan (1953)
Singer : Shamshad Begum
Lyricist : Shakeel Badayuni
Music : Naushad
===============================================

इसी हिंदी गाने को तमिल में शमशाद बेगम की आवाज़ में सुनिये,जिसे तमिल के सही उच्चारण न होने के कारण पसंद नहीं किया गया और फिल्म  में नहीं रखा गया-
Song - Naan Raaniye Raajaavin ...
 Music : Naushad
Lyricist : Kambadasana
Singer : Shamshad Begum
===============================================

अब सुनिये यही  गीत जिसे 12 वर्षीय राजलक्ष्मी से गवाया गया और फिल्म के तमिल संस्करण में रखा गया.
Director : Mehboob Khan
MUSIC:Nuashad
LYRICIST: Kambaasan
SINGER: Sumangalam Rajlakshami
===============================================

2 comments:

  1. बहुत बढ़िया फ़िल्मी जानकारी !

    ReplyDelete
  2. Gayak Mukesh Ke Geet Tamil Bhasha Mein



    Chhoti si ye zindagani re (AAH-MUKESH)-Hindi

    https://www.youtube.com/watch?v=GqD7erHP6qk
    MINNAL POL AAGUM INTHA VAAZHKAIYE RARE SONG OF AM RAJA

    https://www.youtube.com/watch?v=jDIpi_Yb90g

    Kabhi-kabhi mere dil mein khayal aata hai in Tamill Language but in funny mood

    https://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=SzxVaAj7Y_Y

    Movie - Avar Enake Sondham, Music - Ilayaraja
    Singer - T.M.Soundararajan, Actors - V.K.Ramasamy, Jaisankar, Srividya
    Screenplay and Dialogue - Panju Arunachalam, Direction - Pattu

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है