Friday, 11 October 2013

'कतिया करूँ सारी राती कतिया करूँ '

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 15]

Song - Katiya Karun Saari Raati Katiya Karun
 
'कतिया करूँ सारी राती कतिया करूँ ...'  प्रेम और समर्पण के ये भाव एक प्रेमिका अपने प्रेमी को गा कर कह रही है कि रात रात भर अपने मन के चरखे पर तेरे प्रेम के धागे कातती रहूँ ! पंजाब के ग्रामीण अंचल से निकले इस  गीत ने कई संगीतकारों को बहुत आकर्षित किया है ! साल 1963 की फिल्म 'पिंड दी कुड़ी' में इस पंजाबी गीत को शमशाद बेगम ने गाया था :
Singer - Shamshad Begum 
Actress - Nishi
Film - Pind Di Kurhi (1963)


और 50 साल बाद ए.आर.रहमान के संगीत निर्देशन में फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए इसे हर्षदीप कौर ने गाया ! दोनों ही गीत अपने अपने समय में हिट रहे ! इन दोनों संस्करणों के बोलों में थोडा फर्क ज़रुर है और संगीत में भी लेकिन यही तो ख़ास बात होती है मिटटी की सौंधी  खुशबू लिए इन लोक गीतों की कि सालों बाद भी किसी भी रंग में रंग दो, ये महकते रहते हैं :
Listen Same folk song Here in new composition-
Singer - Harshdeep Kaur
Actress - Nargees Fakhri
Film - RockStar (2011)
Music - A R Rahman

============================================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है