Sunday, 13 October 2013

महेंद्र-रफ़ी का युगल गीत : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -7

Only Duet of Rafi and Mahendra Kapoor
--------------------------------------------------------------------

महेद्र कपूर जो रफी साहब को हमेशा अपना गुरु मानते रहे थे ! उनके साथ रफ़ी साहब का एक ही दोगाना फिल्म आदमी के लिए रिकॉर्ड हुआ था ! रफ़ी साहब और उनकी आवाज़ काफी मिलती जुलती थी जिसे उनके युगल गीत ना गाने का एक  कारण बताया जाता था, लेकिन फिर भी एक गीत ऐसा बन ही गया जिस में इन दोनों गायकों को साथ गवाया !

फिल्म आदमी का गीत 'कैसी  हसीन रात' को तलत महमूद और रफ़ी साहब के साथ रिकॉर्ड किया गया था, परन्तु मनोज कुमार ने तलत जी की आवाज़ खुद पर सूट न करने की वजह बता कर महेंद्र जी की आवाज़ में रिकॉर्ड करवाए जाने की विनती की ! महेंद्र जी ने तलत जी से अनुमति ली और उस के बाद ही अपने मानस गुरू रफी के साथ इस गीत को गाया !

यह गीत अपने आप में एक इतिहास बना गया क्योंकि यह  इन दोनों महान गायकों का एक मात्र युगल गाना है,  इसी लिए हमने इसे दुर्लभ गीत की श्रेणी में रखा है -

तलत और रफ़ी का वर्शन आप यहाँ सुन सकते हैं -  
http://www.raaga.com/play/?id=102725

हम आप को यहाँ सुनवा रहे हैं - महेंद्र-रफ़ी का यह गीत :
Song - Kaisee haseen raat hai
Movie - Aadmi (1968)
Singer(s) - Mohammad Rafi, Mahendra Kapoor
Music - Naushad
Lyricist - Shakeel Badayuni
===================================================
**********************************************************************************

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है