Hindi Song : Written By Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी जी का लिखा एक गीत सुनेंगे ?
जी हाँ आप ने बिलकुल सही पढ़ा, आज जो गीत हम आप को सुनाने जा रहे हैं, उसके गीतकार महात्मा गांधी जी ही हैं ! सर्वविदित है कि गांधी जी फिल्मों की चमक -दमक से दूर थे उन्हें फिल्में पसंद ही नहीं थीं ! गांधी जी ने अपने जीवन काल में सिर्फ एक ही फ़िल्म - राम राज्य (1943) देखी थी !
यह गीत 1969 में रिकॉर्ड हुआ था ! महाराष्ट्र सरकार ने गांधी जी की जयंती पर रिलीज़ किया था ! इस गीत को मन्ना डे ने वसंत देसाई के संगीत निर्देशन में गाया है ! क्या यह कोई भजन है ? नहीं...यह न भजन है न गीत ...यह जो गीत के रूप में आप सुनेंगे, वह गांधी जी के लिखे एक पत्र का मैटर है ! यह पत्र उन्होंने मणिबेन पटेल के सवालों के उत्तर में लिखा था ! मणिबेन पटेल सरदार पटेल की बेटी थीं ! मणिबेन ने गांधी जी से ईश्वर के बारे में प्रश्न किये थे कि वह कहाँ रहता है ? कैसा दिखता है? क्या मुझे मिल सकता है ? आदि …आदि !!
यह पत्र मधुकर राव चौधरी जी को मिला था वे उस समय Gandhi Centenary Committee के अध्यक्ष थे ! संगीतकार वसंत देसाई महराष्ट्र सर्कार के सांस्कृतिक विभाग से जुड़े थे जिनसे चौधरी जी ने निवेदन किया कि इस पत्र के मेटर को संगीत दे कर गीत बनायें, और गीत बना भी .. गाना रिकॉर्ड हुआ ! सरकार ने इस रिकॉर्ड की कई कापियां बनवाईं, लेकिन गोदामों में पड़ी रहीं, जहाँ से वे मुबई के चोर बाज़ार में पहुँचीं और वहां से रिकॉर्ड जमा करने के शौक़ीन लोगों ने अपने पास संभाल कर रख लिया !
[यह जानकरी डॉ.सुरेश चान्द्वंकर जी द्वारा अक्टूबर 2008 में दिए कथन से ली गयी है]
आईये सुने यह गीत मन्ना डे के स्वर में --
हे नम्रता के सम्राट [1969]
------------------------------------------------------
हे नम्रता के सम्राट
दीन भंगी की हीन कुटिया के निवासी
हमें वरदान दे कि सेवक और मित्र के नाते
जिस जनता की हम सेवा करना चाहते हैं
उससे कभी अलग न पड़ जायें।
हमें त्याग, भक्ति और नम्रता की मूर्ति बना
ताकि देश को हम ज़्यादा समझें
और ज़्यादा चाहें।
===============================================
इसी गीत को एक बार फिर नए संगीत में तैयार किया गया,
यह भी सुनिये -
हे नम्रता के सागर - [2008]
Crossfire Films video directed by George Mangalath Thomas
Written by Mahatma Gandhi
Music Composed By Ilayaraja
Sung By Bhimsen Joshi and Pandit Ajoy Chakravarty
Recited by Amitabh Bachchan
============================================
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है