Singer Varsha Bhosle
वर्षा भोसले भारतीय सिनेमा की जानी-मानी गायिका आशा भोसले की बेटी थीं, जिन्होंने मानसिक अवसाद के चलते 8 अक्टूबर 2012 को सुसाईड करके अपना जीवन ख़त्म कर लिया था। एक गायिका के तौर पर वर्षा भोसले ने कुछ हिन्दी फ़िल्मों तथा भोजपुरी व मराठी फ़िल्मों में गीत गाए। उनकी गायकी की तुलना उनकी माँ के गाये गीतों से होने के कारण वो अपेक्षाओं का बोझ न उठा सकीं, नतीजतन वर्षा ने परेशान होकर गायन से ही दूरी बना ली थी !
यहाँ हम आपको वर्षा भोसले जी के गाये कुछ गाने सुनवा रहे हैं :
गाना : ये गाँव प्यारा-प्यारा, ये लवली-लवली गाँव
Singer - Varsha Bhosle
Film - Jadu Tona (1977)
Music - Uttam Singh
================================================
किशोर कुमार के साथ गाना :
'हँस तू हरदम, ख़ुशियाँ या ग़म, किसी से डरना नहीं'
Film - Lootmaar (1980)
Music - Rajesh Roshan
================================================
अमित कुमार के साथ गाना :
'दिल का लाया हूँ नजराना तेरे लिए'
Film - Aakhiri Insaaf (1980)
Music - Rajesh Roshan
================================================
आशा भोसले के साथ गाना :
घिर आई काली घटा मतवारी
सावन की आई बहार रे
Film - Junoon (1978)
Music - Vanraj Bhatiya
Lyricist - Yogesh Praveen
================================================
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है